IND vs ENG: इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, धाकड़ बल्लेबाज चौथे टेस्ट से बाहर

चौथे टेस्ट की शुरुआत 2 सितंबर से हो रही है. इससे पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 30, 2021, 04:46 PM IST
  • विकेटकीपर बल्लेबाज जॉस बटलर बाहर
  • इंग्लैंड में शामिल हुए क्रिस वोक्स
IND vs ENG: इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, धाकड़ बल्लेबाज चौथे टेस्ट से बाहर

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर है. लीड्स में भारत को मात देकर जो रूट की टीम ने जबरदस्त वापसी की है.

चौथे टेस्ट की शुरुआत 2 सितंबर से हो रही है. इससे पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है.

विकेटकीपर बल्लेबाज जॉस बटलर बाहर

इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड ने कहा कि वोक्स गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनो में टीम को मजबूत बनाएंगे.

सिल्वरवुड ने कहा कि, वोक्स की वापसी से टीम को अगले टेस्ट में और मदद मिलेगी.

मध्यक्रम में उनके बल्ले और गेंद की क्षमताओं को हम मिस कर रहे थे. हम उनको ओवल में प्रयास करते हुए देखने के लिए उत्साहित हैं.

इंग्लैंड में शामिल हुए क्रिस वोक्स

सिल्वरवुड ने आगे कहा कि मार्क वुड अपने कंधे की चोट से उभर रहे है. उन्होंने हेडिंग्ले में गेंदबाजी कोच जॉन लुईस के साथ अभ्यास किया है और बिना किसी परेशानी के साथ गेंदबाजी की है.

सिल्वरवुड ने आखिरी में कहा, सीरीज में पहली बार हमारे पास गेंदबाजी को लेकर कई विकल्प हैं.

चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है: जो रुट (कप्तान), मोईन अली, जेम्स एंडरसन, जोनाथन बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, रोरी बर्न्‍स, सैम करेन, हसीब हमीद, डैन लॉरेंस, डेविड मलान, क्रेग ओवरटन, ओली पोप, ओली रोबिंन्सन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़