नई दिल्लीः Ind vs SA: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में टी20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम की अगली द्विपक्षीय सीरीज दक्षिण अफ्रीका से है लेकिन इस बार चुनौतियां अलग होने वाली हैं. भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसकी ही जमीन पर टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेलनी है. इनमें भारतीय टीम को कड़ी टक्कर मिलने वाली है. भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा कब से शुरू हो रहा है. पहले कौन सी सीरीज खेली जाएगी, इसका प्रसारण टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कहां होगा, जानिए ऐसे सभी सवालों के जवाब यहां:


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा कब से शुरू होगा?
भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा 10 दिसंबर से शुरू होगा.


2. भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर कितने मुकाबले खेलेगी?
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी.


3. किस सीरीज से भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे का आगाज होगा?
टी20 सीरीज से भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे का आगाज होगा.


4. तीन मैचों की टी20 सीरीज कितने बजे से खेली जाएगी?
पहला मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा जबकि दूसरा और तीसरा टी20 मुकाबला रात 8.30 बजे से खेला जाएगा.


5. भारत-दक्षिण अफ्रीका के मुकाबलों का टीवी पर प्रसारण कहां होगा?
भारत-दक्षिण अफ्रीका के मुकाबलों का टीवी पर प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर होगा.


6. भारत-दक्षिण अफ्रीका मैचों की मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग कहां पर होगी?
भारत-दक्षिण अफ्रीका मैचों की मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर होगी.


7. भारत-दक्षिण अफ्रीका में से टी20 में किस टीम का पलड़ा भारी है?
दोनों टीमों के बीच 24 टी20 मैच हुए हैं. इनमें से 13 में भारत तो 10 में दक्षिण अफ्रीका जीता है. वहीं एक मैच बेनतीजा रहा है.


8. भारत और दक्षिण अफ्रीका के वनडे प्रारूप में हेड-टू-हेड रिकॉर्ड क्या है?
दोनों टीमें वनडे में 91 बार आमने-सामने आई हैं. इनमें से दक्षिण अफ्रीका ने 50 मैच जीते हैं जबकि भारत ने 38 में जीत हासिल की है. वहीं 3 मैच बेनतीजा रहे हैं.


9. टेस्ट फॉर्मेट में भारत-दक्षिण अफ्रीका में से कौनसी टीम कागजों पर मजबूत है?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 42 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इनमें से 17 टेस्ट दक्षिण अफ्रीका ने जीते हैं. वहीं भारत को 15 टेस्ट में जीत मिली. 10 टेस्ट ड्रॉ हुए हैं.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.