IND vs ENG: भारत दौरे से पहले इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने पिच को लेकर कही ये बात

पोप इंग्लैंड की उस टीम के सदस्य थे जो 2021 में भारत आई थी. चेन्नई में शुरुआती टेस्ट जीतने के बाद, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल की शानदार गेंदबाजी के कारण मेहमान टीम श्रृंखला 3-1 से हार गई.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 13, 2024, 06:39 PM IST
  • जानिए क्या है पूरा मामला
  • टेस्ट सीरीज के लिए आएगी इंग्लैंड
IND vs ENG: भारत दौरे से पहले इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने पिच को लेकर कही ये बात

नई दिल्लीः इंग्लैंड की 25 जनवरी से हैदराबाद में शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले उपकप्तान और शीर्ष क्रम के बल्लेबाज ओली पोप ने कहा कि अगर सीरीज में पिचें पहली गेंद से स्पिन होती हैं तो उनकी टीम को कोई शिकायत नहीं होगी.बल्कि यह सब उपमहाद्वीप में स्पिन चुनौती से निपटने के लिए एक तरीका खोजने के बारे में है.

इंग्लैंड को 2021 में मिली थी हार
पोप इंग्लैंड की उस टीम के सदस्य थे जो 2021 में भारत आई थी. चेन्नई में शुरुआती टेस्ट जीतने के बाद, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल की शानदार गेंदबाजी के कारण मेहमान टीम श्रृंखला 3-1 से हार गई.“बाहर बहुत शोर होगा. और पिचें बड़े पैमाने पर चर्चा का विषय हो सकती हैं. लेकिन आपको यह याद रखना होगा कि दोनों टीमें बिल्कुल एक ही विकेट पर खेल रही हैं, इसलिए हमें जितना हो सके उतना सुसज्जित रहने की जरूरत है.'

जानें क्या बोले पोप
“इंग्लैंड में हम अपने अद्भुत सीमरों के अनुकूल पिच पर अधिक घास छोड़ सकते हैं, इसलिए इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है अगर भारत भी अपने स्पिनरों के अनुरूप ऐसा ही करे. और मैं वास्तव में सोचता हूं कि कम स्कोर वाले टेस्ट मैच (जहां गेंद बल्ले पर भारी पड़ती है) देखना बहुत अद्भुत होता है.

अबू धाबी में इंग्लैंड के प्री-टूर तैयारी शिविर में शामिल होने से पहले पोप ने द गार्जियन से कहा, “मैंने दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत का काफी मैच देखा और यह बहुत अच्छा था, लोग गंभीर रूप से कठिन रन बना रहे थे और गेंद हवा में उड़ रही थी. भारत में स्कोर समान हो सकता है लेकिन अगर पिचें पहली गेंद से स्पिन करेंगी तो हमें शिकायत नहीं होगी. यह इसका मुकाबला करने का एक तरीका खोजने के बारे में है. '

पोप को भारतीय परिस्थितियों में आगे बढ़ने के लिए संघर्ष करना पड़ा और आठ पारियों में 19.13 की औसत से केवल 153 रन ही बना सके. उनका मानना ​​है कि स्पिनरों के खिलाफ आक्रामक होने की जरूरत है, इंग्लैंड की अल्ट्रा-आक्रमण शैली उनकी लेंथ को अस्थिर करने के लिए महत्वपूर्ण होगी, जो 2021 के दौरे से उनकी महत्वपूर्ण सीखों में से एक है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़