SRH Preview: हारकर भी जीतना जानती है सनराइजर्स हैदराबाद, `लड़ाका` खिलाड़ियों की भरमार
पिछले पांच वर्षों में सनराइजर्स हैदराबाद के आईपीएल प्रदर्शन में काफी निरंतरता रही है और टीम ने प्लेऑफ तका सफर तय किया है.
हैदराबाद: आईपीएल (IPL 14) के इस सीजन के अगर सबसे प्रबल दावेदारों की बात की जाए तो उसमें सबसे पहले डेविड वार्नर के नेतृत्व वाली सनराइजर्स हैदराबाद का नाम लिया जायेगा. SRH ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पिछले पांच सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाई है और इस सीजन में भी वह अंतिम-4 में जगह बनाना चाहेगा.
2016 में खिताब जीत चुकी है SRH
हैदराबाद 2016 में चैंपियन बना था जबकि 2018 में उपविजेता रहा था. हैदराबाद की टीम अन्य टीमों के मुकाबले लाइमलाइट में नहीं रही लेकिन वह शांत रहकर अपना प्रदर्शन करती आई है. इस साल हुई खिलाड़ियों की नीलामी में भी उसने बस तीन खिलाड़ी खरीदे थे. हैदराबाद की टीम पिछले सत्र में तीसरे स्थान पर रही थी. उसने एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर बेंगलोर को हराया था लेकिन क्वालीफायर-2 में उसे दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
टीम के प्रदर्शन में निरंतरता
पिछले पांच वर्षों में सनराइजर्स हैदराबाद के आईपीएल प्रदर्शन में काफी निरंतरता रही है. टीम इस बार अपने मध्यक्रम को मजबूत करना चाहेगी. 2018 में SRH केन विलियमसन की शानदार कप्तानी में फाइनल में पहुंची थी लेकिन चेन्नई से उसे हार का सामना करना पड़ा था.
डेविड वार्नर की टीम ने अपना एकमात्र खिताब 2016 में जीता था. टीम प्लेऑफ में पहुंचती रही है, लेकिन उसके बाद प्रदर्शन बेहतर नहीं हो पाया. 2017 में टीम एलिमिनेटर में कोलकाता नाइटराइडर्स से हार गई.
टीम के पास धुआंधार बल्लेबाज
कप्तान डेविड वार्नर के नेतृत्व वाली हैदराबाद टीम के पास मजबूत बल्लेबाजी आक्रमण है. उनके पास वार्नर के अलावा जॉनी बेयरस्टो, केन विलियम्सन और मनीष पांडे जैसे बल्लेबाज हैं जबकि मिशेल मार्श के आईपीएल से हटने के बाद उसने जेसन रॉय को टीम में शामिल किया था. इसके अलावा टीम में केदार जाधव, जेसन होल्डर, विजयशंकर, प्रियम गर्ग, रिद्धिमान साहा जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी हैं जो टीम को मजबूती देते हैं.
हैदराबाद के पास विकल्पों की कमी नहीं हैं. बेयरस्टो और वार्नर ने साथ में चार शतकीय साझेदारी की और 2019 के सीजन में उन्होंने 791 रन जोड़े थे. पिछले सत्र में भी उन्होंने एक शतकीय साझेदारी और जब बेयरस्टो को आराम दिया गया तो रिद्धिमान साहा ने जिम्मेदारी संभाली. उन्होंने दिल्ली के खिलाफ 45 गेंदों पर 87 रन बनाए थे और टीम की उम्मीदें बनाई रखी थी.
गेंदबाजी के दम पर छोटे टारगेट भी बचाने की क्षमता
बल्लेबाजी के अलावा हैदराबाद के पास मजबूत गेंदबाजी लाइन अप भी है. पिछले सत्र में चोट के कारण उसके तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार टूर्नामेंट के ज्यादातर मुकाबले नहीं खेल सके थे लेकिन वह फिट हैं और इस सत्र में अहम भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं. भुवनेश्वर ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था.
तेज गेंदबाज टी. नटराजन पिछले सत्र में फायदेमंद साबित हुए थे और वह पिछले पांच महीनों में भारत के लिए तीनों प्रारूप में खेले. नटराजन की चर्चा इस समय दुनिया के सबसे अच्छे डेथ बॉलर के रूप में होती है.
स्पिन विभाग में हैदराबाद का मजबूत पक्ष उसके लेग स्पिनर राशिद खान हैं. उनके अलावा अफगानिस्तान के ही मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान तथा भारत के शाहबाज नदीम और केदार जाधव भी टीम में हैं. जाधव और मुजीब को जे सुचित के साथ इस सत्र के लिए टीम में लिया गया था. हैदराबाद के पास वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर का भी साथ है. टीम में ऑलराउंडर के रूप में होल्डर, राशिद, विजय शंकर और नबी शामिल हैं.
कप्तान वार्नर ने कहा कि अच्छा होगा कि हम एक बार फिर फाइनल में जगह बनाए लेकिन इसके लिए काफी मेहनत करने की जरूरत है. हैदराबाद की सबसे बड़ी मजबूती है कि हम शांत रहकर अपना काम करते हैं. हम अन्य टीमों की तरह नहीं है और शो ऑफ नहीं करते हैं. हम शांति से अपना खेल खेलते हैं.
हैदराबाद की टीम इस प्रकार है:
डेविड वार्नर (कप्तान), अभिषेक शर्मा, बासिल थम्पी, भुवनेश्वर कुमार, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियम्सन, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, टी. नटराजन, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा, अब्दुल समद, जेसन रॉय, जेसन होल्डर, प्रियम गर्ग, विराट सिंह, केदार जाधव, मुजीब उर रहमान और जे. सुचित.
टीम प्रबंधन : टॉम मूडी (क्रिकेट निदेशक), ट्रेवर बेलिस (मुख्य कोच), ब्रैड हेडिन (सहायक कोच), वीवीएस लक्ष्मण (बल्लेबाजी मेंटर), मुथैया मुरलीधरन (गेंदबाजी मेंटर), बिजू जॉर्ज (फील्डिंग कोच), थिए कापाकोउलाकिस (फिजियो), मारियो विलावरायन (फिजिकल ट्रेनर) और एस. चंद्रशेखरन (वीडियो विश्लेषक)
ये भी पढ़ें- IPL 2021: अनुभव के भरोसे पुराना 'रुबाब' हासिल करने उतरेगी धोनी की डैड्स आर्मी
IPL में टीम का सफर
सनराइजर्स हैदराबाद ने 2013 में पहली बार आईपीएल खेला और कुमार संगकारा के नेतृत्व में टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए चौथा स्थान हासिल किया. हालांकि, अगले साल शिखर धवन इसके कप्तान बने, लेकिन टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा.
2014 में ये टीम छठे स्थान पर रही और इसके बाद 2015 में कमान डेविड वॉर्नर ने संभाली. उनके नेतृत्व में टीम छठे स्थान पर रही. मगर 2016 में ऑरेंज आर्मी अपने रंग में दिखी और खिताब जीता. 2017 में ये अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रहे और 2018 में फाइनल तक सफर तय किया.
2019 और 2020 में SRH ने प्लेऑफ तक का सफर तय किया है. हैदराबाद ने IPL 2020 तक 125 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 66 जीते हैं. 50 फीसदी से भी अधिक जीत प्रतिशत दर्शाता है कि हैदराबाद किसी भी टीम को मात देने में सक्षम है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.