IND vs ENG: टेस्ट सीरीज का ऐसा अंत ठीक नहीं, जेम्स एंडरसन ने साधा भारत पर निशाना

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भारत को इस परिस्थिति के लिये जिम्मेदार ठहराया है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 12, 2021, 09:18 PM IST
  • 5वां टेस्ट रद्द होना दुर्भाग्यपूर्ण
  • भारतीय खिलाड़ियों ने खेलने से किया मना
IND vs ENG: टेस्ट सीरीज का ऐसा अंत ठीक नहीं, जेम्स एंडरसन ने साधा भारत पर निशाना

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले पांचवे टेस्ट को स्थगित कर दिया गया और अब तक ये तय नहीं हो सका कि भारत इस सीरीज का विजेता है या नहीं. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड भारतीय टीम को ट्रॉफी देने से बच रहा है. इस बीच इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भारत को इस परिस्थिति के लिये जिम्मेदार ठहराया है. 

5वां टेस्ट रद्द होना दुर्भाग्यपूर्ण

दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन इस बात से निराश हैं कि उनके घरेलू मैदान ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत के खिलाफ खेला जाने वाला पांचवां टेस्ट रद्द कर दिया गया जिससे रोमांचक श्रृंखला का अंत समय से पहले हो गया. एंडरसन ने कहा कि यह श्रृंखला बेहतर तरीके से खत्म होनी चाहिए थी.

भारतीय खेमे के सहायक फिजियो के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद टीम के खिलाड़ी मानसिक रूप से मैदान पर उतरने के लिए तैयार नहीं थे. बाद में हुई जांच में हालांकि सभी खिलाड़ियों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी थी.

फैंस को हुई निराशा

39 वर्षीय गेंदबाज एंडरसन इस बात को लेकर भी चिंतित है कि उसे अपने घरेलू मैदान (ओल्ड ट्रैफर्ड) पर एक और टेस्ट मैच खेलने को मिलेगा या नहीं.

एंडरसन ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा कि मैं लंकाशायर क्रिकेट में हर किसी के अलावा इस श्रृंखला के सही अंजाम को देखने के लिए टिकटों / ट्रेनों / होटलों के लिए भुगतान करने वाले प्रशंसकों के लिए निराश हूं.

उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि यह किसी समय फिर से खेला जाएगा. मैं आशा करता हूं कि मुझे अपने घरेलू मैदान पर एक और अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने को मिलेगा, जिससे मुझे काफी लगाव है.

ये भी पढ़ें- IPL Phase 2: ट्रेंट बोल्ट के इस बयान ने बढ़ाई रोहित शर्मा की चिंता, पहले ही मैच में धोनी से भिड़ंत

भारतीय खिलाड़ियों ने खेलने से किया मना

कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेटरों ने खेलने से इनकार कर दिया क्योंकि उन्हें डर था कि अगर वे कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाये जाते है तो उन्हें 10 दिनों तक इंग्लैंड में पृथकवास में रहना होगा. टेस्ट मैच के रद्द होने के एक दिन बाद भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग के लिए दुबई रवाना हो गये.

एंडरसन ने 166 टेस्ट में 632 विकेट लिये हैं. उन्होंने इस श्रृंखला के चार मैचों में 15 विकेट चटकाये हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़