नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज खेल रही पाकिस्तान की टीम को राहत भरी खबर मिली है. वर्ल्डकप से पहले कई खिलाड़ियों की चोटों से जूझ रही पाक टीम के सामने कई समस्याएं हैं. एक तरफ शाहीन अफरीदी चोट से जूझ रहे हैं तो वहीं युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह भी बीमार पड़ गए.
हालांकि तेज गेंदबाज नसीम शाह कोविड-19 से जुड़े दो दिनों के पृथकवास को पूरा करने के बाद अगले सप्ताह न्यूजीलैंड के दौरे पर टीम के साथ यात्रा करेंगे.
न्यूजीलैंड दौरे पर जाएंगे नसीम शाह
कोरोना वायरस जांच में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद शाह इंग्लैंड के खिलाफ सात मैचों की घरेलू टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के आखिरी दो मैचों की टीम से बाहर हो गये. निमोनिया से पीड़ित होने के बाद उन्होंने अस्पताल में दो रातें बिताई थी. इस तेज गेंदबाज ने एक ट्वीट कर बताया कि वह ‘बेहतर महसूस कर रहे और बीमारी से उबर रहे हैं.’
घर पर आइसोलेशन में रहेंगे नसीम शाह
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा कि शाह घर पर पृथकवास के दौरान कोविड-19 के सभी प्रोटोकॉल का पालन करेंगे और क्रिकेट बोर्ड की चिकित्सा समिति की निगरानी में रहेंगे. पाकिस्तान की टीम सोमवार तड़के न्यूजीलैंड के लिए रवाना होगी. टीम को इस दौरे पर त्रिकोणीय टी20 श्रृंखला में भाग लेना है जिसमें न्यूजीलैंड के अलावा बांग्लादेश भी शामिल है.
पाकिस्तान की टीम यहीं से टी20 विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी. शाह को सीने में दर्द और बुखार की शिकायत के बाद मंगलवार देर रात लाहौर के अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था. पाकिस्तान की टीम श्रृंखला में अभी 3-2 से आगे है. इसके बाकी बचे दोनों मैच लाहौर में शुक्रवार और रविवार को खेले जायेंगे.
ये भी पढ़ें- T20 टीम में अजिंक्य रहाणे को बोर्ड ने सौंपी कप्तानी, शार्दुल और पृथ्वी को भी मिला मौका
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.