India vs Pakistan HIGHLIGHTS: पाकिस्तान ने भारत से लिया बदला, 5 विकेट से दी मात; यहां देखें- स्कोरकार्ड

India vs Pakistan T20 HIGHLIGHTS: भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खत्म हो चुका है. पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से मात दे दी है. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने 182 रनों का लक्ष्य रखा था, पाकिस्तान ने 19.5 ओवर में 5 विकेट खोकर 182 रन बना लिए. आप इस रिपोर्ट में मैच से पूरा स्कोरकार्ड देख सकते हैं.

नवीनतम अद्यतन

  • 19.5 ओवर के बाद पाकिस्तान ने भारत को हराया, कुल स्कोर 182 रन और 5 विकेट

    पहली गेंद- 1 रन
    दूसरी गेंद- 4 रन
    तीसरी गेंद- 0 रन
    चौथी गेंद- 5वां विकेट (आसिफ अली 7 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट)
    पांचवीं गेंद- 2 रन
    पाकिस्तान ने एक गेंद पहले मैच जीत लिया.

    बल्लेबाज
    खुशदिल शाह- 10 गेंद में 13 रन
    आसिफ अली- 5 गेंद में 12 रन

    गेंदबाज
    अर्शदीप सिंह- 3.5 ओवर में 27 रन, 1 विकेट

  • पाकिस्तान का 5वां विकेट गिरा, आसिफ अली 7 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट, अर्शदीप सिंह ने विकेट चटकाया.

  • 19 ओवर के बाद पाकिस्तान का कुल स्कोर 175 रन और 4 विकेट

    वाइड गेंद
    पहली गेंद- 1 रन
    दूसरी गेंद- 6 रन
    वाइड गेंद
    तीसरी गेंद- 1 रन
    चौथी गेंद- 4 रन
    पांचवीं गेंद- 1 रन
    छठी गेंद- 4 रन

    बल्लेबाज
    खुशदिल शाह- 10 गेंद में 13 रन
    आसिफ अली- 5 गेंद में 12 रन

    गेंदबाज
    भुवनेश्वर कुमार- 4 ओवर में 40 रन, 1 विकेट

  • 18 ओवर के बाद पाकिस्तान का कुल स्कोर 156 रन और 4 विकेट

    वाइड गेंद
    पहली गेंद- 0 रन
    दूसरी गेंद- 1 रन
    वाइड गेंद
    तीसरी गेंद- 0 रन
    वाइड गेंद
    चौथी गेंद- 1 रन
    पांचवीं गेंद- 2 रन
    छठी गेंद- 1 रन

    बल्लेबाज
    खुशदिल शाह- 7 गेंद में 7 रन
    आसिफ अली- 2 गेंद में 1 रन

    गेंदबाज
    रवि बिश्नोई- 4 ओवर में 26 रन, 1 विकेट

  • 17 ओवर के बाद पाकिस्तान का कुल स्कोर 148 रन और 4 विकेट

    पहली गेंद- 1 रन
    दूसरी गेंद- 4 रन
    तीसरी गेंद- 2 रन
    चौथी गेंद- 0 रन
    वाइड गेंद
    पांचवीं गेंद- चौथा विकेट (मोहम्मद रिजवान 51 गेंदों में 71 रन बनाकर आउट)
    छठी गेंद- 1 रन

    बल्लेबाज
    खुशदिल शाह- 2 गेंद में 2 रन
    आसिफ अली- 1 गेंद में 0 रन

    गेंदबाज
    हार्दिक पांड्या- 4 ओवर में 44 रन, 1 विकेट

  • पाकिस्तान का चौथा विकेट गिरा, मोहम्मद रिजवान 51 गेंदों में 71 रन बनाकर आउट, हार्दिक पांड्या ने विकेट चटकाया.

  • 16 ओवर के बाद पाकिस्तान का कुल स्कोर 139 रन और 3 विकेट

    पहली गेंद- 1 रन
    दूसरी गेंद- 0 रन
    तीसरी गेंद- तीसरा विकेट (मोहम्मद नवाज 20 गेंदों में 42 रन बनाकर आउट)
    चौथी गेंद- 1 रन
    पांचवीं गेंद- 0 रन
    छठी गेंद- 2 रन

    बल्लेबाज
    मोहम्मद रिजवान- 47 गेंद में 65 रन
    खुशदिल शाह- 1 गेंद में 1 रन

    गेंदबाज
    भुवनेश्वर कुमार- 3 ओवर में 21 रन, 1 विकेट

  • पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिरा, मोहम्मद नवाज 20 गेंदों में 42 रन बनाकर आउट, भुवनेश्वर कुमार ने विकेट चटकाया.

  • 15 ओवर के बाद पाकिस्तान का कुल स्कोर 135 रन और 2 विकेट

    पहली गेंद- 4 रन
    दूसरी गेंद- 4 रन
    तीसरी गेंद- 1 रन
    चौथी गेंद- 4 रन
    पांचवीं गेंद- 2 रन
    छठी गेंद- 1 रन

    बल्लेबाज
    मोहम्मद रिजवान- 44 गेंद में 62 रन
    मोहम्मद नवाज- 18 गेंद में 42 रन

    गेंदबाज
    युजवेंद्र चहल- 4 ओवर में 43 रन, 1 विकेट

  • 14 ओवर के बाद पाकिस्तान का कुल स्कोर 119 रन और 2 विकेट

    पहली गेंद- 2 रन
    दूसरी गेंद- 1 रन
    तीसरी गेंद- 4 रन
    चौथी गेंद- 0 रन
    पांचवीं गेंद- 4 रन
    छठी गेंद- 1 रन

    बल्लेबाज
    मोहम्मद रिजवान- 41 गेंद में 55 रन
    मोहम्मद नवाज- 15 गेंद में 33 रन

    गेंदबाज
    हार्दिक पांड्या- 3 ओवर में 35 रन

  • 13 ओवर के बाद पाकिस्तान का कुल स्कोर 107 रन और 2 विकेट

    पहली गेंद- 2 रन
    दूसरी गेंद- 2 रन
    तीसरी गेंद- 1 रन
    चौथी गेंद- 4 रन
    पांचवीं गेंद- 1 रन
    छठी गेंद- 1 रन

    बल्लेबाज
    मोहम्मद रिजवान- 39 गेंद में 52 रन
    मोहम्मद रिजवान- 11 गेंद में 24 रन

    गेंदबाज
    अर्शदीप सिंह- 3 ओवर में 20 रन

  • 12 ओवर के बाद पाकिस्तान का कुल स्कोर 96 रन और 2 विकेट

    पहली गेंद- 1 रन
    दूसरी गेंद- 1 रन
    तीसरी गेंद- 6 रन
    चौथी गेंद- 1 रन
    पांचवीं गेंद- 0 रन
    छठी गेंद- 1 रन

    बल्लेबाज
    मोहम्मद रिजवान- 35 गेंद में 46 रन
    मोहम्मद नवाज- 9 गेंद में 20 रन

    गेंदबाज
    रवि बिश्नोई- 3 ओवर में 18 रन, 1 विकेट

  • 11 ओवर के बाद पाकिस्तान का कुल स्कोर 86 रन और 2 विकेट

    पहली गेंद- 6 रन
    दूसरी गेंद- 0 रन
    तीसरी गेंद- 1 रन
    चौथी गेंद- 1 रन
    पांचवीं गेंद- 2 रन
    छठी गेंद- 0 रन

    बल्लेबाज
    मोहम्मद रिजवान- 32 गेंद में 44 रन
    मोहम्मद नवाज- 6 गेंद में 12 रन

    गेंदबाज
    युजवेंद्र चहल- 3 ओवर में 27 रन, 1 विकेट

  • 10 ओवर के बाद पाकिस्तान का कुल स्कोर 76 रन और 2 विकेट

    पहली गेंद- 1 रन
    दूसरी गेंद- 6 रन
    तीसरी गेंद- 0 रन
    चौथी गेंद- 1 रन
    पांचवीं गेंद- 0 रन
    छठी गेंद- 1 रन

    बल्लेबाज
    मोहम्मद रिजवान- 27 गेंद में 35 रन
    मोहम्मद नवाज- 5 गेंद में 11 रन

    गेंदबाज
    हार्दिक पांड्या- 2 ओवर में 23 रन

  • 9 ओवर के बाद पाकिस्तान का कुल स्कोर 67 रन और 2 विकेट

    पहली गेंद- 1 रन
    दूसरी गेंद- 1 रन
    तीसरी गेंद- 4 रन
    चौथी गेंद- दूसरा विकेट (फखर जमान 16 गेंद में 17 रन बनाकर आउट)
    पांचवीं गेंद- 0 रन
    छठी गेंद- 4 रन

    बल्लेबाज
    मोहम्मद रिजवान- 24 गेंद में 33 रन
    मोहम्मद नवाज- 2 गेंद में 4 रन

    गेंदबाज
    युजवेंद्र चहल- 2 ओवर में 18 रन, 1 विकेट

  • पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिरा, फखर जमान 18 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट, युजवेंद्र चहल ने विकेट चटकाया.

  • 8 ओवर के बाद पाकिस्तान का कुल स्कोर 57 रन और 1 विकेट

    पहली गेंद- 1 रन
    दूसरी गेंद- 1 रन
    तीसरी गेंद- 1 रन
    चौथी गेंद- 1 रन
    पांचवीं गेंद- 1 रन
    छठी गेंद- 1 रन

    बल्लेबाज
    मोहम्मद रिजवान- 23 गेंद में 32 रन
    फखर जमान- 15 गेंद में 10 रन

    गेंदबाज
    रवि बिश्नोई- 2 ओवर में 9 रन, 1 विकेट

  • 7 ओवर के बाद पाकिस्तान का कुल स्कोर 51 रन और 1 विकेट

    पहली गेंद- 1 रन
    दूसरी गेंद- 0 रन
    तीसरी गेंद- 1 रन
    चौथी गेंद- 4 रन
    पांचवीं गेंद- 1 रन
    छठी गेंद- 0 रन

    बल्लेबाज
    मोहम्मद रिजवान- 20 गेंद में 30 रन
    फखर जमान- 12 गेंद में 7 रन

    गेंदबाज
    युजवेंद्र चहल- 1 ओवर में 7 रन

  • 6 ओवर के बाद पाकिस्तान का कुल स्कोर 44 रन और 1 विकेट

    पहली गेंद- 0 रन
    दूसरी गेंद- 1 रन
    तीसरी गेंद- 6 रन
    चौथी गेंद- 1 रन
    पांचवीं गेंद- 0 रन
    छठी गेंद- 0 रन

    बल्लेबाज
    मोहम्मद रिजवान- 17 गेंद में 24 रन
    फखर जमान- 9 गेंद में 6 रन

    गेंदबाज
    अर्शदीप सिंह- 2 ओवर में 10 रन

  • 5 ओवर के बाद पाकिस्तान का कुल स्कोर 36 रन और 1 विकेट

    पहली गेंद- 4 रन
    दूसरी गेंद- 1 रन
    तीसरी गेंद- 0 रन
    चौथी गेंद- 4 रन
    पांचवीं गेंद- 1 रन
    छठी गेंद- 4 रन

    बल्लेबाज
    मोहम्मद रिजवान- 15 गेंद में 17 रन
    फखर जमान- 5 गेंद में 5 रन

    गेंदबाज
    हार्दिक पांड्या- 1 ओवर में 14 रन

  • 4 ओवर के बाद पाकिस्तान का कुल स्कोर 22 रन और 1 विकेट

    पहली गेंद- 1 रन
    दूसरी गेंद- 2 रन
    तीसरी गेंद- 0 रन
    चौथी गेंद- पहला विकेट (बाबर आजम 10 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट)
    पांचवीं गेंद- 0 रन
    छठी गेंद- 0 रन

    बल्लेबाज
    मोहम्मद रिजवान- 12 गेंद में 8 रन
    फखर जमान- 2 गेंद में 0 रन

    गेंदबाज
    रवि बिश्नोई- 1 ओवर में 3 रन, 1 विकेट

  • पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा, बाबर आजम 10 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट, रवि विश्नोई ने विकेट चटकाया.

  • 3 ओवर के बाद पाकिस्तान का कुल स्कोर 19 रन, बिना कोई विकेट गंवाए

    पहली गेंद- 1 रन
    दूसरी गेंद- 0 रन
    तीसरी गेंद- 0 रन
    चौथी गेंद- 1 रन
    पांचवी गेंद- 2 रन
    छठी गेंद- 4 रन

    बल्लेबाज
    मोहम्मद रिजवान- 11 गेंद में 7 रन
    बाबर आजम- 7 गेंद में 12 रन

    गेंदबाज
    भुवनेश्वर कुमार- 2 ओवर में 17 रन

  • 2 ओवर के बाद पाकिस्तान का कुल स्कोर 11 रन, बिना कोई विकेट गंवाए

    पहली गेंद- 0 रन
    दूसरी गेंद- 0 रन
    तीसरी गेंद- 1 रन
    चौथी गेंद- 1 रन
    पांचवी गेंद- 0 रन
    छठी गेंद- 0 रन

    बल्लेबाज
    मोहम्मद रिजवान- 8 गेंद में 6 रन
    बाबर आजम- 5 गेंद में 6 रन

    गेंदबाज
    अर्शदीप सिंह- 1 ओवर में 2 रन

  • पहले ओवर के बाद पाकिस्तान का कुल स्कोर 9 रन, बिना कोई विकेट गंवाए

    पहली गेंद- 4 रन
    दूसरी गेंद- 0 रन
    तीसरी गेंद- 1 रन
    चौथी गेंद- 0 रन
    पांचवी गेंद- 4 रन
    छठी गेंद- 0 रन

    बल्लेबाज
    बाबर आजम- 3 गेंद में 4 रन
    मोहम्मद रिजवान- 3 गेंद में 5 रन

    गेंदबाज
    भुवनेश्वर कुमार- 1 ओवर में 9 रन

  • भारत-पाकिस्तान मैच के दूसरी पारी ती शुरुआत हो चुकी है. भारत की ओर से पहला ओवर भुवनेश्वर कुमार लेकर आए हैं.

  • पाकिस्तान के सामने भारत का दमदार प्रदर्शन.. 

  • विराट कोहली इज बैक..

  • 20 ओवर में भारत का कुल स्कोर 181 रन और 2 विकेट

    पहली गेंद- 0 रन
    दूसरी गेंद- 0 रन
    तीसरी गेंद- 0 रन
    चौथी गेंद- 7वां विकेट (विराट कोहली 14 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट)
    पांचवी गेंद- 4 रन
    छठी गेंद- 4 रन

    बल्लेबाज
    भुवनेश्वर कुमार- 0 गेंद में 0 रन
    रवि बिश्नोई- 2 गेंद में 8 रन

    गेंदबाज
    हारिस रऊफ- 4 ओवर में 38 रन, 1 विकेट

  • भारत का 7वां विकेट गिरा, विराट कोहली 44 गेंदों में 60 रन बनाकर आउट, हारिस रऊफ ने विकेट चटकाया.

  • 19 ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 171 रन और 6 विकेट

    पहली गेंद- 1 रन
    दूसरी गेंद- 2 रन
    तीसरी गेंद- 1 रन
    चौथी गेंद- छठा विकेट (दीपक हुड्डा 14 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट)
    पांचवी गेंद- 2 रन
    छठी गेंद- 1 रन

    बल्लेबाज
    विराट कोहली- 40 गेंद में 59 रन
    भुवनेश्वर कुमार- 0 गेंद में 0 रन

    गेंदबाज
    नसीम शाह- 4 ओवर में 45 रन, 1 विकेट

  • भारत का छठा विकेट गिरा, दीपक हुड्डा 14 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट, नसीम शाह ने विकेट चटकाया.

  • विराट कोहली का बल्ला पाकिस्तान के खिलाफ आग उगल रहा है. उन्होंने 36 गेंदों में अपना पचासा पूरा कर लिया. सिक्सर के साथ फिफ्टी पूरा किया.

  • 18 ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 164 रन और 5 विकेट

    वाइड गेंद
    पहली गेंद- 2 रन
    दूसरी गेंद- 2 रन
    तीसरी गेंद- 4 रन
    चौथी गेंद- 1 रन
    पांचवी गेंद- 0 रन
    छठी गेंद- 6 रन

    बल्लेबाज
    विराट कोहली- 36 गेंद में 53 रन
    दीपक हुड्डा- 13 गेंद में 16 रन

    गेंदबाज
    मोहम्मद हसनैन- 4 ओवर में 38 रन, 1 विकेट

  • 17 ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 148 रन और 5 विकेट

    पहली गेंद- 1 रन
    दूसरी गेंद- 0 रन
    तीसरी गेंद- 4 रन
    चौथी गेंद- 1 रन
    पांचवी गेंद- 0 रन
    छठी गेंद- 2 रन

    बल्लेबाज
    विराट कोहली- 34 गेंद में 47 रन
    दीपक हुड्डा- 8 गेंद में 6 रन

    गेंदबाज
    हारिस रऊफ- 3 ओवर में 28 रन, 1 विकेट

  • 16 ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 140 रन और 5 विकेट

    पहली गेंद- 2 रन
    दूसरी गेंद- 1 रन
    तीसरी गेंद- 1 रन
    चौथी गेंद- 1 रन
    पांचवी गेंद- 0 रन
    छठी गेंद- 0 रन

    बल्लेबाज
    विराट कोहली- 31 गेंद में 44 रन
    दीपक हुड्डा- 5 गेंद में 1 रन

    गेंदबाज
    शादाब खान- 4 ओवर में 31 रन, 2 विकेट

  • 15 ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 135 रन और 5 विकेट

    पहली गेंद- 2 रन
    दूसरी गेंद- 2 रन
    तीसरी गेंद- 1 रन
    चौथी गेंद- 5वां विकेट (हार्दिक पांड्या 2 गेंद में 0 रन बनाकर आउट)
    पांचवी गेंद- 4 रन
    छठी गेंद- 0 रन

    बल्लेबाज
    विराट कोहली- 28 गेंद में 40 रन
    दीपक हुड्डा- 2 गेंद में 0 रन

    गेंदबाज
    मोहम्मद हसनैन- 3 ओवर में 22 रन, 1 विकेट

  • 14 ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 126 रन और 4 विकेट

    वाइड गेंद
    पहली गेंद- 1 रन
    दूसरी गेंद- 1 रन
    तीसरी गेंद- 1 रन
    चौथी गेंद- 4 रन
    पांचवी गेंद- चौथा विकेट (ऋषभ पंत 12 गेंदों पर 14 रन बनाकर आउट)
    छठी गेंद- 0 रन

    बल्लेबाज
    विराट कोहली- 25 गेंद में 35 रन
    हार्दिक पांड्या- 1 गेंद में 0 रन

    गेंदबाज
    शादाब खान- 3 ओवर में 26 रन, 2 विकेट

  • भारत का चौथा विकेट गिरा, ऋषभ पंत 12 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट, शादाब खान ने विकेट चटकाया.

  • 13 ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 118 रन और 3 विकेट

    पहली गेंद- 4 रन
    दूसरी गेंद- 2 रन
    तीसरी गेंद- 1 रन
    चौथी गेंद- 4 रन
    पांचवी गेंद- 1 रन
    छठी गेंद- 1 रन

    बल्लेबाज
    विराट कोहली- 23 गेंद में 33 रन
    ऋषभ पंत- 9 गेंद में 9 रन

    गेंदबाज
    नसीम शाह- 3 ओवर में 38

  • 12 ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 105 रन और 3 विकेट

    पहली गेंद- 1 रन
    दूसरी गेंद- 1 रन
    तीसरी गेंद- 1 रन
    चौथी गेंद- 1 रन
    पांचवी गेंद- 0 रन
    छठी गेंद- 0 रन

    बल्लेबाज
    विराट कोहली- 19 गेंद में 25 रन
    ऋषभ पंत- 7 गेंद में 4 रन

    गेंदबाज
    मोहम्मद नवाज- 4 ओवर में 25 रन, 1 विकेट

  • 11 ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 102 रन और 3 विकेट

    पहली गेंद- 0 रन
    दूसरी गेंद- 4 रन
    तीसरी गेंद- 1 रन
    चौथी गेंद- 0 रन
    वाइड गेंद
    वाइड गेंद
    पांचवी गेंद- 1 रन
    छठी गेंद- 0 रन

    बल्लेबाज
    विराट कोहली- 17 गेंद में 23 रन
    ऋषभ पंत- 3 गेंद में 2 रन

    गेंदबाज
    मोहम्मद हसनैन- 2 ओवर में 17

  • 10 ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 93 रन और 3 विकेट

    पहली गेंद- 1 रन
    दूसरी गेंद- 1 रन
    तीसरी गेंद- 1 रन
    चौथी गेंद- तीसरा विकेट (सूर्यकुमार यादव 10 गेंदों पर 13 रन बनाकर आउट))
    पांचवी गेंद- 1 रन
    छठी गेंद- 1 रन

    बल्लेबाज
    विराट कोहली- 13 गेंद में 18 रन
    ऋषभ पंत- 1 गेंद में 1 रन

    गेंदबाज
    मोहम्मद नवाज- 3 ओवर में 21 रन, 1 विकेट

  • भारत का तीसरा विकेट गिरा, सूर्यकुमार यादव 10 गेंदों पर 13 रन बनाकर आउट, मोहम्मद नवाज ने विकेट चटकाया.

  • 9 ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 88 रन और 2 विकेट

    पहली गेंद- 1 रन
    दूसरी गेंद- 1 रन
    तीसरी गेंद- 4 रन
    चौथी गेंद- 1 रन
    पांचवी गेंद- 1 रन
    छठी गेंद- 1 रन

    बल्लेबाज
    विराट कोहली- 10 गेंद में 15 रन
    सूर्यकुमार यादव- 8 गेंद में 12 रन

    गेंदबाज
    शादाब खान- 2 ओवर में 18 रन

  • 8 ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 79 रन और 2 विकेट

    पहली गेंद- 4 रन
    दूसरी गेंद- 1 रन
    तीसरी गेंद- 0 रन
    चौथी गेंद- 0 रन
    पांचवी गेंद- 2 रन
    छठी गेंद- 1 रन

    बल्लेबाज
    विराट कोहली- 6 गेंद में 8 रन
    सूर्यकुमार यादव- 6 गेंद में 10 रन

    गेंदबाज
    मोहम्मद नवाज- 2 ओवर में 16 रन

  • 7 ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 71 रन और 2 विकेट

    पहली गेंद- दूसरा विकेट (केएल राहुल 20 गेंदों पर 28 रन बनाकर आउट)
    दूसरी गेंद- 4 रन
    तीसरी गेंद- 0 रन
    चौथी गेंद- 0 रन
    पांचवी गेंद- 1 रन
    छठी गेंद- 4 रन

    बल्लेबाज
    विराट कोहली- 2 गेंद में 5 रन
    सूर्यकुमार यादव- 4 गेंद में 5 रन

    गेंदबाज
    शादाब खान- 1 ओवर में 9 रन, 1 विकेट

  • भारत का दूसरा विकेट गिरा, केएल राहुल 20 गेंदों पर 28 रन बनाकर आउट, शादाब खान ने विकेट चटकाया.

  • 6 ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 62 रन और 1 विकेट

    पहली गेंद- पहला विकेट (रोहित शर्मा 16 गेंदों पर 28 रन बनाकर आउट)
    दूसरी गेंद- 1 रन
    वाइड और चौका
    तीसरी गेंद- 1 रन
    चौथी गेंद- 0 रन
    पांचवी गेंद- 0 रन
    छठी गेंद- 1 रन

    बल्लेबाज
    केएल राहुल- 15 गेंद में 26 रन
    विराट कोहली- 1 गेंद में 1 रन

    गेंदबाज
    हारिस रऊफ- 2 ओवर में 19 रन, 1 विकेट

  • भारत का पहला विकेट गिरा, रोहित शर्मा 16 गेंदों पर 28 रन बनाकर आउट, हारिस रऊफ ने विकेट चटकाया.

  • 5 ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 54 रन, बिना कोई विकेट गंवाए

    पहली गेंद- 0 रन
    दूसरी गेंद- 4 रन
    तीसरी गेंद- 0 रन
    चौथी गेंद- 1 रन
    पांचवी गेंद- 1 रन
    छठी गेंद- 2 रन

    बल्लेबाज
    केएल राहुल- 15 गेंद में 26 रन
    रोहित शर्मा- 18 गेंद में 28 रन

    गेंदबाज
    मोहम्मद नवाज- 1 ओवर में 8 रन

  • 4 ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 46 रन, बिना कोई विकेट गंवाए

    पहली गेंद- 4 रन
    दूसरी गेंद- 6 रन
    तीसरी गेंद- 1 रन
    चौथी गेंद- 1 रन
    पांचवी गेंद- 0 रन
    छठी गेंद- 0 रन

    बल्लेबाज
    केएल राहुल- 10 गेंद में 19 रन
    रोहित शर्मा- 14 गेंद में 27 रन

    गेंदबाज
    हारिस रऊफ- 1 ओवर में 12 रन

  • चौथे ओवर में रोहित शर्मा ने शुरुआती दो गेंदों पर 1 चौका और 1 छक्का लगाया.

  • 3 ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 34 रन, बिना कोई विकेट गंवाए

    पहली गेंद- 6 रन
    दूसरी गेंद- 1 रन
    तीसरी गेंद- 0 रन
    चौथी गेंद- 1 रन
    पांचवी गेंद- 0 रन
    छठी गेंद- 6 रन

    (क्रीज पर बल्लेबाज- केएल राहुल और रोहित शर्मा)
    (गेंदबाज- नसीम शाह)

  • नसीम शाह के दूसरे ओवर की पहली गेंद पर केएल राहुल ने लगाया शानदार छक्का..

  • 2 ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 20 रन, बिना कोई विकेट गंवाए

    पहली गेंद- 1 रन
    दूसरी गेंद- 0 रन
    तीसरी गेंद- 4 रन
    चौथी गेंद- 1 रन
    पांचवी गेंद- 2 रन
    छठी गेंद- 1 रन

    (क्रीज पर बल्लेबाज- केएल राहुल और रोहित शर्मा)
    (गेंदबाज- मोहम्मद हसनैन)

  • पहले ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 11 रन, बिना कोई विकेट गंवाए

    पहली गेंद- 0 रन
    दूसरी गेंद- 1 रन
    तीसरी गेंद- 0 रन
    चौथी गेंद- 4 रन
    पांचवी गेंद- 0 रन
    छठी गेंद- 6 रन

    (क्रीज पर बल्लेबाज- केएल राहुल और रोहित शर्मा)
    (गेंदबाज- नसीम शाह)

  • भारत-पाकिस्तान मैच की शुरुआत हो चुकी है. पाकिस्तान की ओर से पहला ओवर नसीम शाह लेकर आए हैं.

  • बल्लेबाजी के लिए भारत की सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और केएल राहुल मैदान में उतरे. टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है.

  • मैच से पहले राष्ट्रगान के लिए मैदान पर पहुंचे दोनों टीम के खिलाड़ी..

  • टीम इंडिया..

  • रविंद्र जडेजा को चोट और अवेश खान को बीमारी के कारण टीम से बाहर रखा गया. पाकिस्तान टीम में दहानी की जगह हसनैन को जगह मिली है.

  • भारत की प्लेइंग इलेवन
    केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह

  • पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
    मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, खुशदिल शाह, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह

  • टॉस के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा- हम पहले गेंदबाजी करते, लेकिन अब हमें खुलकर खेलने और इस पिच पर अच्छे स्कोर का आकलन करने की जरूरत है. इस फॉर्मेट में मोमेंटम मायने रखता है, आपको शुरू से ही पैसे पर रहना होगा, बाहरी दबावों की चिंता नहीं करनी होगी. चोट ऐसी चीज है जिसे हम नियंत्रित नहीं कर सकते हैं, जडेजा को बाहर कर दिया गया है और वह घर वापस आ गए हैं. प्लेइंग इलेवन का चयन करना सिरदर्द था- हार्दिक की वापसी दीपक हुड्डा को खेल मिलता है और रवि बिश्नोई को भी..

  • टॉस जीतकर पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने कहा- हम पहले गेंदबाजी करेंगे. ओस एक वजह हो सकती है, यही वजह है कि हम पहले गेंदबाजी कर रहे हैं. भारत के खिलाफ पिछले मैच से हमारे पास काफी सकारात्मकता थी. संदेश सकारात्मक खेलना है - हसनैन के आने से हमारे लिए एक बदलाव..

  • टीम इंडिया के प्लेइंग 11 से कौन बाहर, कौन अंदर?

  • पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है.

  • पिच रिपोर्ट
    संजय मांजरेकर और वसीम अकरम ने बताया कि ऐसी पिच है, जिस पर आप भरोसा कर सकें. यह दो-मुंह वाला नहीं है जैसा कि शारजाह में था. घास दोनों तरफ समान है. ग्राउंड्समैन ने थोड़ा और काम किया है और परिणामस्वरूप आप इस सतह से घास को निकलते हुए देख सकते हैं. जब अफगानिस्तान ने श्रीलंका से खेला था, तब की तुलना में घास थोड़ी सूखी है. इस पिच पर और भी बहुत कुछ होगा. टॉस जीतने वाली कोई भी टीम गेंदबाजी करेगी. वहां जो भी नमी है, आप उसका पहला उपयोग कर सकते हैं. हमने अभी तक कोई ओस नहीं देखी है. स्पिनरों को थोड़ी खरीदारी मिल सकती है.

  • भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम टॉस के लिए ग्राउंड पर पहुंच चुके हैं.

  • अगले कुछ मिनट बाद टॉस होगा, इसे लेकर भारत और पाकिस्तान के समर्थकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. क्या रोहित शर्मा एक बार पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को टॉस में मात दे पाएंगे?

  • पंत या कार्तिक? क्या अक्षर पटेल लेंगे जडेजा की जगह? अवेश खान की जगह किसे लेना चाहिए? दहानी से पाकिस्तान को कितना नुकसान होगा?

  • भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर लोगों में काफी बेताबी देखने को मिल रही है. थोड़ी देर बाद टॉस होगा, शाम साढ़े 7 बजे मैच शुरू होगा. 

  • रोहित शर्मा खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं, और पाकिस्तान टी20ई में उनका सबसे कठिन प्रतिद्वंद्वी रहा है.

  • भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर फैंस में काफी उत्साह देखा जा रहा है. जैसे-जैसे मैच का काउंटडाउन हो रहा है, तापमान बढ़ रहा है. 

  • पाकिस्तान के खिलाफ खिलाफ भुवनेश्वर कुमार ने टी20 मैच में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. 5 मैच में उन्होंने 9 विकेट हासिल किए हैं.

  • पाक के खिलाफ केएल राहुल का प्रदर्शन निराशजनक रहा है. पिछले 2 टी20 मैच में 3 रन बनाए हैं, जिसमें एक बार जीरो पर भी आउट हुए हैं.

  • पाकिस्तान के खिलाफ पिछले 5 टी20 मैच में भारत ने 4 मैच जीते हैं. पाक को सिर्फ एक ही मैच में जीत मिली है.

  • विराट कोहली करेंगे ये कारनामा?
    विराट टी20 प्रारूप में छक्कों का शतक पूरा करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे. न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल 172 छक्कों के साथ इस सूची में टॉप पर हैं, वहीं उनके पीछे रोहित शर्मा (165) दूसरे पायदान पर हैं. इसके बाद इस सूची में नाम क्रिस गेल (124), इयोन मोर्गन (120), आरोन फिंच (117), पॉल स्टर्लिंग (111), एवन लुईस (110), कॉलिन मुनरो (107) और डेविड वॉर्नर (100) जैसे खिलाड़ियों का आता है जो क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 100 या उससे अधिक छक्के लगा चुके हैं.

  • यहां देखें- मैच से जुड़ा पल-पल का अपडेट..

  • भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर लोगों में बेताबी बढ़ती जा रही है. 

  • दिनेश कार्तिक टी-20 मैचों के अर्धशतक से एक कदम दूर हैं. कार्तिक को यदि आज प्लेइंग 11 में शामिल किया जाता है, तो वो टी20 में अपना 50वां मैच पूरा कर लेंगे.

  • भारत पाकिस्तान मैच में आज भी हर किसी की निगाहें विराट कोहली पर टिकी होंगी. यदि वो 3 छक्के लगा देते हैं तो टी-20 मुकाबले में उनके 100 छक्के पूरे हो जाएंगे.

  • क्या आज बोलेगा केएल राहुल का बल्ला?
    पिछले दो मैच में भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के खराब प्रदर्शन को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. ऐसे में सभी की निगाहें राहुल के परफॉर्मेंस पर होगी. क्या राहुल आज अपने बल्ले से पाकिस्तान को सबक सिखा पाएंगे? रिपोर्ट में देखें, उन्हें मैच से पहले किसने लताड़ लगाई..

  • ऋषभ पंत या दिनेश कार्तिक? जानें द्रविड़ की पहली पसंद
    यूएई में खेले जा रहे एशिया कप के 8वें मैच से पहले भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ मके बयान ने खलबली मचा दी है. राहुल द्रविड़ ने मीडिया से बात की जिसमें उनसे ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक में से संभावित विकेटकीपर बल्लेबाज का सवाल भी किया गया.

    इसके जवाब में जो बात राहुल द्रविड़ ने कही उसने तहलका मचा दिया है. दरअसल एशिया कप के पहले ही मैच में ऋषभ पंत को प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी गई और जब हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ वापसी हई तो हार्दिक पांड्या की जगह उन्हें मौका दिया गया. दोनों ही मैचों में दिनेश कार्तिक को प्लेइंग 11 में तरजीह दी गई. यहां पढ़ें पूरी खबर...

  • कैसा रहेगा मौसम? जानिए असर
    रिपोर्ट्स के अनुसार, मौसम बेहतर रहेगा. आसमान साफ रहने वाला है और बारिश की दूर-दूर तक कोई संभावना नहीं है. तापमान 39 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने वाला है जो कि मैच के समय तक 30 डिग्री हो जाएगा.

    15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से हवा चलने की संभावना है. दूसरी पारी में खेलने वाले बैटर को उमस का सामना करना पड़ेगा, जिसके चलते दोनों कप्तान पहले बल्लेबाजी करने की ओर जा सकते हैं.

  • इस पिच पर कितना स्टोर होगा सेफ?
    सवाल ये भी उठ रहा है कि इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए कितना स्कोर सेफ होगा. अगर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 170-180 की स्कोर खड़ा कर लेगी तो यह मैच विनिंग स्कोर हो सकता है.

  • जानें क्या कहती है पिच रिपोर्ट
    मैच से पहले आइये एक नजर पिच की रिपोर्ट और मौसम के मिजाज पर डालते हैं और समझने की कोशिश करते हैं कि मैच में फैन्स को क्या देखने को मिल सकता है. यहां पढ़ें, पूरी खबर..

  • रविवार को खेले जाने वाले इस मैच से पहले सभी स्पोर्ट्स कवरेज में पूर्व क्रिकेटर्स भी चर्चा का हिस्सा बनते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसी ही एक चर्चा में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सिकंदर बख्त और भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव भी हिस्सा बने हुए थे. देखें पूरी खबर..

  • पाकिस्तान टीम की संभावित प्लेइंग 11
    बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप कप्तान), आसिफ अली, फखर जमान, हैरिस राउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), हसन अली, नसीम शाह.

  • भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11
    रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (उप कप्तान), सूर्य कुमार यादव, रिषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल/आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह.

  • मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम को लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी सफलताएं मिली हैं लेकिन जब पहले बल्लेबाजी की बात आती है तो इस जोड़ी को खास सफलता नहीं मिली है. इसके अलावा दुबई की पिच धीमा खेल रही है जिससे कि बल्लेबाजों के लिए परेशानी पैदा हो सकती है.

  • राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में नसीम शाह की जिस पहली गेंद का सामना किया था उसी पर वह बोल्ड हो गए थे. उन्हें एक और मौका दिया जाना जरूरी है लेकिन उन्हें अपने रवैए में बदलाव करने की जरूरत होगी. पाकिस्तान के बल्लेबाजों को भी पहले 10 ओवर में अधिक रन बनाने की जरूरत है.

  • भारतीय शीर्ष क्रम के धीमे खेल का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है केएल राहुल ने 39 गेंदों पर 36 रन बनाए जो उनकी अब तक की सबसे धीमी पारी है. ऐसे में सवाल उठता है क्या भारत को अपने शीर्ष क्रम में आक्रामकता जोड़ने के लिए बदलाव करने की जरूरत होगी क्योंकि यह स्पष्ट है कि राहुल, रोहित और कोहली का संयोजन नहीं चल पा रहा है. 

     

  • पाकिस्तान के शीर्ष क्रम के छह बल्लेबाजों में दो बाएं हाथ के बल्लेबाज फखर जमां और खुशदिल शाह हैं. ऐसे में भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक के साथ एक ऑफ स्पिनर रखना अच्छा संयोजन हो सकता है. 

  • आवेश की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और एक अतिरिक्त स्पिनर के साथ मैदान में उतर सकती है. भारत के पास जब अक्षर पटेल के रूप में किफायती गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी का एक विकल्प मौजूद है तो फिर ऐसे में दीपक हुड्डा को बल्लेबाजी ऑलराउंडर या रविचंद्रन अश्विन को गेंदबाजी आलराउंडर के रूप में आजमाया जा सकता है. 

  • पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में विराट कोहली या रोहित शर्मा कोई भी सहज होकर नहीं खेल पा रहे थे. पिच धीमी होने पर उनकी समस्या बढ़ती गई. हांगकांग जैसी कमजोर टीम के खिलाफ भी भारतीय शीर्ष क्रम में धीमी बल्लेबाजी की और वह सूर्यकुमार यादव की बेहतरीन पारी थी जिससे कि टीम बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही. 

  • पिछले रविवार को वह हार्दिक पांड्या थे जिनके ऑलराउंड प्रदर्शन से भारत ने आखिरी ओवर में रोमांचक जीत दर्ज की थी तथा रोहित इस मैच में भी अपने अन्य खिलाड़ियों से उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे होंगे. भारतीय टीम के लिए हालांकि शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों का पावर प्ले में रक्षात्मक रवैया परेशानी का सबब बन सकता है. 

  • पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने दाहिने और बाएं हाथ के बल्लेबाज का संयोजन बनाने के लिए जडेजा को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा था क्योंकि उस मैच में ऋषभ पंत को बाहर रखा गया था. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या कप्तान रोहित शर्मा और द्रविड़ रविवार को भी ऐसा दांव खेलते हैं. लेकिन यह कहना ज्यादा नहीं होगा कि अगर टॉप छह बल्लेबाजों में बाएं हाथ के किसी बल्लेबाज को शामिल करना है तो केवल पंत ही उसके लिए बेस्ट नजर आते हैं.

  • भारतीय कोच राहुल द्रविड ने कहा, ‘आवेश खान थोड़े अस्वस्थ हैं और उम्मीद है कि हम उन्हें टूर्नामेंट के बाद के मैचों में इस्तेमाल कर पायेंगे.’

     

  • भारत को रविंद्र जडेजा की कमी भी खलेगी जो चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह अक्षर पटेल को टीम में लिया गया है. तेज गेंदबाज आवेश खान भी इस अहम मुकाबले से पहले अस्वस्थ हो गये है. 

  • भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों का पावरप्ले में प्रदर्शन अगर समस्या है तो अनुभवहीन आवेश खान की डेथ ओवरों की गेंदबाजी भी टीम प्रबंधन के लिए चिंता का विषय है. ऐसे में भारत को गेंदबाजी आक्रमण में बदलाव करने की जरूरत नजर आती है क्योंकि उसका सामना पाकिस्तान से है जिसने पिछले मैच में हांगकांग को 150 से अधिक रन से हराया. 

  • भारत को यदि अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर चार में पिछले मैच की तरह जीत दर्ज करनी है तो उसके शीर्ष क्रम को अच्छा प्रदर्शन करना होगा और तेज गेंदबाजों को भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभानी होगी. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link