जोहान्सबर्ग: पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमां रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इतिहास रचने से चूक गए. फखर जमां 155 गेंद में 193 रन की पारी खेलकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 18 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के भी जड़े. लेकिन वो इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराने से महज 7 रन के अंतर से चूक गए. नहीं तो उनके नाम लक्ष्य का पीछा करते हुए वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज हो जाता.
मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में क्विंटन डिकॉक(80), टेम्बा बवूमा 92(102) और डेविड मिलर 50(27) की धमाकेदार पारियों की बदौलत 6 विकेट खोकर 341 रन का स्कोर खड़ा किया.
ऐसे में जीत के लिए 342 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत खराब रही. इमाम उल हक दूसरे ओवर में पवेलियन लौट गए. देखते देखते पाकिस्तान ने 15 ओवर में 85 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन ओपनर फखर जमां एक छोर डटकर संभाले रहे.
Deception QDK Level.
But is it within the laws of spirit of the game @ICC ? #fakharzaman
— Anand Datla (@SportaSmile) April 4, 2021
दूसरे छोर से विकेटों के गिरने का सिलसिला चलता रहा लेकिन फखर का बल्ला नहीं थमा. फखर ने 70 गेंद में अपना अर्धशतक और 107 गेंद में 11 चौके और 3 छक्के की मदद से शतक पूरा किया. इसके बाद पाकिस्तान ने 42.2 ओवर में 7 विकेट खोकर 250 रन के आंकड़े को भी पार कर लिया था.
ऐसे में फखर ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 128 गेंद में 150 रन के आंकड़े को पार कर लिया और तेजी से अपने दूसरे दोहरे शतक और जीत की ओर बढ़ने लगे. पाकिस्तान ने 47.4 ओवर में 300 रन भी पूरे कर लिए थे. अंतिम 12 गेंद में पाकिस्तान को जीत के लिए 38 रन बनाने थे. ऐसे में एक ऐसा वाकया हुआ जिसे फखर अपने जीवन में कभी नहीं भुला पाएंगे.
डिकॉक ने बनाया उल्लू
आखिरी ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 31 रन बनाने थे और दोहरा शतक पूरा करने के लिए फखर को 7 रन की दरकार थी. ऐसे में नगिडी की गेंद पर फखर ने लॉन्ग ऑफ की दिशा में शॉट खेला वहां एडन मार्करम मुस्तैद थे. ऐसे में दूसरा रन लेने की कोशिश कर रहे फखर ने क्विंटन डिकॉक के दूसरे छोर पर थ्रो फेंकने के इशारे पर फंस गए.
फखर ने इसे भांपने के बाद पलटकर देखा तो गेंद उनकी ही छोर पर आ गई और सीधे स्टंप पर जा लगी. इसके साथ ही उनका लक्ष्य का पीछा करते हुए दोहरा शतक जड़ने का सपना अधूरा रह गया. अगर वो ऐसा कर लेते तो वनडे मैच की दूसरी पारी में दोहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाते.
ये भी पढ़ें- IPL 2021: इन खिलाड़ियों ने दो कौड़ी में ठुकराया धोनी की टीम से खेलने का प्रस्ताव
बनाया दूसरी पारी में सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड
फखर जमां वनडे मैच की दूसरी पारी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन के नाम दर्ज था. वॉटसन ने मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ साल 2011 में नाबाद 185* रन की पारी खेली थी.
दूसरी पारी में सबसे बड़े स्कोर
193 फखर जमां बनाम दक्षिण अफ्रीका जोहान्सबर्ग 2021
185* शेन वॉटसन बनाम बांग्लादेश मीरपुर 2011
183* एमएस धोनी बनाम श्रीलंका जयपुर 2005
183 विराट कोहली बनाम पाकिस्तान मीरपुर 2012
सीरीज हुई 1-1 से बराबर
पाकिस्तान की टीम अंत में 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 324 रन बना सकी और 17 रन के अंतर से मैच गंवा दिया. इसके साथ ही तीन मैच की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई. तीसरा और निर्णायक मुकाबला 7 अप्रैल को खेले जाएगा. सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान ने बाबर आजम के शतक की बदौलत जीत हासिल की थी.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.