IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से खेली जाने वाली 4 मैचों की टेस्ट सीरीज दोनों ही टीमों के लिये काफी अहम साबित होने वाली है. विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत जून में खेले जाने वाले फाइनल मैच के लिये दोनों ही टीमों के लिये सीरीज में जीत हासिल करना जरूरी है जिसका आगाज 9 फरवरी से नागपुर के मैदान पर होने वाला है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत और ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज के लिये पहले ही अपनी टीम का ऐलान कर दिया है लेकिन कंगारू टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने ऐसा बयान दिया है जिसके बाद यह कयास लगाये जा रहे हैं कि वो इस दौरे से अपना नाम वापस ले सकते हैं.


काफी बिजी रहा है वॉर्नर का ऑस्ट्रेलियन समर


साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में 100वां टेस्ट मैच खेलने वाले और इस दौरान दोहरा शतक लगाने वाले डेविड वॉर्नर ने कहा है कि वो बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज से पहले काफी थका हुआ महसूस कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलियाई समर में काफी बिजी शेड्यूल में हिस्सा लिया और जिम्बाब्वे, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अलग-अलग प्रारूपों में मैच खेल.


अगर घर पर परिवार के साथ होता तो अच्छा होता


इतना ही नहीं डेविड वॉर्नर ने टी20 विश्वकप 2022 में खेलने के अलावा बिग बैश लीग में सिडनी थंडर्स के लिये आधा दर्जन मैचों में भी हिस्सा लिया है और फिलहाल भारत दौरे की तैयारी कर रहे हैं. वॉर्नर ने अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाकर अपने आलोचकों का मुंह बंद कराया तो वहीं पर सिडनी थंडर्स के लिये 20 गेंद में नाबाद 36 रन की पारी के दौरान अच्छी फॉर्म में दिखे.


क्रिकबज से बात करते हुए वॉर्नर ने कहा, ‘यह काफी चुनौतीपूर्ण है. मैं काफी थका हुआ हूं. कुछ खिलाड़ी यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) लीग के लिये गये हैं लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के पुरस्कार समारोह में शिरकत नहीं कर रहे हैं. पर अगर मेरी बात करें तो घर पर परिवार के साथ एक और रात घर पर रहना अच्छा होता. लेकिन यह आपके हाथ में नहीं है.मैं थंडर्स टीम में कुछ ऊर्जा भरने की कोशिश कर रहा हूं. लेकिन इस साल यह अच्छा नहीं रहा. लेकिन उम्मीद करता हूं कि अगले साल मैं अब की तुलना में ज्यादा तरोताजा होकर खेलूं.’ 


इसे भी पढ़ें- IND vs NZ, 2nd T20I: हार्दिक के सामने करो या मरो का मैच, जीत के लिये करना होगा इन कमियों को दूर



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.