IND vs NZ: पहले टेस्ट में इशांत शर्मा ने ऐसा क्या किया कि फैंस ने कहा- इसे बाहर करो

मौजूदा भारतीय टीम में इशांत शर्मा इकलौते ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने 100 से ज्यादा टेस्ट खेले हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 29, 2021, 05:52 PM IST
  • सबसे ज्यादा नो बॉल फेंकने का रिकॉर्ड
  • इशांत के खराब प्रदर्शन से भड़के फैंस
IND vs NZ: पहले टेस्ट में इशांत शर्मा ने ऐसा क्या किया कि फैंस ने कहा- इसे बाहर करो

नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया कानपुर टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ. टीम इंडिया को आखिरी दिन 9 विकेट की जरूरत थी लेकिन भारतीय गेंदबाज 8 विकेट ही झटक सके. 

टीम इंडिया को सबसे ज्यादा निराशा गेंदबाजी में इशांत शर्मा से हुई. उन्होंने दोनों पारियों में गेंदबाजी की लेकिन एक भी विकेट नहीं चटका सके.

मौजूदा भारतीय टीम में इशांत शर्मा इकलौते ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने 100 से ज्यादा टेस्ट खेले हैं लेकिन उनके अनुभव का टीम को कुछ भी लाभ नहीं हुआ. 

सबसे ज्यादा नो बॉल फेंकने का रिकॉर्ड 

इशांत ने पहली पारी में 15 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने 35 रन दिए लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. इस दौरान उन्होंने 4 बार नो-बॉल डालीं. वहीं, दूसरी पारी के पहले 4 ओवरों में 13 रन खर्च किए और एक बार फिर खाली हाथ लौटे, जबकि एक नो-बॉल भी गई.

इस तरह टीम इंडिया के लिए अपना 105वां टेस्ट मैच खेल रहे इशांत शर्मा ने करियर में 313वीं बार नो-बॉल डाली. हालांकि, ये सिर्फ इशांत के टेस्ट करियर का रिकॉर्ड नहीं है, बल्कि वनडे और टी20 करियर में मिलाकर 313 बार उन्होंने नो बॉल फेकी. इशांत अपने इंटरनेशनल करियर में सबसे ज्यादा नो बॉल फेकते रहे हैं इसलिए उन्हें कई बार आलोचना का भी शिकार होना पड़ा है. 

इशांत के खराब प्रदर्शन से भड़के फैंस

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में सामान्य प्रदर्शन के बाद, सोशल मीडिया पर लोगों ने भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की जगह को लेकर सवाल उठाए हैं और मुंबई में होने वाले अगले मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर करने की मांग की हैं.

कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय तेज गेंदबाज बेहतर प्रदर्शन न करने के बाद सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे थे.

इशांत की जगह सिराज को मौका देने की उठी मांग 

न्यूजीलैंड अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली टीम के खिलाफ पहला टेस्ट ड्रॉ कराने में सफल रहा, इसके बाद इशांत को प्लेइंग इलेवन से हटाने और मोहम्मद सिराज को दूसरे टेस्ट के लिए लाने की मांग तेज हो गई.

33 साल के खिलाड़ी ने पहली पारी में 15 ओवर फेंके और बिना कोई विकेट लिए 35 रन दिए, वहीं दूसरी पारी में वह उंगली की चोट के साथ सात ओवर फेंके, लेकिन फिर उनको कोई विकेट नहीं मिला. 

टेस्ट करियर में इशांत शर्मा ने 106 मैच खेले हैं और उन्होंने केवल 311 विकेट ही लिए हैं. मैचों के मुताबिक ीशांत के विकेटों की संख्या बहुत कम है. उनसे ज्यादा विकेट अश्विन ने उनसे कम मैच में ही झटक लिए हैं.   

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: टीम इंडिया को नहीं जिता सके अश्विन- जडेजा, कानपुर टेस्ट ड्रॉ

सोशल मीडिया पर लोगों ने किया ट्रोल 

एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा कि आश्चर्य है कि इशांत शर्मा क्यों खेल रहे हैं? उनका करियर खत्म हो गया, क्योंकि न कोई रिवर्स स्विंग है और न कोई गति रह गई है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़