नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली बड़ी जीत के बाद टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एक के बाद एक कई सारे रिकॉर्ड बना लिए हैं. इस मैच में जडेजा ने कुल 12.1 ओवर फेंके. इसमें 1 मेडेन ओवर रखते हुए 42 देकर 7 विकेट चटकाए. वहीं, मैच की दोनों पारीयों की बात करें तो जडेजा ने 10 विकेट चटकाए. अभी तक वह इस पूरे सीरीज में 17 विकेट चटका चुके हैं. जडेजा के इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें दोनों मैचों में प्लेयर ऑफ मैच चुना गया.
पिछले दो दशकों में किसी ने नहीं किया था कारनामा
सीरीज के दूसरे मुकाबले में जडेजा ने जिन सात विकेट को चटकाया, उनमें से 5 विकेट बोल्ड करके हासिल किए. जिन पांच बल्लेबाजों की जडेजा ने गिल्लियां चटकाई उनमें लाबुशेन, कप्तान पैट कमिंस, एलेक्स कैरी, नॉथन लॉयन और मैथ्यू कुहनेमन का नाम शामिल है. इसी के साथ जडेजा पिछले दो दशकों में किसी टेस्ट मैच की पारी में पांच विकेट बोल्ड करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले साल 2002 में शोएब अख्तर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लाहौर में पांच विकेट चटकाया था. उसके बाद यह कारनामा किसी गेंदबाज ने नहीं किया था.
रवींद्र जडेजा ने बनाया ये खास रिकॉर्ड
साथ ही जडेजा पिछले 50 साल में अनिल कुंबले के बाद किसी टेस्ट मैच के एक ही पारी में पांच बल्लेबाजों को बोल्ड करने वाले दूसरे स्पिनर भी बन गए हैं. जडेजा से पहले यह कारनामा कुंबले ने साल 1992 में जोहानेसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया था. तब मैच की दूसरी पारी में कुंबले ने छह विकेट चटकाए थे. और उन्होंने एंड्रय हडसन, डेविड रिचर्डसन, पीटर कर्स्टन, जोंटी रोड्स और हेंसी क्रोनिए को बोल्ड किया था.
तीनों फॉर्मेट में टॉप पर काबिज है भारत
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मैच में मिली बड़ी जीत के साथ भारत ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. साथ ही टीम इंडिया अब टेस्ट क्रिकेट की रैंकिंग में भी नंबर वन पर आ गई है. वहीं, इससे पहले भारत वनडे और टी20 दोनों फॉर्मेट की रैंकिंग में टॉप पर काबिज था और अब तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया टॉप पर आ गई है. ऐसा भारतीय क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ है जब भारत एक ही समय पर तीनों फॉर्मेट में टॉप पर काबिज है.
ये भी पढ़ेंः Women's T20 World Cup: साउथ अफ्रीका को पछाड़ सेमीफाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलिया, जानें कैसा रहा अब तक का प्रदर्शन
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.