नई दिल्लीः India vs New Zealand Women's T20 World Cup 2024 Live Streaming: महिला टी20 विश्व कप में भारतीय टीम आज अपना पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल रही है. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है जबकि हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली भारतीय टीम दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले मैच में पहले गेंदबाजी करेगी. मैच 7.30 बजे से शुरू होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दुबई स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां गेंदबाजों को मध्यम गति और उछाल मिल सकता है. बाद में कुछ स्पिन हो सकती है लेकिन अगर ओस पड़ी तो स्पिनर्स को मदद नहीं मिलेगी.


कब और कहां देख सकते हैं मुकाबला


भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला ये मुकाबला आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं जबकि इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर होगी. 


सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैंः डिवाइन


टॉस के बाद न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. जिस तरह से टीम प्रदर्शन कर रही है उससे मैं वास्तव में खुश हूं. नतीजे हमारे अनुकूल नहीं रहे लेकिन हम हमेशा सीखते रहे हैं. हम इसमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं. 


टी20 फॉर्मेट में हमारे पास बेस्ट टीमः हरमनप्रीत


वहीं टॉस हारने के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि हम बस यहां आकर अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं. ये बेस्ट टीम है और हमारे पास टी20 फॉर्मेट की बेस्ट टीम है. हमारी टीम संतुलित है. हमारे पास लंबी बल्लेबाजी लाइनअप भी है. मैदान पर जाकर मैच का लुत्फ उठाने के लिए ये सब है.


भारत की प्लेइंग 11


शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना और रेणुका ठाकुर सिंह.


न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11


सुजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज़ (विकेटकीपर), जेस केर, रोज़मेरी मैयर, ली ताहुहु और ईडन कार्सन.


यह भी पढ़िएः स्मृति मंधाना का चेहरा देख क्या समझ जाती हैं शेफाली, वर्ल्ड कप मैच से पहले किया बड़ा खुलासा


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.