GT vs RR, IPL 2023: हार्दिक ने रचा इतिहास तो बोल्ट के नाम हुई खास उपलब्धि, अहमदाबाद में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी
GT vs RR, IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का 23वां मैच गुजरात जाएंट्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम के बीच खेला गया, जहां पर संजू सैमसन की टीम ने खराब शुरुआत के बावजूद 3 विकेट से जीत हासिल की.
GT vs RR, IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का 23वां मैच गुजरात जाएंट्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम के बीच खेला गया, जहां पर संजू सैमसन की टीम ने खराब शुरुआत के बावजूद 3 विकेट से जीत हासिल की.
सैमसन की टीम ने पहली बार गुजरात पर हासिल की जीत
संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पहले गेंदबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस की टीम को पहले 177 रन पर रोक दिया और रनों का पीछा करते हुए जब पावरप्ले में खराब शुरुआत हुई तो शिमरोन हेटमायर और संजू सैमसन की अर्धशतकीय पारियों के दम पर वापसी करते हुए 3 विकेट से जीत हासिल की.
अहमदाबाद में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी
इस जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स ने पहली बार गुजरात जाएंट्स के खिलाफ जीत हासिल की और मैच में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी. आइये एक नजर इस मैच में बने रिकॉर्ड्स और आंकड़ों पर डालते हैं-
1 - संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिये आईपीएल में 3000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बने.
2 - जोस बटलर ने आईपीएल में सिर्फ दूसरी बार बिना खाता खोले वापस जाने का रिकॉर्ड दर्ज किया. उनका पिछला डक 2016 में पंजाब किंग्स के खिलाफ डेब्यू पर आया था.
1 - राजस्थान रॉयल्स ने IPL में गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज की है. इससे पहले हुई 3 भिड़ंत में उसे हार का सामना करना पड़ा था.
2000 - हार्दिक पांड्या ने आईपीएल में 2000 रन पूरे किए.
6 - हार्दिक पांड्या आईपीएल में 2000 रन बनाने और 50 विकेट लेने की उपलब्धि हासिल करने वाले छठे खिलाड़ी बन गए जबकि इस लिस्ट में अपना नाम शुमार करने वाले दूसरे भारतीय बनें.
आईपीएल में 2000 रन बनाने और 50 विकेट लेने वाले खिलाड़ी:
3874 रन, 92 विकेट - शेन वॉटसन
3412 रन, 69 विकेट - कीरोन पोलार्ड
2531 रन, 138 विकेट - रवींद्र जडेजा
2427 रन, 65 विकेट - जैक कैलिस
2095 रन, 92 विकेट - आंद्रे रसेल
2012 रन, 50 विकेट - हार्दिक पांड्या
50 - देवदत्त पडिक्कल अपने 50वें आईपीएल मैच में नजर आए.
2 - गुजरात टाइटंस अब अपने घरेलू मैदान पर लगातार दो मैच हार चुकी है.
26 - राजस्थान रॉयल्स ने पहले छह ओवरों में 26/2 रन बनाए, जो आईपीएल 2023 में सबसे कम पावरप्ले स्कोर है. पिछला सबसे कम 29/3 था, जिसे मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ दर्ज किया था.
2- शिमरोन हेटमायर ने अपनी पारी के दौरान राशिद खान के एक ही ओवर में 3 लगातार छक्के लगाये और राशिद खान के खिलाफ यह कारनामा करने वाले महज दूसरे खिलाड़ी बने. हेटमयार से पहले यह कारनामा सिर्फ क्रिस गेल ने ही किया था.
20- ट्रेंट बोल्ट ने पारी के पहले ही ओवर में रिद्धिमान साहा को वापस पवेलियन भेजकर आईपीएल के इतिहास में पहले ही ओवर में कुल 20 विकेट झटक लिये. वह यह कारनामा करने वाले दूसरे गेंदबाज बने. इस लिस्ट में भुवनेश्वर कुमार पहले पायदान पर काबिज हैं.
इसे भी पढ़ें- MI vs KKR, IPL 2023: वानखेड़े में हुई रिकॉर्ड्स की बारिश, रोहित-अय्यर समेत जानें किसके नाम हुआ क्या आंकड़ा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.