नई दिल्लीः IPL 2023 की शुरुआत हो चुकी है. अभी तक आईपीएल के कुल आठ मुकाबले खेले जा चुके हैं. वहीं, टूर्नामेंट का 10वां मैच लखनऊ जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला यह मैच लखनऊ के श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अभी तक दो मैच खेल चुकी है लखनऊ की टीम
आईपीएल 2023 में अभी तक लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अपने दो मैच खेल चुकी है. इनमें उन्हें एक मैच में हार तो एक मैच में जीत मिली है. वहीं, हैदराबाद की टीम ने अभी तक एक ही मैच खेला है. इसमें हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में हैदराबाद की टीम आईपीएल में अपनी जीत की तलाश में उतरेगी. वहीं, लखनऊ की टीम जीत की पटरी पर वापस लौटने उद्येश्य से उतरेगी. 


आईपीएल के पिछले सीजन में किया था डेब्यू
लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल के पिछले एडिशन यानी कि 2022 के आईपीएल में डेब्यू किया था. इस दौरान टीम का प्रदर्शन शानदार रहा और लखनऊ की टीम प्वाइंट टेबल में तीसरे नंबर पर काबिज रही थी. वहीं, बात अगर लखनऊ लखनऊ जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए अभी तक के मैचों की करें तो दोनों टीमें कुल एक बार आमने-सामने आई हैं. इसमें लखनऊ को जीत हासिल हुई है. 


लखनऊ का पलड़ा है भारी
ऐसे में इस बार ये दूसरी बार होगा जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. आंकड़े लखनऊ के पक्ष में हैं. ऐसे में लखनऊ के फैंस उम्मीद जता रहे हैं कि इस मैच में विजेता लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम बनेगी. आईपीएल के पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले में लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 169 रन का स्कोर खड़ा किया था. वहीं, इसका पीछा करते हुए सनराइजर्स की टीम 157 रन ही बना पाई थी. 


सनराइजर्स हैदराबाद की स्क्वाड: राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन, कार्तिक त्यागी, फजलहक फारूकी, अनमोलप्रीत सिंह, अकील होसेन, नीतीश कुमार रेड्डी, मयंक डागर, उपेंद्र यादव, संवीर सिंह, समर्थ व्यास, विवरांत शर्मा, मयंक मारकंडे, आदिल राशिद, हेनरिक क्लासेन, मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक.


लखनऊ सुपर जायंट्स की स्क्वाड: केएल राहुल, निकोलस पूरन, मार्कस स्टॉयनिस, आवेश ख़ान, क्रुणाल पांड्या, मार्क वुड, क्विंटन डिकॉक, दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई, कृष्णप्पा गौतम, डेनियल सैम्स, अमित मिश्रा, काइल मेयर्स, जयदेव उनादकट, रोमारियो शेफ़र्ड, नवीन-उल-हक़, यश ठाकुर, मोहसिन ख़ान, आयुष बदोनी, युधवीर सिंह चरक, करण शर्मा, मयंक यादव, स्वप्निल सिंह, मनन वोहरा, प्रेरक मांकड़.


ये भी पढ़ेंः एबी डिविलियर्स ने सूर्यकुमार यादव को दी नसीहत, कहा- आप हर बार नहीं बन सकते हीरो


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.