Ind vs Aus 1st Test: रोहित शर्मा ने रचा नया कीर्तिमान, नाम किया ये खास रिकॉर्ड

Ind vs Aus 1st Test:  भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का करिश्माई अंदाज जारी है. मैच के दूसरे दिन भी रोहित शर्मा काफी अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं और शतक बना चुके हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 10, 2023, 01:57 PM IST
  • ऐसा करने वाले बने भारत के पहले कप्तान
  • नहीं चला सूर्यकुमार का बल्ला
Ind vs Aus 1st Test: रोहित शर्मा ने रचा नया कीर्तिमान, नाम किया ये खास रिकॉर्ड

नई दिल्लीः Ind vs Aus 1st Test: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का करिश्माई अंदाज जारी है. मैच के दूसरे दिन भी रोहित शर्मा काफी अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं और शतक बना चुके हैं. 

ऐसा करने वाले बने भारत के पहले कप्तान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए गए इस शतक के बाद रोहित शर्मा की अभी तक के टेस्ट करियर में नौ सेंचुरी हो गई हैं. इसी के साथ रोहित शर्मा तीनों फॉर्मेट में बतौर कप्तान शतक लगाने वाले भारत के पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं. 

नहीं चला सूर्यकुमार का बल्ला
भारतीय टीम के लिए डेब्यू कर रहे सूर्यकुमार यादव के लिए यह मैच अच्छा साबित नहीं हो पाया. सूर्यकुमार यादव अपने डेब्यू टेस्ट मैच में छाप छोड़ने में नाकाम रहे. अपनी दूसरी ही गेंद पर चौका लगाने वाले सूर्यकुमार यादव 8 रन के स्कोर पर नाथन लियोन की गेंद पर बोल्ड हो गए. सूर्यकुमार यादव जब आउट हुए, तब टीम का कुल स्कोर 168 रन का था और टीम इंडिया ऑस्ट्रेलियाई टीम से 9 पीछे थी.

लंच के बाद भारत को लगा झटका 
लंच के बाद जब टीम इंडिया एक बार फिर क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए आई तो पहली ही गेंद पर टीम को बड़ा झटका लगा और भारत के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली 12 रन बनाकर आउट हो गए.

इससे पहले चेतेश्वर पुजारा भी सात रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टॉड मर्फी ने चार विकेट लिए. उन्होंने दूसरे दिन का खेल शुरू के बाद सबसे पहले अश्विन को आउट किया.

ये भी पढ़ेंः मैच फिक्सिंग में फंसा ये खिलाड़ी, तबाह हुआ करियर

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़