IPL 2021 Auction: जानिये कैसे होती है खिलाड़ियों की नीलामी
कई खिलाड़ियों को आस है कि उनकी तगड़ी बोली लगेगी और कुछ खिलाड़िय़ों को निराश भी होना पड़ सकता है. हम आपको बताते हैं कि IPL में खिलाड़ियों की नीलामी कैसे और किस आधार पर होती है.
चेन्नई: इंडियन प्रीमियर लीग के 14 वें संस्करण के लिये नीलामी (IPL 2021 Auction) गुरुवार को होनी है. सभी क्रिकेटप्रेमियों की नजरें इस नीलामी पर हैं. कई खिलाड़ियों को आस है कि उनकी तगड़ी बोली लगेगी और कुछ खिलाड़िय़ों को निराश भी होना पड़ सकता है. हम आपको बताते हैं कि IPL में खिलाड़ियों की नीलामी कैसे और किस आधार पर होती है.
हर खिलाड़ी का बेस प्राइज होता है तय
आपको बता दें कि आईपीएल की नीलामी (IPL Auction) से पहले हर खिलाड़ी को अपनी बेस प्राइज तय करने का अधिकार दिया जाता है. बेस प्राइज से तात्पर्य है कि खिलाड़ी की मूल आधार धनराशि. अर्थात खिलाड़ी की नीलामी उसके बेस प्राइज से ही शुरू होती है उससे नीचे नहीं.
फ्रेंचाइजी खिलाड़ी को उसके बेस प्राइज के बराबर या उससे अधिक पर खरीदने के लिये बाध्य होती हैं. इसी बेस प्राइस से उनकी बोली लगनी शुरू होती है. कोई भी टीम उस रकम से ज्यादा की बोली लगाकर उस खिलाड़ी को खरीद सकती है.
सबसे अधिक बोली लगाने वाली टीम को मिल जाएगा खिलाड़ी
नीलामी के दिन फाइनल लिस्ट में शामिल खिलाड़ियों को उनके रोल के हिसाब से बल्लेबाजों, गेंदबाजों, विकेटकीपर और ऑलराउंडर्स के अलग-अलग ग्रुप में रखा जाएगा. सबसे पहले बल्लेबाजों पर बोली लगेगी और नीलामीकर्ता खिलाड़ी का बेस प्राइस पुकारेगा. फिर फ्रेंचाइजी पैडल उठाकर बोली लगाना शुरू करेंगी. यह उस सूरत में बढ़ जाएगी जब एक से ज्यादा टीम खिलाड़ी पर बोली लगाएगी.
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: आखिरी दो टेस्ट के लिये टीम इंडिया का ऐलान, इस दिग्गज की वापसी
जिस पर नहीं लगेगी बोली वो खिलाड़ी अनसोल्ड
आपको बता दें कि अगर किसी खिलाड़ी पर कोई भी फ्रेंचाइजी बोली ना लगाए तो वो अनसोल्ड हो जाता है. सभी खिलाड़ियों के लिए बोली लगने के बाद, अनसोल्ड खिलाड़ियों का नाम फिर से लिया जाता है. टीमें उन्हें दूसरे दौर में ख़रीद सकती हैं यदि किसी टीम का स्क्वाड पूरा नहीं हुआ होगा.
ये भी पढ़ें- भारत में होगी सार्क देशों की बैठक, मोदी सरकार ने पाकिस्तान को भेजा न्यौता
इस बार 292 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली
दुनिया के सबसे मशहूर और सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी गुरुवार को होगी. चेन्नई में होने वाली नीलामी के लिए 1097 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 292 को नीलामी प्रक्रिया में शामिल किया गया है.
आपको बता दें कि आईपीएल की आठ फ्रेंचाइजी 61 स्थानों को भरने के लिए बोली लगाएंगी. नीलामी सूची में 164 भारतीय, 125 विदेशी और एसोसिएट देशों के तीन खिलाड़ियों को जगह मिली है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.