CWG 2022: 20 साल के सेन ने भेदा लक्ष्य, आजादी के 75वें जश्न पर दिया देश को अनोखा तोहफा

CWG 2022: लक्ष्य सेन ने बेहद कम उम्र में जो मुकाम हासिल किया वो हर युवा के लिए प्रेरणा है. उन्होंने 20 साल की उम्र में ही कॉमनवेल्थ गेम्स में इतिहास रच दिया. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 8, 2022, 04:58 PM IST
  • पिता और भाई भी रहे हैं बैडमिंटन खिलाड़ी
  • 20 साल की उम्र में लक्ष्य सेन ने हासिल की अनूठी उपलब्धियां
CWG 2022: 20 साल के सेन ने भेदा लक्ष्य, आजादी के 75वें जश्न पर दिया देश को अनोखा तोहफा

नई दिल्ली: CWG 2022 Who is Lakshya Sen: लक्ष्य सेन ने इतिहास रचते हुए केवल 20 साल की उम्र में बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीत लिया. उन्होंने मलेशिया के खिलाड़ी को तीसरे सेट में हराकर गोल्ड पर कब्जा किया. 

लक्ष्य सेन ने पहला गेम गंवाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए मलेशिया के दुनिया के 42वें नंबर के खिलाड़ी एनजी टीजे योंग को 19-21, 21-9, 21-16 से हराकर राष्ट्रमंडल खेलों में पदार्पण करते हुए स्वर्ण पदक जीता. बाइस साल के योंग के खिलाफ 20 साल के लक्ष्य की यह लगातार तीसरी जीत है.

 

पिता और भाई भी रहे हैं बैडमिंटन खिलाड़ी

लक्ष्य सेन के पिता डीके सेन भारत की टीम के कोच रहे हैं और उनके भाई भी इंटरनेशनल बैडमिंटन प्लेयर रहे हैं. अपने पिता और भाई को नक्शेकदम पर चलते हुए लक्ष्य ने बैडमिंटन में करियर बनाया. लक्ष्य सेन का परिवार उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के रहने वाले हैं.

लक्ष्य का जन्म 16 अगस्त 2001 में हुआ था. उनका जन्मदिन भारत की आजादी के दिवस के ठीक अगले दिन होता है. उन्होंने भारत की स्वाधीनता के 75वें जश्न को और खूबसूरत बना दिया. साथ ही अपने बर्थडे से पहले पूरे देश को नायाब तोहफा दिया है.

20 साल की उम्र में लक्ष्य सेन ने हासिल की अनूठी उपलब्धियां

लक्ष्य सेन की उम्र केवल 20 साल है और उन्होंने बेहद छोटी उम्र से ही बैडमिटंन खेलना शुरू कर दिया. उन्होंने महज 15 साल की उम्र में ही जूनियर बैडमिंटन रैंकिग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया था. लक्ष्य एशियन जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप जीत चुके हैं. लक्ष्य इससे पहले 2021 सिंगापुर पुरुष सिंगल्स में उपविजेता रहे थे. 

लक्ष्य सेन ब्राजील, थाईलैंड, क्रोएशिया और 2017 में मलेशिया बैडमिंटन टूर्नामेंट जीत चुके हैं. लक्ष्य ने 2022 में थॉमस कप जीता. इसके अलावा वे जर्मन ओपन में रनर, इंडिया ओपन में विनर, BWF वर्ल्ड चैंपियनशिप 2021 में ब्रॉन्ज, डच ओपन 2019 के विनर रह चुके हैं. लक्ष्य 2016 में केवल 15 साल की उम्र में इंडिया इंटरनेशनल सीरीज जीत चुके हैं. 

 

ये भी पढ़ें- CWG 2022: 10वें दिन भारत ने जीते 5 गोल्ड, जानें 55 मेडल जीतने के बाद पदक तालिका में क्या है हाल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़