नई दिल्ली: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट का बल्ला लगातार आग उगल रहा है. उनकी धमाकेदार बल्लेबाजी न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी जारी रही. उन्होंने पिछले 18 महीनों में कुल 10 शतक जड़े हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ जड़ा करियर का 27वां शतक
न्यूजीलैंड के खिलाफ जो रूट रविवार को 147 के स्कोर पर बल्लेबाजी करने उतरे. पूर्व कप्तान जो रूट आज अलग ही रंग में नजर आए और तेजी से बल्लेबाजी की. उन्होंने 56 गेंद में 10 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा कर लिया.
जो रूट यहीं नहीं रुके उन्होंने इस पारी को आगे बढ़ाते हुए 116 गेंद में 17 चौकों की मदद से टेस्ट करियर का 27वां शतक पूरा कर लिया.
खतरे में सचिन तेंदुलकर का टेस्ट रिकॉर्ड
सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैच खेले और 51 शतक जड़ते हुए 15 हजार से ज्यादा रन बनाए. जो रूट अभी 31 साल के हैं और 27 शतक जड़ चुके हैं.
जो रूट ने पिछले टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 हजार टेस्ट रन पूरे किए थे. जो रूट अगर 36-37 साल की उम्र तक क्रिकेट खेलते रहे तो वो सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ सकते हैं लेकिन इनके लिए उन्हें अपनी मौजूदा फॉर्म बरकरार रखनी पड़ेगी.
नॉटिंघम टेस्ट के 3 दिन में लगे 4 शतक
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन टी तक इंग्लैंड ने पहली पारी में 2 विकेट पर 331 रन बना लिए हैं. रूट 109 और ओली पोप 142 रन बनाकर खेल रहे हैं. रूट का यह टेस्ट करियर का 27वां शतक हैं.
वहीं पोप का दूसरा शतक है. न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 553 रन बनाए हैं. डेरिल मिचेल और टॉम ब्लंडेल ने शतक जड़ा था. यानी अब तक टेस्ट के 3 दिन में 4 शतक लग चुके हैं. इंग्लिश टीम अभी 222 रन से पीछे है. 3 मैचों की सीरीज इंग्लिश टीम 1-0 से आगे है.
ये भी पढ़ें- रोनाल्डो पर रेप का आरोप लगाकर करोड़ों ऐंठना चाहती थी महिला, कोर्ट ने सुनाया ये फैसला
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.