IND vs WI: 24 घंटे बाद ही रोहित शर्मा ने लिया 'बदला', बन गए दुनिया के पहले बल्लेबाज

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज एक बार फिर कप्तान रोहित शर्मा बन गए. रोहित को कीवी क्रिकेटर मार्टिन गुप्टिल से कड़ी चुनौती मिलती है. उन्होंने एक दिन पहले ही रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा था.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 29, 2022, 09:12 PM IST
  • 24 घंटे बाद ही रोहित शर्मा ने लिया 'बदला'
  • टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
IND vs WI: 24 घंटे बाद ही रोहित शर्मा ने लिया 'बदला', बन गए दुनिया के पहले बल्लेबाज

नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टी20 मुकाबले में रोहित शर्मा फॉर्म में वापसी करते दिखे. उन्होंने शानदार पारी खेलते हुए टी20 क्रिकेट की नायाब उपलब्धि अपने नाम कर ली.

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज एक बार फिर कप्तान रोहित शर्मा बन गए. रोहित को कीवी क्रिकेटर मार्टिन गुप्टिल से कड़ी चुनौती मिलती है. उन्होंने एक दिन पहले ही रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा था. रोहित ने ज्यादा देर नहीं की और दोबारा टॉप पर पहुंच गए.

तीसरे नंबर पर हैं विराट कोहली

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली टी20 क्रिकेट में 3308 रन के साथ लिस्ट में तीसरे नंबर हैं. उनसे आगे रोहित शर्मा और मार्टिन गुप्टिल हैं. विराट की रन संख्या में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा, क्योंकि वो वेस्टइंडीज सीरीज का हिस्सा नहीं बने हैं.

इस लिस्ट में आयरलैंड के वनडे कप्तान पॉल स्टर्लिंग (2894 रन) और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच (2855 रन) का नाम भी शामिल है. कोहली 2021 में टी20 अंतरराष्ट्रीय में 3000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे.

रोहित शर्मा का टी20 करियर

रोहित शर्मा ने कोहली और गुप्टिल से ज्यादा टी20 मैच खेले हैं. रोहित शर्मा ने 129 टी20 में 3406 से ज्यादा रन बनाए हैं जिसमें उनके 4 शतक भी शामिल हैं. रोहित शर्मा के बाद न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल का नाम आता है. गुप्टिल ने 116 मैचों में 32.37 की औसत से 3399 रन बनाए हैं. 35 वर्षीय मार्टिन गप्टिल ने स्कॉटलैंड के खिलाफ सिर्फ 31 गेंदों का सामना कर 40 रनों की पारी खेली थी और अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये थे लेकिन अब रोहित ने उन्हें पीछे कर दिया. 

बाबर आजम ने 74 टी20 में 2686, डेविड वार्नर ने 91 टी20 में 2684, मोहम्मद हफीज ने 119 टी20 में 2514 रन बनाए हैं. बाबर आजम का बैटिंग औसत रोहित, कोहली और गुप्टिल से भी ज्यादा है. बाबर ने 45 से ज्यादा की औसत से टी20 में रन ठोके हैं. 

ये भी पढ़ें- पूर्व क्रिकेटर ने की विराट कोहली को बाहर करने की मांग, कहा- ये 4 खिलाड़ी जगह लेने को तैयार

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़