Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2521681

AR Rahman Divorce: 29 साल बाद A.R Rahman से तलाक लेंगी बीवी सायरा बानो, जानें पूरा मामला

A.R Rahman Divorce: एआर रहमान और सायरा ने 1995 में शादी की थी. दंपत्ति के तीन बच्चे हैं- खतीजा, रहीमा, अमीन. वहीं, हाल में ही एआर रहमान ने बताया था कि उनकी शादी मां ने तय की थी. अब उनकी बीवी ने तलाक लेने का फैसला किया है.

AR Rahman Divorce: 29 साल बाद A.R Rahman से तलाक लेंगी बीवी सायरा बानो, जानें पूरा मामला

A.R Rahman Divorce: ऑस्कर विनर म्यूजिशियन एआर रहमान अपनी बीवी सायरा बानो से 29 साल की शादी के बाद अलग होने जा रहे हैं. रहमान और सायरा के वकील ने एक सार्वजनिक बयान जारी कर बताया कि कपल ने तलाक लेने का फैसला किया है. बीवी के मुताबिक, वह इस रिश्ते में काफी दर्द से गुजर रही थीं, जिसे संभालना उनके लिए काफी मुश्किल हो गया था. इसलिए उन्होंने तलाक लेने का फैसला किया है.

बीवी ने जारी किया बयान
जारी बयान के मुताबिक, शादी के कई सालों बाद, मिसेज सायरा ने अपने शौहर एआर रहमान से अलग होने का कठिन फैसला लिया है. यह फैसला उनके रिश्ते में काफी भावनात्मक तनाव के बाद आया है. एक-दूसरे के प्रति अपने गहरे प्यार के बावजूद, कपल ने पाया है कि तनाव और कठिनाइयों ने उनके बीच एक ऐसी दरार पैदा कर दी है जिसे कोई भी पक्ष इस समय पाटने में सक्षम नहीं है. 

कठिन समय से गुजर रही हैं एआर रहमान की बीवी
सायरा ने इस बात पर जोर दिया कि उन्होंने यह फैसला दर्द और पीड़ा के कारण लिया है. सायरा इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान जनता से गोपनीयता और समझ का अनुरोध करती हैं, क्योंकि वह अपने जीवन के इस कठिन दौर से गुजर रही हैं.

Add Zee News as a Preferred Source

दोनों की कब हुई थी शादी
गौरतलब है कि एआर रहमान और सायरा ने 1995 में शादी की थी. दंपत्ति के तीन बच्चे हैं- खतीजा, रहीमा, अमीन. वहीं, हाल में ही एआर रहमान ने बताया था कि उनकी शादी मां ने तय की थी. हालांकि, दोनों के बीच सांस्कृतिक मतभेद थे लेकिन इसके बावजूद वे अपने रिश्ते को बखूबी निभा रहे थे.

इंटरव्यू में किया था बड़ा खुलासा
वहीं, सिमी ग्रेवाल को दिए गए एक इंटरव्यू में रहमान ने कहा था, "सच कहूं तो मेरे पास दुल्हन खोजने का समय नहीं था. लेकिन, मुझे पता था कि मेरे लिए शादी करने का यह सही समय है. मैं 29 साल का था और मैंने अपनी मां से कहा, 'मेरे लिए दुल्हन ढूंढो.' इसके बाद से ही अटकलें लगाई जाने लगी थी दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. 

About the Author
author img
Tauseef Alam

तौसीफ आलम पिछले चार सालों से पत्रकारिता के पेशे में हैं. उन्होंने देश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी जामिया मिल्लिया इस्लामिया से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है. Amar Ujala,Times Now...और पढ़ें

TAGS

Trending news