IND vs ENG: जडेजा-राहुल के आगे बेदम हुई इंग्लैंड की गेंदबाजी, भारत ने बनाई 175 रनों की बढ़त

भारत ने दूसरे दिन एक विकेट पर 119 रन से आगे खेलना शुरू किया. भारत ने पूरे दिन अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 302 रन जोड़े और छह विकेट गंवाए. इंग्लैंड की गेंदबाजी बेअसर रही और उसके स्पिनर कोई छाप नहीं छोड़ पाए.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 26, 2024, 05:55 PM IST
  • जानें कैसा रहा मुकाबला
  • जडेजा ने किया कमाल
IND vs ENG: जडेजा-राहुल के आगे बेदम हुई इंग्लैंड की गेंदबाजी, भारत ने बनाई 175 रनों की बढ़त

नई दिल्लीः के एल राहुल (86) और रवींद्र जडेजा (नाबाद 81) के शानदार अर्धशतकों से भारत ने पहले टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 421 रन बनाकर 175 रन की बड़ी बढ़त हासिल करते हुए इंग्लैंड पर अपना शिकंजा कस दिया. दूसरे दिन का तीसरा सेशन पूरी तरह से भारत के नाम रहा. पहले सेशन में यशस्वी जायसवाल का विकेट पहले ही ओवर में गिर गया लेकिन राहुल और श्रेयस अय्यर ने पारी को संभाला, फिर जडेजा और राहुल के बीच साझेदारी पनपी. जायसवाल की तरह ही राहुल भी शतक से चूक गए. लेकिन जडेजा ने भरत और अब अक्षर के साथ अच्छी साझेदारी की है. जडेजा ज़रूर शतक की ओर अग्रसर हैं.

दूसरा दिन भी भारत के नाम रहा
भारत ने दूसरे दिन एक विकेट पर 119 रन से आगे खेलना शुरू किया. भारत ने पूरे दिन अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 302 रन जोड़े और छह विकेट गंवाए. इंग्लैंड की गेंदबाजी बेअसर रही और उसके स्पिनर कोई छाप नहीं छोड़ पाए. राहुल और जडेजा के अलावा कल के नाबाद बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 76 रन से आगे खेलते हुए 80 रन बनाये जबकि शुभमन गिल ने 23, श्रेयस अय्यर ने 35 और श्रीकर भरत ने 41 रन बनाये. अक्षर पटेल 35 रन बनाकर जडेजा का साथ दे रहे हैं. रविचंद्रन अश्विन एक रन बनाकर दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रन आउट हो गए. 

केएल राहुल ने किया धमाल
राहुल ने 123 गेंदों पर 86 रन अपनी पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाए जबकि जडेजा ने 155 गेंदों पर नाबाद 81 रन में सात चौके और दो छक्के लगाए.
दूसरे दिन चाय के समय भारत 76 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान में 309 रन पर पहुंच गया था और अंतिम सत्र में उसने 112 रन जोड़े. दूसरे सत्र में राहुल और श्रेयस अय्यर के विकेट गंवाने के बावजूद उसने 26 ओवरों में 87 रन बनाए.

राहुल और जडेजा के बीच 65 रन की साझेदारी तब समाप्त हुई जब राहुल ने अहमद की एक छोटी गेंद पर डीप मिडविकेट पर रेहान को कैच दे दिया. राहुल के आउट होने से उनकी 123 गेंदों में 86 रन की उच्च स्तरीय पारी समाप्त हुई. यह पांचवीं बार था जब कोई भारतीय बल्लेबाज आक्रामक शॉट खेलने की कोशिश में आउट हुआ.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़