IND vs AUS: क्या मुसीबत की घड़ी में संकटमोचक बनेंगे बुमराह, जानें नागपुर में कैसा होगा मैच

India vs Australia, 2nd T20I: 22 सितंबर को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए पहले मैच में भारत के हाथ लगी करारी हार के बाद टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के वापसी को लेकर चर्चाए आपनी रफ्तार पकड़ती हुई नजर आ रही है.दरअसल बुमराह ने इंग्लैंड दौरे के बाद से अभी तक कोई मैच नहीं खेला है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 22, 2022, 02:44 PM IST
  • बुमराह की फिटनेस पर अभी भी हैं सवाल
  • टॉप ऑर्डर के रवैया बनी परेशानी
IND vs AUS: क्या मुसीबत की घड़ी में संकटमोचक बनेंगे बुमराह, जानें नागपुर में कैसा होगा मैच

India vs Australia, 2nd T20I: 22 सितंबर को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए पहले मैच में भारत के हाथ लगी करारी हार के बाद टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के वापसी को लेकर चर्चाए आपनी रफ्तार पकड़ती हुई नजर आ रही है.दरअसल बुमराह ने इंग्लैंड दौरे के बाद से अभी तक कोई मैच नहीं खेला है. पीठ की चोट के चलते बुमराह एशिया कप में भी नहीं खेले पाए थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला के लिए उन्हें टीम में चुना गया था लेकिन टीम प्रबंधन ने मोहाली में खेले जाने वाले पहले मैच से उन्हें बाहर रखा.

बुमराह की फिटनेस पर अभी भी हैं सवाल

इसके चलते यह आशंका बनी हुई है कि क्या वह अभी पूरी तरह से फिट है या नहीं. भारतीय टीम अपनी तेज आक्रमण गेंदबाजी को लेकर काफी चिंतित है जिसमें ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी शामिल है. उन्होंने  पिछले 14 ओवरों में कुल 150 रन लुटाए हैं. वहीं अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार मैच के आखिरी ओवरो में अपना जादू बिखेर पाने में नाकाम रहे है. उन्होंने पाकिस्तान, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के 19वें ओवर में गेंदबाजी की कमान संभाली लेकिन इन तीन ओवरों में उन्होंने कुल 49 रन लुटाए. 

ऐसी परिस्थितियों में भारत के लिए बुमराह का फिट होना बेहद जरूरी हो गया है. ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्वकप से पहले भारत को अभी पांच मैच खेलने हैं और यहीं वे मैच है जिसमें उसे अपनी सभी कमजोरियों को दूर करना होगा. भारत विश्व कप में अपने पहले मैच का आगाज  23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच के साथ करेगा.

टॉप ऑर्डर के रवैया बनी परेशानी

एशिया कप से पहले जहां भारत के लिए टॉप ऑर्डर के तीन बल्लेबाजों का रवैया परेशानी का कारण बना हुआ था वहीं अब खराब गेंदबाजी भी भारत के लिए चिंता का विषय बन गया है, क्योंकि बल्लेबाजी के लिए अनुकूल परिस्थितियों में भारतीय गेंदबाजों की कमजोरी खुलकर सामने आ रही है. हर तरह की परिस्थिति में भारतीय टीम को संकट से उबारने में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले मुख्य स्पिनर युजवेंद्र चहल में भी अब पहले की तरह धार नहीं दिख रही है.

चहल लुटा रहे हैं ढेर सारे रन

पिछले कुछ मैचों में वह काफी महंगे साबित हुए हैं. वहीं रविंद्र जडेजा के चोटिल होने के कारण टीम में लिए गए ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने  पिछले मैच में तीन विकेट लेकर अपनी काबिलियत साबित की है. टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रहें रवि शास्त्री ने टीम की आलोचना करते हुए कहा कि टीम की फील्डींग बिल्कुल अच्छी नहीं रही फील्डरों ने तीन आसान कैच टपकाए जो हार का एक बहुत बड़ा कारण रहा.

कार्तिक को नहीं मिला है ज्यादा मौका

हालांकि देखा जाए तो बल्लेबाजी में बल्लेबाजों के तरफ से काफी आक्रामक बल्लेबाजी देखने को मिल रही है. पिछले मैच में इसी अंदाज में बल्लेबाजी करके के एल राहुल, हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव ने रन बटोर कर स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया था जबकि टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली जल्दी ही आउट हो गए थे. टीम में फिनिशर की भूमिका निभा रहे दिनेश कार्तिक को पिछले मैच में ज्यादा मौका नहीं मिला. उन्हें यहां और अधिक मौका दिया जा सकता है ताकि विश्व कप के लिए विकल्प खुले रहें.

हर विभाग में मजबूत है ऑस्ट्रेलिया

दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की टीम हर विभाग में मजबूत नजर आ रही है जबकि उसकी टीम में डेविड वॉर्नर, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस और मिशेल मार्श जैसे खिलाड़ी मौजूद नहीं है. वॉर्नर की अनुपस्थिति में पारी का आगाज करने के लिए भेजे गए कैमरुन ग्रीन ने अपनी भूमिका शानदार तरीके से निभाई जबकि अनुभवी स्टीव स्मिथ और ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहला मैच खेल रहे टिम डेविड ने टीम को मजबूती प्रदान की.

मैथ्यू वेड फिनिशर की अपनी भूमिका में खरे उतरे. उन्होंने 21 गेंदों पर नाबाद 45 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. ऑस्ट्रेलिया को हालांकि गेंदबाजी में अधिक अनुशासित प्रदर्शन करना होगा क्योंकि मोहाली में तेज गेंदबाज पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और ग्रीन ने काफी रन लुटाए थे. यहां विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम का विकेट मोहाली से हालांकि भिन्न होगा. विकेट के धीमे होने के संभावना है और ऐसे में गेंदबाजों की भूमिका अधिक महत्वपूर्ण बन जाती है. शाम को ओस का प्रभाव देखते हुए कोई भी टीम लक्ष्य का पीछा करना बेहतर समझेगी. 

दोनों टीम इस प्रकार हैं:

ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नैथन एलिस, कैमरुन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, डेनियल सैम्स, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, एडम जम्पा. 

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव. 

मैच भारतीय समयानुसार सात बजे शुरू होगा. 

इसे भी पढ़ें- 'अगर मैं सेलेक्टर होता तो मेरी हर टीम में होते ऋषभ पंत', ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने भारतीय सेलेक्शन पर उठाए सवाल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़