नई दिल्लीः Ind vs Aus 1st ODI Probable Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को मोहाली में दोपहर 1.30 बजे से वनडे मैच होना है. अगले महीने शुरू हो रहे विश्व कप से ठीक पहले 'ड्रेस रिहर्सल' मानी जा रही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में श्रेयस अय्यर को अपनी मैच फिटनेस साबित करनी होगी जबकि सूर्यकुमार यादव को एक दिवसीय क्रिकेट में अपना रिकॉर्ड दुरुस्त करना होगा. भारतीय बल्लेबाजी के स्तंभ कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा स्पिनर कुलदीप यादव और हरफनमौला हार्दिक पंड्या पहले दो मैच नहीं खेलेंगे. ऐसे में कोच राहुल द्रविड़ के पास बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का सुनहरा मौका है.
अय्यर की फिटनेस पर उठ रहे सवाल
सूर्यकुमार और श्रेयस अपनी-अपनी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं ताकि अपने करियर के सबसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट का हिस्सा बन सकें. 28 वर्ष अय्यर ने पिछले छह महीने में ज्यादा क्रिकेट नहीं खेली है. स्ट्रेट फ्रेक्चर की सर्जरी कराने के बाद लौटे अय्यर एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले कमर में जकड़न के कारण फिर बाहर हो गए जिससे उनकी फिटनेस पर सवाल उठ रहे हैं.
चयन समिति के अध्यक्ष अजित अगरकर ने कहा है कि अय्यर तीनों मैच खेल सकते हैं लेकिन यह देखना होगा कि अगले पांच दिन में तीन मैचों के दौरान क्या वह पूरे 100 ओवर खेल पायेंगे. भारत को विश्व कप में बीच के ओवरो में स्पिनरों को खेलने के लिये अय्यर की जरूरत है.
सूर्या को वनडे में खुद को साबित करना होगा
सूर्यकुमार टी20 में नंबर एक बल्लेबाज भले ही हों लेकिन वनडे में उस फॉर्म को दोहरा नहीं सके हैं. अब तक 27 वनडे खेलने वाले सूर्या का औसत 25 है जो उनकी काबिलियत की बानगी नहीं देता. उन्हें विश्व कप के लिए प्रारंभिक टीम में रखा गया है और अब उन्हें चयनकर्ताओं के भरोसे पर खरा उतरना होगा. स्पिनर अक्षर पटेल के चोटिल होने से 37 वर्ष के रविचंद्रन अश्विन के लिए दरवाजा खुला है. अक्षर समय रहते ठीक नहीं होते तो अश्विन अपने करियर का तीसरा और आखिरी विश्व कप खेल सकते हैं.
दो सप्ताह पहले ही टीम प्रबंधन उनके बारे में सोच भी नहीं रहा था लेकिन अब टीम में जगह बनाने के लिए उनके और वॉशिंगटन सुंदर के बीच मुकाबला है.
अश्विन और वॉर्नर की जंग होगी रोचक
सूत्रों की मानें तो आगामी तीन मैचों में अच्छा नहीं खेलने पर भी अश्विन को सुंदर पर तरजीह मिल सकती है. डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ से अश्विन की जंग रोचक हो सकती है. कुलदीप यादव और पांड्या की गैर मौजूदगी में अश्विन और सुंदर दोनों के पास अपनी उपयोगिता साबित करने का मौका होगा. वैसे अगर अक्षर फिट हो जाते हैं तो टीम प्रबंधन उन्हें ही चुनेगा.
ईशान और गिल कर सकते हैं ओपनिंग
रोहित के नहीं खेलने पर ईशान किशन और शुभमन गिल पारी की शुरूआत कर सकते हैं. अय्यर को कोहली की जगह उतारा जाएगा. एशियाई खेलों में भाग ले रही भारतीय टीम के कप्तान रूतुराज गायकवाड़ को कवर के तौर पर रखा गया है और दूसरे मैच के बाद वह हांगझोउ रवाना हो जाएंगे. भारत ने अपने किसी भी तेज गेंदबाज को आराम नहीं दिया है लेकिन जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को तीन में से एक मैच में आराम दिया जा सकता है.
विश्व कप में भी होना है भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच
दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका से हाल ही में 2-3 से सीरीज हारने के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम बेहतरीन प्रतिद्वंद्वी है. उसने भारत में मार्च में पिछली वनडे सीरीज जीती थी. विश्व कप में दोनों टीमों का सामना आठ अक्टूबर को होना है. ट्रेविस हेड की चोट से मार्नस लाबुशेन को मौका मिला है जिसे वह भुनाना चाहेंगे. भारत की सपाट पिचों पर हालांकि आस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण के लिए असल चुनौती होगी.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत: केएल राहुल (कप्तान), रविंद्र जडेजा, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, वॉशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, एडम जाम्पा, मिचेल स्टार्क, स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल.
यह भी पढ़िएः IND vs AUS ODI: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहाली में होना है पहला वनडे, जानें मैच में बारिश होगी या बरसेंगे रन?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.