IND vs PAK Live Online How to Watch: अपने घर में ही उठा सकते हैं मेलबर्न जैसा मजा, जानें कैसे देख सकते हैं भारत-पाक का मैच लाइव

IND vs PAK Live Online How to Watch: भारत-पाक के बीच मेलबर्न की सरजमीं पर खेले जाने वाले मुकाबले को देखने के लिए हर कोई बेताब है. इस परिस्थिति में अगर आप भी दोनों टीमों के मुकाबले को देखने में के लिए उत्सुक है तो आपके लिए ये एक बड़ी खबर है. आप भी अब अपने घर से बैठे मुहामुकाबले का शानदार लुफ्त उठा सकते है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 23, 2022, 11:33 AM IST
  • भारत-पाक मुकाबले का बड़े पर्दे पर होगा सीधा प्रसारण
  • भारत-पाक मुकाबले का 45 शहरों में होगा सीधा प्रसारण
IND vs PAK Live Online How to Watch: अपने घर में ही उठा सकते हैं मेलबर्न जैसा मजा, जानें कैसे देख सकते हैं भारत-पाक का मैच लाइव

IND vs PAK Live Online How to Watch: भारत-पाक मुकाबले का इंतजार कर रहे क्रिकेट फैंस का इंतजार अब खत्म होने वाला है. अब से महज कुछ घंटों बाद दोनों टीमें मेलबर्न की सरजमीं पर आमने-सामने होगी. टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच यह सातवीं बार भिड़ंत होने जा रही है. अब तक के कुल छह मुकाबलों में से पांच भारत के पक्ष में तो वहीं एक मुकाबला पाकिस्तान के हिस्से में गया है. पिछले साल 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में टीम इडिया को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था. 

भारत-पाक के बीच मेलबर्न की सरजमीं पर खेले जाने वाले मुकाबले को देखने के लिए हर कोई बेताब है. इस परिस्थिति में अगर आप भी दोनों टीमों के मुकाबले को देखने में के लिए उत्सुक है तो आपके लिए ये एक बड़ी खबर है. आप भी अब अपने घर से बैठे मुहामुकाबले का शानदार लुफ्त उठा सकते है. 

भारत-पाक मुकाबले का बड़े पर्दे पर होगा सीधा प्रसारण

बहुत सारे सिनेमाघर भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को होने वाले टी20 विश्व कप मैच का बड़े पर्दे पर सीधा प्रसारण करेंगे और इसके लिए उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के साथ समझौता किया है. जहां कुछ भाग्यशाली लोग मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में बैठकर मैच का आनंद लेंगे, वहीं कई लोग अपने टीवी और स्मार्टफोन स्क्रीन पर मैच देखेंगे. अन्य क्रिकेट प्रशंसक सिनेमाघरों में आरामदायक सीट पर 70 मिमी स्क्रीन पर इस नजारे को देखेंगे. आईनॉक्स लीजर लिमिटेड ने टीम इंडिया द्वारा खेले जाने वाले सभी मैच, सेमी फाइनल और फाइनल के सीधे प्रसारण के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है. 

'क्रिकेट मैच की स्क्रीनिंग कोई नया चलन नहीं'

आईनॉक्स लीजर लिमिटेड के मुख्य कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र सिंह ज्याला ने कहा, '25 से अधिक शहरों में आईनॉक्स मल्टीप्लेक्स में मैच का सीधा प्रसारण किया जाएगा. क्रिकेट मैच की स्क्रीनिंग कोई नया चलन नहीं है, लेकिन यह एक अत्यधिक फायदेमंद बिजनेस है.' 

भारत-पाक मुकाबले का 45 शहरों में सीधा प्रसारण

अन्य प्रमुख फिल्म थिएटर कंपनी पीवीआर सिनेमाज भारत के सभी मैच के साथ-साथ सेमीफाइनल और टूर्नामेंट के फाइनल की स्क्रीनिंग करेगी. रविवार के खेल का भारत के 45 शहरों में 100 स्क्रीन पर सीधा प्रसारण किया जाएगा. ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 16 अक्टूबर से हुई है. वहीं, टी20 वर्ल्ड का फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को मेलबर्न की स्टेडियम पर खेला जाएगा. 

ये भी पढ़ेंः World Cup: भारत-पाक के खराब रिश्तों के बीच शारजाह की अहमियत, जानें क्या है इतिहास और रिकॉर्ड

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़