दो फाउल थ्रो के बाद बढ़ रहा था दबाव, लेकिन कठिन हालात में भी नहीं बिखरे नीरज चोपड़ा, यूं जीता गोल्ड मेडल

ओलंपिक चैंपियन भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने शनिवार को सितारों से भरे मैदान में डायमंड लीग के लुसाने चरण में सीजन का लगातार दूसरा पोडियम फिनिश हासिल किया. मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार अपने पांचवें प्रयास में नीरज ने 87.66 मीटर भाला फेंककर दूसरों पर बढ़त बना ली. जर्मनी के जूलियन वेबर आखिरी प्रयास में केवल 87.03 मीटर ही भाला फेंक सके.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 1, 2023, 10:38 AM IST
  • पहले प्रयास में नीरज ले किया था फाउल थ्रो
  • नीरज चोपड़ा ने 8वां इंटरनेशनल गोल्ड जीता
दो फाउल थ्रो के बाद बढ़ रहा था दबाव, लेकिन कठिन हालात में भी नहीं बिखरे नीरज चोपड़ा, यूं जीता गोल्ड मेडल

नई दिल्लीः ओलंपिक चैंपियन भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने शनिवार को सितारों से भरे मैदान में डायमंड लीग के लुसाने चरण में सीजन का लगातार दूसरा पोडियम फिनिश हासिल किया. मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार अपने पांचवें प्रयास में नीरज ने 87.66 मीटर भाला फेंककर दूसरों पर बढ़त बना ली. जर्मनी के जूलियन वेबर आखिरी प्रयास में केवल 87.03 मीटर ही भाला फेंक सके.

पहले प्रयास में नीरज ले किया था फाउल थ्रो
चोपड़ा ने अपना पहला प्रयास फाउल थ्रो के साथ शुरू किया. उन्होंने दूसरे प्रयास में 83.52 मीटर भाला फेंका. 25 वर्षीय भारतीय सुपरस्टार ने 5 मई को दोहा में 88.67 मीटर के करियर के चौथे सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ शीर्ष पोडियम फिनिश के साथ डायमंड लीग सीजन की शानदार शुरुआत की थी.

 

नीरज चोपड़ा ने 8वां इंटरनेशनल गोल्ड जीता
नीरज चोपड़ा ने इस साल का दूसरा और कुल 8वां अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने इसस पहले दोहा डायमंड लीग में भी जीत हासिल की थी. नीरज चोपड़ा ने लुसाने डायमंड लीग में जहां पहला थ्रो फाउल किया वहीं दूसरे में उन्होंने 83.52 मीटर दूर भाला भेंका, इसके बाद तीसरे प्रयास में उन्होंने 85.04 मीटर की दूरी तय की. 

जर्मनी के जूलियन वीबर रहे दूसरे नंबर पर
नीरज चोपड़ा का चौथा प्रयास फाउल था. लेकिन पांचवें प्रयास में उन्होंने 87.66 मीटर दूर भाला फेंक कर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया. जहां जर्मनी के जूलियन वीबर 87.03 मीटर की दूरी के साथ दूसरे नंबर पर रहे. वहीं चेक गणराज्य के याकूब वादलेज्चे को कांस्य पदक मिला, वह प्रतियोगिता में तीसरे नंबर पर रहे.

बता दें कि 25 साल के नीरज चोपड़ा पिछले एक महीने से चोट की वजह से परेशान थे. मांसपेशियों में खिंचाव आने से वह एफबीके गेम्स, टुर्कु और पावो नूरमी गेम्स में शामिल नहीं हो सके थे.

ट्रेंडिंग न्यूज़