WTC फाइनल के लिए रहाणे को क्यों चुना गया? पूर्व कोच ने किया बड़ा खुलासा

पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि श्रेयस अय्यर के पीठ के निचले हिस्से में ‘स्ट्रेस फ्रैक्चर’ के कारण बाहर होने के बाद अजिंक्य रहाणे का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए भारतीय टीम में जगह बनाना तय था.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 28, 2023, 07:48 PM IST
  • जानिए क्या बोले रवि शास्त्री
  • आईपीएल में अलग अंदाज में हैं रहाणे
WTC फाइनल के लिए रहाणे को क्यों चुना गया? पूर्व कोच ने किया बड़ा खुलासा

नई दिल्लीः पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि श्रेयस अय्यर के पीठ के निचले हिस्से में ‘स्ट्रेस फ्रैक्चर’ के कारण बाहर होने के बाद अजिंक्य रहाणे का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए भारतीय टीम में जगह बनाना तय था. डब्ल्यूटीसी का फाइनल सात से 11 जून तक लंदन के ओवल में खेला जाएगा. शास्त्री ने 2014 से 2021 के बीच सात में से छह वर्षों के लिए भारतीय टीम को कोचिंग दी है.उन्होंने उन लोगों पर कटाक्ष किया जिन्हें लगता है कि इंडियन प्रीमियर लीग में तीन बेहतरीन पारियां खेलने से रहाणे को भारतीय टीम के लिए चुना गया. 

जानिए क्या बोले रवि शास्त्री
शास्त्री ने कहा, ‘‘ ऐसे लोग शायद छुट्टी पर होंगे जब रहाणे ने घरेलू सत्र में 600 (रणजी ट्रॉफी) से अधिक रन बनाये.’’ इस पूर्व हरफनमौला ने ‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो’ से कहा, ‘‘ मुझे खुशी है कि उसने इस टीम में जगह बनायी. उसने आईपीएल में खेले गए इन दो-तीन मैचों में खूबसूरती से बल्लेबाजी की है, वह शानदार फॉर्म में दिख रहा है.  उसके पास मौजूद अनुभव को नहीं भूलना चाहिए. जिस समय श्रेयस अय्यर चोटिल हुए थे, आपको उस दिशा में देखना था.’’ 

टेस्ट में अच्छा रहा है प्रदर्शन
रहाणे की अगुवाई में भारत ने 2021 में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला में जीत दर्ज की थी. इसे विदेशी सरजमीं पर भारतीय टीम की सबसे बड़ी जीत में से एक माना जाता है. शास्त्री ने कहा, ‘‘ यह बहुत बड़ा मैच है और आपको अपने अनुभवी खिलाड़ी की जरूरत होगी. यह मत भूलिए कि ढाई साल पहले, उस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट श्रृंखला में परचम लहराया है. टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली के जाने (पितृत्व अवकाश पर) के बाद उन्होंने कमाल का काम किया. ’’

शास्त्री ने घरेलू क्रिकेट को बताया जिम्मेदार
शास्त्री ने रहाणे की वापसी को उनके प्रभावशाली घरेलू प्रदर्शन का इनाम बताया. उन्होंने कहा, ‘‘लोगों को लगता है कि उसने सिर्फ तीन आईपीएल मैचों में अच्छा खेला इसलिए वह टीम में है. ऐसे लोग शायद छह महीने के लिए छुट्टी पर रहे होंगे जब वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल रहा था. जब आप छुट्टी पर जाते है तो आप उन 600 रनों की जानकारी से चूक जाते है.’’ 

शास्त्री ने इस मौके पर चयनकर्ताओं की बैठक में कोच को शामिल करने की मांग की. बीसीसीआई के संविधान में चयन बैठकों में कोच भाग नहीं ले सकता. इसमें केवल कप्तान ही भाग ले सकता है, लेकिन उसके पास भी मतदान का अधिकार नहीं होगा. अपने कार्यकाल के दौरान टीम चयन के बारे में पूछे जाने पर, शास्त्री ने कहा, ‘‘ मेरे पास चयन बैठकों में भाग लेने का कोई अनुभव नहीं है. सात साल तक मैं टीम का हिस्सा था, मैं कभी भी चयन बैठक में नहीं गया. मुझे भी आमंत्रित नहीं किया गया था. मुझे लगता है कि आने वाले समय में कोच को इस बैठक में आमंत्रित किया जाना चाहिये.’’

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़