IPL में दिल्ली को लगा अब तक का सबसे बड़ा झटका, बीच सीजन स्टार स्पिनर ने छोड़ी टीम
दिल्ली कैपिटल्स के स्टार गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin) आईपीएल (IPL 2021) के 14वें सीजन से हट गए हैं.
नई दिल्ली: आईपीएल के 14वें संस्करण (IPL 2021) में भी जबरदस्त प्रदर्शन कर रही रिषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स को एक और बड़ा झटका लगा है.
नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में खेलने को विवश दिल्ली के कई खिलाड़ी सीजन की शुरुआत में ही कोरोना संक्रमित हो गए थे लेकिन अब जब ये खिलाड़ी टीम में वापसी कर रहे हैं तो सबसे अनुभवी और कद्दावर स्पिनर ने बीच सीजन में ही टीम को अलविदा कह दिया.
रविचंद्रन अश्विन ने छोड़ी दिल्ली
दिल्ली कैपिटल्स के स्टार गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin) आईपीएल (IPL 2021) के 14वें सीजन से हट गए हैं. उन्होंने ट्वीट करके कहा कि मैं कल यानी मंगलवार से इस साल के आईपीएल से ब्रेक ले रहा हूं.
उन्होंने कहा कि मेरा परिवार कोविड 19 के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है और मैं इस मुश्किल समय में उनका साथ देना चाहता हूं. यदि चीजें सही दिशा में जाती है तो मैं वापसी की उम्मीद करता हूं.
ये भी पढ़ें- SRH vs DC: IPL 2021 के पहले सुपर ओवर मुकाबले में जीती दिल्ली, ऐसा रहा हर पल का रोमांच
आईपीएल में अश्विन से दिल्ली को थीं बहुत उम्मीदें
गौरतलब है कि रविचंद्रन अश्विन भारतीय टीम के सबसे अनुभवी और शानदार स्पिनर हैं. उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 400 विकेट पूरे किए. आईपीएल में भी दिल्ली कैपिटल्स को इसका बहुत लाभ मिलता है. हालांकि इस सीजन अश्विन कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. वे केवल 5 मैच में 1 विकेट ही झटक सके हैं.
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स को अब अपना अगला मुकाबला 27 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेलना है और टीम अश्विन के बिना ही मैदान पर उतरेगी. हैदराबाद पर जीत दर्ज करके दिल्ली पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.