सुल्तानपुर टू डरबन, खेती के लिए दक्षिण अफ्रीका गया परिवार, अब बेटे को मिला सर्वश्रेष्ठ मुकाम

साउथ अफ्रीका के स्टार क्रिकेटर केशव महाराज का भारत से खास नाता है. दरअसल, केशव का परिवार भारत में उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के रहने वाला था. इनके पिता भी क्रिकेटर थे. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 15, 2022, 08:08 PM IST
  • T20 में पहली ही गेंद पर चटकाया विकेट
  • भारतीय मूल के हैं केशव महाराज
सुल्तानपुर टू डरबन, खेती के लिए दक्षिण अफ्रीका गया परिवार, अब बेटे को मिला सर्वश्रेष्ठ मुकाम

नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज को देश का क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब मिला. इस पर उन्होंने कहा है कि देश का 'क्रिकेटर आफ द ईयर' 2021-22 चुना जाना एक खास एहसास है. 

पिछले 12 महीनों में, महाराज ने एक आल-फॉर्मेट खिलाड़ी के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत किया, जिसमें 13 वनडे, आठ टी20 और इतने ही टेस्ट मैच खेले, जिसमें 51 विकेट चटकाए हैं.

भारतीय मूल के हैं केशव महाराज

साउथ अफ्रीका के स्टार क्रिकेटर केशव महाराज का भारत से खास नाता है. दरअसल, केशव का परिवार भारत में उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के रहने वाला था. इनके पिता भी क्रिकेटर थे. केशव का परिवार डरबन खेती करने के लिए गया था क्योंकि उस समय वहां खेती में बहुत अच्छे विकल्प थे. वहीं पर केशव का जन्म हुआ. 

T20 में पहली ही गेंद पर चटकाया विकेट

32 वर्षीय महाराज ने पिछले साल श्रीलंका दौरे पर टी20 अंतरराष्ट्रीय और कप्तानी की शुरूआत की थी. अपनी पहली ही गेंद पर अपना पहला टी20 विकेट लेने के बाद, महाराज ने यूएई में आईसीसी टी20 विश्व कप में भाग लिया था. 

महाराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे मैच में सैमी क्रिकेट ग्राउंड पर कीरोन पॉवेल, जेसन होल्डर और जोशुआ डा सिल्वा को लगातार आउट करने के साथ हैट्रिक लेने वाले पहले स्पिनर बनकर शानदार शुरूआत की. इसके बाद उन्होंने अपने घरेलू मैदान डरबन में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में 7/32 विकेट के साथ सीजन का समापन किया.

महाराज ने कहा, "वाह, जब मैंने इसके बारे में सुना, तो मुझे बहुत खुशी हुई. यह शायद मेरे करियर के सबसे अच्छे क्षणों में से एक है. मेरा मतलब है कि आप दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलने का सपना देखते हैं. 

उन्होंने कहा कि कभी नहीं सोचें कि आप वहां पहुंचेंगे और फिर आपको दक्षिण अफ्रीकी पुरुष क्रिकेटर आफ द ईयर के रूप में चुना जाएगा. मेरे लिए यह बहुत खास एहसास है."

हर प्रारूप में दक्षिण अफ्रीका को नम्बर एक बनाने का लक्ष्य

उन्होंने आगे कहा कि मैं वास्तव में इस पुरस्कार को प्राप्त करने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मुझे उम्मीद है कि मैं अच्छा प्रदर्शन करना जारी रखूंगा. टीम को खेल के सभी प्रारूपों में नंबर एक पर पहुंचने में मदद करता रहूंगा और उम्मीद है कि हम पहला विश्व कप जीतने में कामयाब होंगे. 

ये भी पढ़ें- 'बहुत जल्द खत्म हो जाएगा ODI क्रिकेट, सतर्क रहे ICC'

महाराज के अलावा, महिला तेज गेंदबाज अयाबोंगा खाका को भी वर्ष की महिला क्रिकेटर चुना गया. संयोग से, दोनों खिलाड़ी को 'प्लेयर आफ द ईयर अवार्ड' से भी सम्मानित किया गया. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़