नई दिल्ली: 2021 की सार्क देशों (SAARC) की बैठक का आयोजन भारत में किया जाएगा. भारत सरकार ने इसके लिये पाकिस्तान को भी बैठक का निमंत्रण भेजा है. बता दें कि कोरोना संकट के संबंध में दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय संगठन (SAARC) देशों की बैठक गुरुवार को आयोजित होगी और बैठक की मेजबानी भारत करेगा.
तनाव के बीच भारत ने पाक को भेजा निमंत्रण
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले एक साल से कई मुद्दों पर रिश्ते तल्ख हुए हैं. पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान हर मंच पर कश्मीर का राग अलापते हैं. ऐसे में पाकिस्तान सार्क देशों की बैठक का हिस्सा बनेगा या नहीं, ये देखना दिलचस्प होगा. मोदी सरकार ने बैठक में भाग लेने के लिए पाकिस्तान को भी आमंत्रित किया है. मीडिया रिपोर्ट से यह जानकारी मिली.
वर्चुअल होगी सार्क देशों की बैठक
आपको बता दें कि इस बार सार्क देशों की बैठक वर्चुअल तरीके से आयोजित की जाएगी. भारत की अध्यक्षता में सार्क देशों की बैठक 17 फरवरी को आयोजित होगी. ये स्वास्थ्य सचिव स्तर की बैठक होगी. इस बैठक में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निपटने और उसके बाद स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूत बनाने समेत कई क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा होगी.
ये भी पढ़ें- Indian Railway: अब लंबा सफर हुआ आसान, रेलवे ने शुरू की यह सुविधा
पाकिस्तन के शिरकत करने पर असमंजस
उल्लेखनीय है कि इस बैठक के लिए भारत ने सभी सार्क समूह के देशों को आमंत्रित किया है, जिसमें पाकिस्तान भी शामिल है. इनमें से कई देशों ने पुष्टि की है कि वे बैठक में भाग लेंगे और आगामी सार्क देशों की बैठक को उच्च स्तरीय गणमान्य संबोधित कर सकते हैं.
हालांकि पाकिस्तान इस बैठक में शआमिल होगा या नहीं, ये तय नहीं हुआ है. पाकिस्तान इस बैठक में शामिल होने भी बच सकता है. बता दें कि छले साल अप्रैल में कोरोना को लेकर सार्क देशों की बैठक हुई थी. इस चर्चा में पाकिस्तान शामिल नहीं हुआ था
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.