IND Vs ENG: तीसरे टेस्ट मैच में मिली करारी हार के बाद कहा कप्तान कोहली ने दी सफाई
विराट कोहली ने तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को मिली हार के बाद ये कहा है कि टीम स्कोर बोर्ड के दबाव में आ गई.
नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा है. विराट की सेना यानी भारतीय क्रिकेट टीम को इस मैच में एक पारी और 76 रनो से हार मिली. जिसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने सफाई पेश की.
हार के बाद विराट कोहली की सफाई
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में मिली करारी हार के बाद कहा है कि टीम इंडिया स्कोर बोर्ड के दबाव में आ गई थी.
कोहली ने मैच के बाद कहा, 'हम लोग स्कोरबोर्ड के दबाव में आ गए. हमें पता था कि हमें 78 रन पर ऑलआउट होने के बाद 354 रनों की बढ़त का सामना करना है. इंग्लैंड के गेंदबाजों का दबाव बहुत था. वे उस एरिया में गेंदबाजी कर रहे थे जहां हमें परेशानी हो रही थी.'
उन्होंने कहा, 'हम पहली पारी में 78 रन पर ऑलआउट हुए थे. पिच अच्छी थी और गेंदबाजों का दबाव अत्याधिक था. उनका अनुशासन हमें गलतियां करने पर मजबूर कर रहा था. लंबे समय से अच्छी गेंदबाजी हो रही थी.'
कप्तान कोहली ने स्वीकारी अपनी गलती
कप्तान ने अपनी गलती स्वीकारते हुए कहा, 'रन बनाने के लिए हमें कठिन गेंदबाजी का सामना करना पड़ा. बल्लेबाजी साइड होने के तौर पर हमने अच्छे फैसले नहीं लिए.'
विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा, 'आप कह सकते हैं कि हमारे पास बल्लेबाजी में इतनी मजबूती नहीं है, लेकिन शीर्ष क्रम को इतने रन बनाने होंगे जिससे निचले क्रम पर दबाव ना बढ़े. दूसरी पारी में बल्लेबाजी के अलावा इस मैच से कोई सकारात्मक बात नहीं निकली.'
इसे भी पढ़ें- Paralympics: मेडल पक्का करने के बाद भाविना ने कहा- मैं खुद को दिव्यांग नहीं मानती
भारतीय टीम से चौथे दिन वापसी की उम्मीद थी, लेकिन उसकी दूसरी पारी 278 रन पर ऑलआउट हो गई और टीम को पारी और 76 रनों की हार का सामना करना पड़ा. भारत की तरफ से पहली पारी में रोहित शर्मा ने 105 गेंद में सर्वाधिक 19 रन बनाए. जबकि दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा ने 189 गेंद में 91 रन बनाए.
इसे भी पढ़ें- Tokyo Paralympic: डोपिंग में पकड़ा गया पदक विजेता, नहीं ले सकेगा प्रतियोगिता में भाग
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.