SRH vs DC: IPL 2021 के पहले सुपर ओवर मुकाबले में जीती दिल्ली, ऐसा रहा हर पल का रोमांच

सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच रविवार को खेला गया रोचक मुकाबला सुपर ओवर तक पहुंच गया. ऐसा रहा सुपर ओवर का रोमांच. 

Written by - Navin Chauhan | Last Updated : Apr 25, 2021, 11:56 PM IST
SRH vs DC: IPL 2021 के पहले सुपर ओवर मुकाबले में जीती दिल्ली, ऐसा रहा हर पल का रोमांच

चेन्नई: सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच रविवार को खेला गया रोचक मुकाबला सुपर ओवर तक पहुंच गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने पृथ्वी शॉ की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 4 विकेट पर 159 रन का स्कोर खड़ा किया. 

ऐसे में जीत के लिए 160 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम केन विलियमसन की नाबाद 51 गेंद में 66* और पहला मैच खेल रहे जगदीश सुचित की 6 गेंद में नाबाद 15* रन की पारी खेलकर मैच में बराबरी कर दी. आखिरी ओवर में जीत के लिए हैदराबाद को 16 रन बनाने थे लेकिन कगिसो रबाडा के खिलाफ विलियमसन और सुचित की जोड़ी 15 रन बना सकी. ऐसे में आईपीएल 2021 में पहली बार मुकाबला सुपर ओवर में पहुंच गया. 

सुपर ओवर में हैदराबाद की बल्लेबाजी
सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद के लिए मोर्चा संभालने कप्तान डेविड वॉर्नर और केन विलियमसन की जोड़ी उतरी. वहीं दिल्ली ने गेंदबाजी का जिम्मा अक्षर पटेल को सौंपा. पहली गेंद पर डेविड वॉर्नर कोई रन नहीं बना सके. दूसरी गेंद को स्लॉग करने से वॉर्नर चूके लेकिन एक रन पूरा कर लिया. 

तीसरी गेंद पर अक्षर के सामने केन विलियमस थे उन्होंने इस गेंद को पुल करके डीप मिड विकेट की दिशा में चौका जड़ दिया. चौथी गेंद पर विलियमसन गच्चा खा गए. उछाल भरी गेंद मिडिल स्टंप पर टप्पा खाकर बाहर की ओर गई. पांचवीं गेंद पर विलियमसन की रिवर्स स्वीप मारने की कोशिश नाकाम रही लेकिन दोनों बल्लेबाजों ने भागकर एक रन लेने की कोशिश की और पूरा कर लिया. इसके बाद आखिरी गेंद को एक्सट्रा शॉर्ट कवर की दिशा में  वॉर्नर ने खेला और भागकर 2 रन लिए. लेकिन अंपायर ने एक रन को शॉर्ट रन माना और हैदराबाद की टीम 6 गेंद में 7 रन बना सकी. 

दिल्ली ने चुपके से चुरा ली जीत 
हैदराबाद ने गेंदबाजी की जिम्मेदारी राशिद खान को दी. दिल्ली के लिए बल्लेबाजी करने शिखर धवन और रिषभ पंत की जोड़ी आई. पहली गेंद पर राशिद ने गुगली का प्रयास किया. मिडिल स्‍टंप पर डाली  शॉर्ट लेंथ गेंद को पुल किया और डीप स्‍क्‍वायेर लेग की दिशा में गई, वहां एक रन ले लिया. दूसरी गेंद पर राशिद धवन को शॉर्ट लेंथ गेंद पर  चकमा देने के प्रयास में सफल रहे, लेग स्‍टंप के बाहर पैड पर जाकर लगी गेंद और दोनों बल्लेबाजों ने भागकर 1 रन पूरा कर लिया. 

तीसरे गेंद पर राशिद चूक गए और शिखर ने पहले ही भांप लिया और रिवर्स स्वीप करके गेंद को डीप स्कवैर लेग में चौके के लिए भेज दिया. आखिरी तीन गेंद में जीत के लिए 2 रन की दिल्ली को दरकार थी. ऐसे में चौथी गेंद पर पंत गच्चा खा गए और कोई रन इस गेंद पर नहीं बना.

पांचवीं गेंद को पंत ने स्वीप करने की कोशिश की लेकिन चूक गए. गेंद उनके पैड पर लगी लेकिन तब तक गेंद फील्डर तक पहुंचती दोनों बल्लेबाजों ने भागकर रन पूरा कर लिया. हैदराबाद ने एलबीडब्ल्यू के लिए रिव्यू लिया लेकिन वो खाली गया. 

आखिरी गेंद पर जीत के लिए एक रन की दरकार थी और धवन ने स्वीप की अपील की. गेंद बल्ले पर नहीं लगी लेकिन लेकिन दोनों बल्लेबाज रन के लिए भाग गए और लेग बाई के जरिए दिल्ली ने मैच अपने नाम कर लिया. हालांकि रन आउट के लिए तीसरे अंपायर के पास फील्ड अंपायर गए थे लेकिन उनके नकारते ही जीत दिल्ली के खाते में दर्ज हो गई. 

दिल्ली की ये पांच मैच में चौथी जीत है. वो इस जीत के साथ सीएसके के बाद दूसरे पायदान पर पहुंच गई है. वहीं हैदराबाद की टीम सातवें पायदान पर पहुंच गई है. 

 

 

 

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़