भारत के खिलाफ इतिहास रचने वाले इस पाकिस्तानी को ICC ने दी बड़ी खुशखबरी

रिजवान ने बीते टी20 वर्ल्डकप में पाकिस्तान की ओर से सर्वाधिक रन बनाए थे.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 23, 2022, 05:52 PM IST
  • रिजवान ने पाकिस्तान को जिताए कई मैच
  • अगले साल फिर होगा टी20 वर्ल्डकप
भारत के खिलाफ इतिहास रचने वाले इस पाकिस्तानी को ICC ने दी बड़ी खुशखबरी

नई दिल्ली: पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को 2021 में शानदार प्रदर्शन के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष और महिला टी20 क्रिकेटर चुना गया.

उन्होंने पिछले साल टी 20 में शानदार प्रदर्शन किया था और अपनी बल्लेबाजी से पूरी दुनिया में नाम कमाया. रिजवान ने बीते टी20 वर्ल्डकप में पाकिस्तान की ओर से सर्वाधिक रन बनाए थे. 

रिजवान ने पाकिस्तान को जिताए कई मैच

पाकिस्तान के इस सलामी बल्लेबाज ने 2021 में खेल के सबसे छोटे प्रारूप में शानदार प्रदर्शन किया जबकि ब्युमोंट महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में साल में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में तीसरे स्थान पर रहीं.

 रिजवान ने सिर्फ 29 मैच में 73.66 की औसत और 134.89 के स्ट्राइक रेट के साथ 1,326 रन बनाए. बल्ले से शानदार प्रदर्शन के अलावा रिजवान ने विकेट के पीछे भी प्रभावित किया और उन्होंने पाकिस्तान को टी20 विश्व कप 2021 के सेमीफाइनल में जगह दिलाने में अहम भूमिका निभाई. 

रिजवान टूर्नामेंट के तीसरे शीर्ष स्कोरर रहे थे. उन्होंने 2021 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लाहौर में अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक भी जड़ा और कराची में वेस्टइंडीज के खिलाफ साल के अंतिम टी20 मुकाबले में 87 रन की पारी खेली.

अगले साल फिर होगा टी20 वर्ल्डकप

अगले साल एक और टी20 विश्व कप होना है और ऐसे में पाकिस्तान को उम्मीद होगी कि रिजवान इस प्रदर्शन को जारी रखेंगे. रिजवान ने टी20 विश्व कप के पहले मुकाबले में भारत के खिलाफ 55 गेंद में नाबाद 79 रन भी बनाए थे जिससे पाकिस्तान ने इस चिर प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ इस वैश्विक टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की थी.

इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर को भी मिला अवार्ड

इस बीच इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर ब्युमोंट 2021 में अपनी टीम की ओर से टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में शीर्ष स्कोरर रहीं. न्यूजीलैंड के खिलाफ उसकी सरजमीं पर कम स्कोर वाली श्रृंखला में ब्युमोंट शीर्ष स्कोरर रहीं और उन्हें तीन मैचों में 102 रन बनाने के लिए श्रृंखला की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया.

ये भी पढ़ें- विराट कोहली बनाम BCCI विवाद में इस पाकिस्तानी ने अनुष्का शर्मा को भी घसीटा, जानिए क्या की टिप्पणी

उन्होंने भारत के खिलाफ अर्धशतक जड़ा लेकिन निचले क्रम के ध्वस्त होने के कारण टीम को इस मुकाबले में हार झेलनी पड़ी. ब्युमोंट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी सरजमीं पर भी शानदार प्रदर्शन किया.

वह श्रृंखला में 113 रन के साथ शीर्ष स्कोरर रहीं. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में 97 रन बनाए जिससे इंग्लैंड ने 2021 में टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों का अपना शीर्ष स्कोर खड़ा किया.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

 

ट्रेंडिंग न्यूज़