गेंदबाजों का कमाल और कार्तिक का धमाल, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 82 रन से रौंदा

दिनेश कार्तिक (55) और हार्दिक पांड्या (46) की शानदार बल्लेबाजी की वजह से यहां सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शुक्रवार को खेले जा रहे पांच मैचों की सीरीज के चौथे टी20 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 170 रनों का लक्ष्य दिया.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 17, 2022, 10:50 PM IST
  • लगातार चौथी बार टॉस हारे ऋषभ पंत
  • दिनेश कार्तिक ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक
गेंदबाजों का कमाल और कार्तिक का धमाल, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 82 रन से रौंदा

नई दिल्ली: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को चौथे टी20 में करारी मात देते हुए सीरीज में जोरदार वापसी की. आवेश खान के 4, चहल के 2 और हर्षल पटेल के विकेट के दम पर टीम इंडिया ने अफ्रीकी टीम को 87 पर ऑल आउट कर दिया और 82 रन से शानदार जीत दर्ज की. 

दिनेश कार्तिक ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक

दिनेश कार्तिक (55) और हार्दिक पांड्या (46) की शानदार बल्लेबाजी की वजह से यहां सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शुक्रवार को खेले जा रहे पांच मैचों की सीरीज के चौथे टी20 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 170 रनों का लक्ष्य दिया. भारत ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 169 रन बनाए.

दक्षिण अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिडी ने दो विकेट चटकाए. वहीं, ड्वेन प्रिटोरियस, मार्को जानसेन, केशव महाराज और एनरिक नॉर्टजे ने एक-एक विकेट लिया.

लगातार चौथी बार टॉस हारे ऋषभ पंत

इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही, क्योंकि 6.1 ओवर में तीन विकेट खोकर 40 रन बनाए। इस दौरान, सलामी बल्लेबाजी ऋतुराज गायकवाड़ (5), श्रेयस अय्यर (4) और ईशान किशन (27) जल्द ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद, कप्तान ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने लड़खड़ाती पारी को संभाला और कुछ अच्छे शॉट लगाए.

बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे पंत और ऋतुराज

दोनों बल्लेबाजों ने धर्यपूर्वक खेलकर टीम के स्कोर को 10 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 56 रन पर पहुंचा दिया. इस बीच, पांड्या ने तबरेज शम्सी की गेंदों में लगातार दो छक्के मारकर रन की गति को बढ़ाने का प्रयास किया.

लेकिन 13वें ओवर में महाराज की गेंद पर कप्तान पंत (17) कैच आउट हो गए, जिससे भारत को 81 रन पर चौथा झटका लगा। वहीं, उनके और पांड्या के बीच 40 गेंदों में 41 रनों की साझेदारी का भी अंत हो गया.

छठे नंबर पर दिनेश कार्तिक ने पांड्या का साथ दिया. दोनों बल्लेबाजों ने कुछ बाउंड्रियां लगाकर 15.1 ओवर में टीम को 100 रन पर पहुंचा दिया. 18वां ओवर करने आए प्रिटोरियस की गेंदों पर कार्तिक और पांड्या ने 16 रन बटोरे, जिससे भारत का स्कोर चार विकेट के नुकार पर 140 रन हो गया. 19वें ओवर में एनगिडी की गेंद पर छक्का जड़ने के बाद पांड्या (46) शम्सी को कैच थमा बैठे, जिससे उनके और कार्तिक के बीच 33 गेंदों में 65 रनों की साझेदारी समाप्त हो गई.

ये भी पढ़ें- 'टीम इंडिया से भी बाहर हो सकते हैं ऋषभ पंत, कई खिलाड़ी जगह लेने को तैयार'

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़