First Skeet Gold Medal in ISSF World Cup: भारत के अनुभवी निशानेबाज मैराज अहमद खान ने सोमवार को आईएसएसएफ विश्व कप में पुरूषों की स्कीट स्पर्धा में देश को पहला गोल्ड पदक दिला दिया. 40 शॉट के फाइनल में उत्तर प्रदेश के 46 वर्ष के मैराज ने 37 का स्कोर करके कोरिया के मिंसु किम (36) और ब्रिटेन के बेन लीवेलिन (26) को पछाड़ा. मैराज ने क्वालीफाइंग में पहले दो दिन 125 में से 119 स्कोर किया. उन्होंने पांच निशानेबाजों के शूटआफ में जीत दर्ज करके गोल्ड जीता.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत के सबसे उम्रदराज निशांची ने दिलाया गोल्ड


दो बार के ओलंपियन और इस बार चांगवन में भारतीय दल के सबसे उम्रदराज सदस्य मैराज ने 2016 में रियो दि जिनेरियो विश्व कप में रजत पदक जीता था. इससे पहले अंजुम मुद्गिल , आशी चौकसी और सिफ्ट कौर सामरा ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता. 


कांस्य पदक के मुकाबले में उन्होंने आस्ट्रिया की शैलीन वाइबेल, एन उंगेरांक और रेबेका कोएक को 16-6 से हराया. यह दिन लेकिन मैराज के नाम रहा. क्वालीफाइंग में 119 स्कोर करने के बाद वह आखिरी दो क्वालीफिकेशन स्थानों के लिये चार अन्य के साथ दौड़ में थे जिनमें दो बार के ओलंपिक पदक विजेता कुवैत के अब्दुल्लाह अल रशीदी शामिल थे.


पदक तालिका में टॉप पर काबिज है भारत 


रैंकिंग दौर में उनका सामना जर्मनी के स्वेन कोर्ते , कोरिया के मिंकी चो और साइप्रस के निकोलस वासिलू से था. वह 27 हिट्स के साथ शीर्ष पर रहे. अन्य नतीजों में विजयवीर सिद्धू ने रैंकिंग राउंड में जगह बनाई लेकिन पदक दौर में नहीं पहुंच सके. 


अनीश और समीर पुरूषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में पहली बाधा पार नहीं कर पाये. विजयवीर छठे, अनीश 12वें, समीर 30वें स्थान पर रहे जबकि महिलाओं के स्कीट वर्ग में मुफद्दल दीसावाला 23वें स्थान पर रही. भारत 13 पदक (पांच गोल्ड, पांच रजत और तीन कांस्य) जीतकर अभी भी पदक तालिका में शीर्ष पर है.


इसे भी पढ़ें- कभी डॉक्टर्स ने दी थी बैडमिंटन छोड़ने की सलाह नहीं तो चलना होगा मुश्किल, अब कॉमनवेल्थ में फहरायेंगे तिरंगा



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.