एबी डिविलियर्स ने सूर्यकुमार यादव को दी नसीहत, कहा- आप हर बार नहीं बन सकते हीरो

मिस्टर 360 के नाम से मशहूर दमदार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव को नसीहत दी है कि सूर्यकुमार को यह महसूस करना होगा कि वह हर पारी में दर्शकों का मनोरंजन नहीं कर सकते हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 6, 2023, 03:23 PM IST
  • सूर्यकुमार यादव पर डिविलियर्स का तीखा बयान
  • कहा- आप हर मैच में हीरो नहीं बन सकते हैं
एबी डिविलियर्स ने सूर्यकुमार यादव को दी नसीहत, कहा- आप हर बार नहीं बन सकते हीरो

नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के लीजेंड एबी डिविलियर्स ने कहा है कि सूर्यकुमार यादव को यह महसूस करना होगा कि वह हर पारी में दर्शकों का मनोरंजन नहीं कर सकते. सूर्यकुमार के लिए 2022 में टी20 में ड्रीम रन रहा था. वह 2022 में टी20 में 1164 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उनका औसत 46.56 और स्ट्राइक रेट 187.43 रहा था. उन्होंने दो शतक और नौ अर्धशतक बनाये थे.

सूर्यकुमार यादव को एबी डिविलियर्स ने दी ये सलाह
उन्होंने 2023 की शुरुआत में राजकोट में दूसरे टी20 में श्रीलंका के खिलाफ शानदार शतक बनाया था लेकिन उसके बाद से उनकी फॉर्म में अचानक गिरावट आ गयी है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में शून्य की हैट्रिक बनायी. मुम्बई इंडियंस के आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ पहले मैच में 16 गेंदों में 15 रन बनाये. सूर्यकुमार की फॉर्म में गिरावट के बारे में पूछे जाने पर पर डिविलियर्स ने सलाह दी कि वह वह उस तरफ लौटें जो उनके लिए कारगर रहा था और उन्होंने शानदार पारियां खेली थीं.

डिविलियर्स ने वर्चुअल मीडिया राउंड टेबल पर कहा, 'उन्हें उस शैली पर लौटना होगा जो वर्षों उनके लिए काम कर रही थी. उन्हें कोशिश करनी होगी और याद करना होगा कि मेरे बेसिक्स क्या हैं और जब मैं रन बना रहा था तो क्या अच्छा कर रहा था. वह अपने खेल को एक अलग ही स्तर पर ले गए थे और इसमें कोई बुराई नहीं कि वह कुछ समय गुजारें ताकि उसके बाद फिर से रन बना सकें.'

'हर बार 40 गेंदों में शतक नहीं बना सकते सूर्यकुमार'
उन्होंने कहा, 'आप हर बार 40 गेंदों में शतक नहीं बना सकते. ऐसा रोज-रोज नहीं होता. यह मैंने भी सीखा था जब चिन्नास्वामी में दर्शक हर मैच में उम्मीद करते थे कि मैं शतक बनाऊं.' डिविलियर्स ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं आप हर गेंद को ठीक से नहीं पढ़ सकते. आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप हर बॉल पर रन लें और विराट या किसी अन्य को स्ट्राइक दें. धीरे-धीरे मुझे एक अच्छा शॉट मिलेगा और मैं मैच में लौट आऊंगा.'

जियोसिनेमा के लिए आईपीएल विशेषज्ञ की भूमिका निभा रहे डिविलियर्स ने सूर्यकुमार को सलाह दी कि वह उस स्थिति का सम्मान करें जिसमें वह अभी हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे अच्छी तरह याद है कि मैं भी आईपीएल में खराब दौर से गुजरा था और मैं बैचेन हो जाता था कि मैं खराब फॉर्म के करीब हूं और मुझे इससे बाहर निकलना होगा. वह भी अभी ऐसे ही दौर में हैं जहां उन्हें कुछ करने की जरूरत है. लेकिन तथ्य यह है कि वह हड़बड़ाएं नहीं और अपना गेम प्लान नहीं बदलें.'
(इनपुट- आईएएनएस)

इसे भी पढ़ें- LSG vs SRH, Dream 11: किस्मत चमकाने के लिये इन खिलाड़ियों पर लगाए दांव, फैंटेसी एप से जीत सकते हैं करोड़ों

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़