रोहित-कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ की एक जैसी गलती, भड़के सुनील गावस्कर ने जमकर लताड़ा
Sunil Gavaskar on Rohit Sharma Virat Kohli: यूएई में खेले जा रहे एशिया कप 2022 में रविवार को भारत-पाकिस्तान की टीमें भिड़ी जो कि पूर्व कप्तान विराट कोहली का 100वां अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच भी रहा. जहां पर विराट कोहली के लिये यह मैच नर्वस भरी पारी वाला रहा तो वहीं पर हार्दिक पांड्या ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम को 5 विकेट से जीत दिला दी.
Sunil Gavaskar on Rohit Sharma Virat Kohli: यूएई में खेले जा रहे एशिया कप 2022 में रविवार को भारत-पाकिस्तान की टीमें भिड़ी जो कि पूर्व कप्तान विराट कोहली का 100वां अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच भी रहा. जहां पर विराट कोहली के लिये यह मैच नर्वस भरी पारी वाला रहा तो वहीं पर हार्दिक पांड्या ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम को 5 विकेट से जीत दिला दी. हार्दिक पांड्या ने पहले गेंदबाजी के दौरान सिर्फ 25 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किये तो वहीं पर बल्ले से भी 17 गेंदों में नाबाद 33 रनों की पारी खेली.
हार्दिक पांड्या के इस ऑलराउंड प्रदर्शन के चलते पाकिस्तान की टीम 148 रन का ही स्कोर खड़ा कर सकी और बाद में भारतीय टीम ने दो गेंद पहले ही लक्ष्य को हासिल कर लिया. हार्दिक पांड्या ने मोहम्मद नवाज के आखिरी ओवर में छक्का लगाकर जिताने से पहले हैरिस राउफ के 19वें ओवर में 3 चौके लगाकर मैच को अपनी गिरफ्त में लिया था.
इसे भी पढ़ें- IND vs PAK: भारत के खिलाफ कहां फिसली पाकिस्तान, भुवनेश्वर ने विश्वकप को लेकर किया बड़ा ऐलान
रोहित-कोहली ने संभाली थी भारतीय पारी
पहले ही ओवर में विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम को पूर्व कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा की बल्लेबाजी ने सहारा दिया और दूसरे विकेट के लिये 49 रनों की साझेदारी की. विराट कोहली ने इस दौरान 34 गेंदों का सामना कर 35 रनों की पारी खेली तो वहीं पर रोहित शर्मा ने 18 गेंदों में 12 रन बनाये. दोनों ही खिलाड़ी एक अच्छी साझेदारी करते नजर आ रहे थे कि तभी मोहम्मद नवाज ने दो लगातार गेंदों में इन दोनों खिलाड़ियों को वापस पवेलियन भेज दिया, जिसके चलते भारतीय टीम मुश्किल में पड़ गई.
इसे भी पढ़ें- 3 भारतीय खिलाड़ी जिनका हार्दिक की वापसी से कट गया है पत्ता, T20 विश्वकप की रेस से पूरी तरह हुए बाहर
एक जैसा शॉट खेलकर दोनों हुए आउट
हैरानी की बात यह रही की दोनों ही खिलाड़ी मोहम्मद नवाज की गेंद पर एक जैसा ही शॉट लगाते हुए वापस पवेलियन लौटे, जिसके बाद भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने इन प्लेयर्स के शॉट सेलेक्शन पर सवाल खड़े किये हैं. गावस्कर ने दोनों बैटर्स को जमकर लताड़ा और कहा कि मैच जिस स्थिति में था वहां पर उस तरह के बड़े शॉट लगाने की कोई जरूरत नहीं थी.
इंडिया टुडे से बात करते हुए गावस्कर ने कहा,'राहुल ने सिर्फ एक गेंद का ही सामना किया तो आप उसके आधार पर उन्हें जज नहीं कर सकते. रोहित और कोहली के पास मौका था कि वो कुछ देर और खेलकर बल्ले से रन बना सकते थे. इससे पहले जब लोग कोहली के फॉर्म को लेकर बात कर रहे थे मैं एक ही चीज कह रहा था कि उन्हें बस भाग्य की जरूरत है. आज जब उन्हें भाग्य का साथ मिला और उनके कैच छूटे, बहुत सारे अंदरूनी किनारे स्टंप के पास से निकल गये तो उनका भाग्य लौटा था. लेकिन वो इस मौके का फायदा नहीं उठा सके और बेहद खराब शॉट खेलकर आउट हो गये.'
इसे भी पढ़ें- 3 खिलाड़ी जिन्होंने एशिया कप में बढ़ाई रोहित शर्मा की टेंशन, नहीं सुधारा तो मिलेगी हार
मौके को भुनाने में नाकाम रहे कोहली
सुनील गावस्कर ने आगे बात करते हुए कहा कि विराट कोहली को जिस तरह की शुरुआत मिली थी उसे देखते हुए उन्हें कम से कम 60 से 70 रनों की पारी खेलनी चाहिये थी. वो रोहित के आउट होने के तुरंत बाद वापस पवेलियन लौटे. दोनों ही बैटर्स एक जैसे शॉट खेलकर आउट हुए जिन्हें वो जल्दी भूलना चाहेंगे. उस समय उन शॉट की दरकार नहीं थी क्योंकि उस वक्त 19-20 का रिक्वॉयर्ड रन रेट नहीं था जो आप छक्के लगाने की कोशिश करते नजर आये.
उन्होंने कहा,'उनसे दरकार थी कि वो अभी खेलते रहते और जब 70-80 रन के आस-पास होते तब बड़े शॉट के लिये जा सकते थे. उन्हें इस मैच से सीखने की जरूरत है.'
इसे भी पढ़ें- Asia Cup 2022: इतिहास रचने की दहलीज पर हैं रोहित शर्मा, इस खास मामले में हासिल करेंगे दूसरा स्थान
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.