अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तानी खिलाड़ी फिर बेइज्जत, फ्लाइट में घुसने की नहीं मिली अनुमति
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि पाकिस्तानी नागरिको को किसी अंतरराष्ट्रीय मंच पर शर्मिंदगी झेलनी पड़ी हो.
नई दिल्ली: सिर्फ पाकिस्तानी सरकार ही नहीं बल्कि उसके स्टार खिलाड़ी भी समय समय पर दुनिया के सामने बेइज्जत होते रहते हैं.
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि पाकिस्तानी नागरिको को किसी अंतरराष्ट्रीय मंच पर शर्मिंदगी झेलनी पड़ी हो. पाकिस्तानी टीम को पहली बार 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी दिलाने वाले कप्तान सरफराज अहमद को अबुधाबी की फ्लाइट में घुसने नहीं दिया गया.
सरफराज समेत 11 पाकिस्तानी खिलाड़ियों को नहीं मिली अनुमति
पूर्व कप्तान सरफराज अहमद उन 11 खिलाड़ियों और अधिकारियों में शामिल थे जिन्हें रविवार को अबुधाबी के लिये व्यावसायिक फ्लाइट लेने के लिये मंजूरी नहीं मिली जहां अगले महीने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के बचे हुए मैचों का आयाोजन होना है.
एक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को तड़के पाकिस्तान सुपर लीग के लिये जा रहे 11 खिलाड़ियों और अधिकारियों को लाहौर और कराची से दोहा से होते हुए अबुधाबी जा रही व्यवसायिक फ्लाइट में चढ़ने की अनुमति नहीं दी गयी जिसमें क्वेटा ग्लैडिएटर्स के कप्तान सरफराज अहमद भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- UP BJP में जल्द दिख सकता है बड़ा बदलाव, शीर्ष नेता करेंगे बड़ी बैठक
UAE में होना है PSL
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अबुधाबी में बहाल होने वाले पीएसएल से पहले ‘लॉजिस्टिकल’ संबंधित मुद्दों का सामना करना पड़ रहा है जिसमें वीजा हासिल करना भी शामिल है.
पीएसएल को मार्च के शुरू में खिलाड़ियों और अधिकारियों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद स्थगित कर दिया गया था और तब केवल 14 मैच ही खेले गये थे.
रिपोर्ट के अनुसार कि पीएसएल के इस दल से पांच व्यक्तियों को जाने की अनुमति दे दी गयी जबकि अन्य को अपने होटल में लौटना पड़ा जहां वे 24 मई से पृथकवास में हैं.
दोनों शहरों से 25 से ज्यादा खिलाड़ियों को चार्टर्ड फ्लाइट से संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा करनी थी. इसके मुताबिक लेकिन पीसीबी ने उन्हें व्यावसायिक विमान के जरिये भेजने का विकल्प चुना जिसने पहले के पृथकवास प्रोटोकॉल नियमों को रद्द कर दिया.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.