T20 World Cup 2024 से पहले बदल जाएगी टीम इंडिया की पूरी सूरत, कोच ने दिया सख्त संदेश
टी20 वर्ल्ड कप का अगला एडिशन साल 2024 में खेला जाएगा, लेकिन भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलकर नई शुरुआत करने की फिराक में है. न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 मैचों में कप्तानी का जिम्मा हार्दिक पांड्या को सौंपा गया है. पांड्या को टी20 टीम के भावी कप्तान के रूप में देखा जा रहा है.
नई दिल्लीः टी20 वर्ल्ड कप में मिली असफलता के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी न्यूजीलैंड दौरे पर गए हैं. जहां दोनों देशों के बीच तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेले जाने हैं. न्यूजीलैंड दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण को टीम का मुख्य कोच बनाया गया है. वीवीएस लक्ष्मण का कहना है कि भारत टी20 विशेषज्ञों को टीम में शामिल करने पर लगातार ध्यान देगा, क्योंकि टीम टी20 वर्ल्ड कप में मिली विफलता के बाद सुधार करना चाहती है.
'टीम में शामिल होंगे बहुआयामी क्रिकेटर'
वीवीएस लक्ष्मण ने कहा, 'सफेद गेंद के क्रिकेट में आपको विशेषज्ञ खिलाड़ियों की आवश्यकता होती है और भविष्य में टी20 क्रिकेट में आप बहुत अधिक टी20 विशेषज्ञ खिलाड़ियों को देखेंगे. टी20 क्रिकेट ने वर्षों से हमें दिखाया है कि आपको बहुआयामी क्रिकेटरों की आवश्यकता है. हमारे पास ऐसे गेंदबाज हैं जो बल्लेबाजी कर सकते हैं और ऐसे बल्लेबाज भी हैं जो गेंदबाजी कर सकते हैं. बल्लेबाजी करने वाले गेंदबाजों की अधिक संख्या से टीम को गहराई मिलती है और बल्लेबाज क्रीज पर स्वतंत्र होकर खेल सकते हैं. मुझे लगता है कि यह समय की जरूरत है और अधिक से अधिक टीम अपनी चयन प्रक्रिया में इसे शामिल करेंगी और बहुआयामी खिलाड़ियों की पहचान करेंगी.’
'शानदार नेतृत्वकर्ता हैं हार्दिक पांड्या'
टी20 वर्ल्ड कप का अगला एडिशन साल 2024 में खेला जाएगा, लेकिन भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलकर नई शुरुआत करने के फिराक में है. न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 मैचों में कप्तानी का जिम्मा हार्दिक पांड्या को सौंपा गया है. क्योंकि पांड्या को टी20 टीम के भावी कप्तान के रूप में देखा जा रहा है.
इस मौके पर वीवीएस लक्ष्मण ने हार्दिक पंड्या की जमकर तारीफ की और उहोंने कहा, ‘आप जानते हैं कि वह शानदार नेतृत्वकर्ता हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी के पहले साल में गुजरात टाइटन्स को जीत दिलाया. आईपीएल जीतना कोई छोटी उपलब्धि नहीं है और मैंने उनके साथ आयरलैंड सीरीज से समय बिताया है. वे न केवल रणनीति बनाने में अच्छे हैं बल्कि वे बहुत शांत भी हैं और जब आप उच्चतम स्तर पर खेलते हैं तो यह बहुत महत्वपूर्ण होता है.’
'निडर होकर बल्लेबाजी करें सलामी बल्लेबाज'
ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में टीम की सलामी जोड़ी पूरी तरह से फ्लॉप रही थी. इसके कारण टीम को काफी आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था. वहीं, न्यूजीलैंड दौरे पर शुभमन गिल और ईशान किशन सलामी बल्लेबाज के रूप में नजर आएंगे. इस पर टीम के कोच ने कहा, ‘हमारे पास ऐसा शीर्ष क्रम है जो निडर होकर बल्लेबाजी करने की क्षमता रखता है. मेरा शीर्ष क्रम को संदेश है कि निडर होकर बल्लेबाजी करें और खुद को अभिव्यक्त करें लेकिन खेल की स्थिति के अनुसार अपनी रणनीति भी बदलें. हां, हमारे पास राहुल, रोहित और विराट नहीं हैं लेकिन जो यहां हैं वे भी काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं.’
साल 2013 के बाद भारत नहीं जीत पाया है बड़ा खिताब
साथ ही वीवीएस लक्ष्मण ने यह भी कहा कि सीरीज में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है क्योंकि भारत का लक्ष्य बीच के ओवरों में विकेट लेना है. भारत ने 2013 से कोई बड़ा खिताब नहीं जीता है लेकिन टीम के कोच को लगता है कि टीम के पास ऐसे युवा खिलाड़ी हैं जो उच्चतम स्तर के लिए तैयार हैं.
ये भी पढ़ेंः IPL 2023 जीतने के लिए बड़ा बदलाव कर रही सबसे नाकामयाब टीम
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.