Road Safety World Series Season 2: सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरुकता फैलाने के लिये रिटायर्ड खिलाड़ियों से सुसज्जित रोड सेफ्टी टी20 वर्ल्ड सीरीज के दूसरे सीजन के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है. वर्ल्ड कप प्रारूप में 8 देशों के बीच खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के पहले सीजन में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया लेजेंड्स ने श्रीलंका लेजेंड्स को हराकर खिताब अपने नाम किया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसे भी पढ़ें- IND vs AUS: भारत दौरे से डेविड वॉर्नर हुए बाहर, ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान


फिर से भारतीय टीम की कमान संभालेंगे सचिन तेंदुलकर


वहीं अब दूसरे सीजन के लिये भी सचिन तेंदुलकर एक बार फिर से मैदान पर उतरते हुए नजर आने वाले हैं और इंडिया लेजेंड्स की कप्तानी करते हुए नजर आयेंगे. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के आयोजकों ने गुरुवार को शेड्यूल का ऐलान करते हुए मास्टर-ब्लास्टर के खेलने की पुष्टि की है.


इसे भी पढ़ें- Asia Cup 2022: भारत-हॉन्गकॉन्ग मैच के बाद सोशल मीडिया पर छाये ये 10 मीम्स, हंस-हंस कर हो जायेंगे लोट-पोट


10 सितंबर से शुरू होगा टूर्नामेंट


इस टूर्नामेंट का आगाज 10 सितंबर को होगा जिसके बाद अगले 22 दिन तक विभिन्न स्थलों पर इसके मैच खेले जायेंगे. टूर्नामेंट का पहला मैच कानपुर में होगा जबकि रायपुर में दोनों सेमीफाइनल और फाइनल मैचों का आयोजन किया जाएगा. यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार जिन दो अन्य स्थानों पर मैच खेले जाएंगे उनमें इंदौर और देहरादून शामिल हैं. टूर्नामेंट में इस बार न्यूजीलैंड लीजेंड्स की टीम भी भाग लेगी. 


इसे भी पढ़ें- T20 विश्वकप 2022 के लिये ऑस्ट्रेलिया ने सिंगापुर से चुराया खिलाड़ी, किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान


इस साल न्यूजीलैंड की टीम भी लेगी हिस्सा


देश और विश्व भर में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के मुख्य उद्देश्य के साथ खेले जाने वाली इस प्रतियोगिता में भारत और न्यूजीलैंड के अलावा ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और इंग्लैंड की टीमें भी हिस्सा लेंगी. इस सीरीज को भारत सरकार के परिवहन मंत्रालय और सूचना एवं प्रसारण तथा युवा कल्याण एवं खेल मंत्रालय का समर्थन हासिल है. 


खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा,‘मुझे पूरा विश्वास है कि रोड सेफ्टी विश्व सीरीज सामाजिक बदलाव में अहम भूमिका निभाएगी तथा सड़क और सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों का नजरिया बदलने के लिए आदर्श मंच के रूप में काम करेगी.’


इसे भी पढ़ें- Asia Cup 2022: एक ओवर में 4 छक्के जड़ सूर्यकुमार यादव ने की हिटमैन की बराबरी, युवराज के खास क्लब में हुए शामिल


सड़क सुरक्षा नियमों के लिये करता है जागरुक


सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, ‘रोड सेफ्टी विश्व सीरीज क्रिकेट के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के लिए बहुत अच्छी पहल है. हम चाहते हैं किस देश का प्रत्येक व्यक्ति जागरूक रहें और सड़क से जुड़े सभी नियमों और दिशा निर्देशों का पालन करें. इसके लिए हमें लोगों में जागरूकता पैदा करनी है और मुझे पूरा विश्वास है कि यह सीरीज इसमें अहम भूमिका निभाएगी.’


इसे भी पढ़ें- Asia Cup 2022: कभी घूर के था डराया अब खुद सिर झुकाया, कोहली के जेस्चर पर जानें क्या बोले सूर्यकुमार यादव



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.