Suryakumar Yadav on Kl Rahul Form: यूएई में खेले जा रहे एशिया कप 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल अभी तक अपनी लय को हासिल करने में नाकाम रहे हैं. चोट के बाद वापसी कर रहे उप कप्तान केएल राहुल ने एशिया कप में टीम की प्लेइंग 11 में वापसी तो की है लेकिन वह अभी तक टूर्नामेंट में उसी पुरानी तेजी से नहीं खेल पाये हैं. वहीं इस मैच में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये सूर्यकुमार यादव ने रनों का अंबार लगा दिया सिर्फ 26 गेंदों में नाबाद 68 रनों की पारी खेल डाली.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसे भी पढ़ें- Asia Cup 2022: कभी घूर के था डराया अब खुद सिर झुकाया, कोहली के जेस्चर पर जानें क्या बोले सूर्यकुमार यादव


तो क्या राहुल को ड्रॉप कर देना चाहिये


मैच के बाद सूर्यकुमार यादव से जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में केएल राहुल के प्रदर्शन को लेकर सवाल किया और पूछा गया कि क्या वो रोहित के साथ पारी का आगाज करने को तैयार है, तो इस पर इस दिग्गज बल्लेबाज ने पत्रकार को धो डाला.


रोहित शर्मा के साथ पारी शुरू करेंगे तो उन्होंने कहा, ‘तो आप कह रहे हो कि हमें केएल भाई (राहुल) को नहीं खिलाना चाहिए. वह चोट के बाद वापसी कर रहे हैं और उन्हें कुछ समय चाहिए और हमारे पास अभी समय है.’


इसे भी पढ़ें- Asia Cup 2022: एक ओवर में 4 छक्के जड़ सूर्यकुमार यादव ने की हिटमैन की बराबरी, युवराज के खास क्लब में हुए शामिल


टीम के हिसाब से कहीं भी कर सकता हूं बल्लेबाजी


आक्रामक बल्लेबाजी के लिये मशहूर सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम के लिये विभिन्न स्थानों पर बल्लेबाजी कर चुके हैं जिसमें पारी का आगाज करना भी शामिल है और उन्होंने कहा कि वह टी20 टीम में किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. 


उन्होंने कहा, ‘मैं किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी कर सकता हूं, जिस भी नंबर पर आप कहो. मैं कोच और कप्तान को कह चुका हूं कि मुझे किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी के लिये भेज दो, पर बस मुझे खिलाओ. चीजें जारी रहेंगी, काफी चीजें हैं जिन्हें हम आजमा रहे हैं, प्रयोग कर रहे हैं. कुछ चीजें हैं जो हम करना चाहते हैं और इन्हें अभ्यास सत्र के बजाय मैचों में आजमाना बेहतर होगा.’ 


इसे भी पढ़ें- T20 विश्वकप 2022 के लिये ऑस्ट्रेलिया ने सिंगापुर से चुराया खिलाड़ी, किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान


रोहित के साथ ओपन कर चुके हैं सूर्यकुमार


गौरतलब है कि टी20 विश्व कप को देखते हुए भारत लगातार अपना बेस्ट बल्लेबाजी क्रम ढूंढने की कोशिश कर रहा है और इसको लेकर आये दिन बैटिंग ऑर्डर में प्रयोग करता नजर आता है. सूर्यकुमार यादव इससे पहले वेस्टइंडीज दौरे पर रोहित के साथ पारी का आगाज भी कर चुके हैं.


इसे भी पढ़ें- लौट आया रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का दूसरा सीजन, फिर मैदान पर उतर सचिन तेंदुलकर मचायेंगे धमाल



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.