रोहित शर्मा के सामने मुश्किल है डगर, लेकिन अगर किया ये काम तो क्रिकेट जगत में हमेशा होगी जय-जयकार

Rohit Sharma: रोहित शर्मा, भारतीय क्रिकेट टीम और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं. उनके सामने एक ऐसा मौका है, अगर वो ये काम कर सके तो वह क्रिकेट इतिहास के सबसे सफलतम कप्तानों में से एक गिने जाएंगे और ऐसा करने वाला अब तक कोई कप्तान नहीं हुआ है. लेकिन, रोहित शर्मा की डगर आसान नहीं हैं.  

Written by - Lalit Mohan Belwal | Last Updated : May 22, 2023, 10:00 AM IST
  • छठी बार मुंबई को जिता सकते हैं आईपीएल
  • टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया से होगा सामना
रोहित शर्मा के सामने मुश्किल है डगर, लेकिन अगर किया ये काम तो क्रिकेट जगत में हमेशा होगी जय-जयकार

नई दिल्लीः Rohit Sharma: रोहित शर्मा, भारतीय क्रिकेट टीम और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं. उनके सामने एक ऐसा मौका है, अगर वो ये काम कर सके तो वह क्रिकेट इतिहास के सबसे सफलतम कप्तानों में से एक गिने जाएंगे और ऐसा करने वाला अब तक कोई कप्तान नहीं हुआ है. लेकिन, रोहित शर्मा की डगर आसान नहीं हैं.

दरअसल रोहित शर्मा के पास एक साल में बतौर कप्तान आईपीएल ट्रॉफी, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप जीतने का मौका है. अब तक कोई भी कप्तान इन सभी ट्रॉफियों को एक साल में नहीं जीत सका है. 

छठी बार मुंबई को जिता सकते हैं आईपीएल 
रोहित शर्मा अब तक अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा पांच बार आईपीएल का खिताब जिता चुके हैं. वहीं वह खुद छह बार आईपीएल ट्रॉफी उठा चुके हैं. उन्होंने एक बार डेक्कन चार्जर्स में रहते हुए भी आईपीएल ट्रॉफी उठाई थी. अगर रोहित इस साल मुंबई को आईपीएल जिता पाते हैं तो वह छठी बार बतौर कप्तान खिताब जीतने वाले पहले खिलाड़ी हो जाएंगे.

रोहित को तय करना है लंबा सफर
हालांकि रोहित की राह आसान नहीं है. क्योंकि पहले मुंबई को एलिमिनेटर में लखनऊ से खेलना है. अगर मुंबई वो मैच जीतती है तो फिर क्वालीफायर 1 में चेन्नई और गुजरात में से हारने वाली टीम से मुंबई को दूसरा क्वालीफायर खेलना होगा. अगर वो मुकाबला मुंबई जीतती है तो पहले से क्वालीफायर 1 जीतकर फाइनल में पहुंची टीम को हराना होगा तब जाकर रोहित छठी बार मुंबई को आईपीएल जिता पाएंगे.

टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया से होगा सामना
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7 से 11 जून के बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. यह मैच लंदन के ओवल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. रिकॉर्ड के लिए भारत को ये मैच हर हाल में जीतना होगा. हालांकि भारत पिछले साल भी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची थी लेकिन उसे न्यूजीलैंड के हाथों हार मिली थी.

सितंबर में हो सकता है एशिया कप
इस साल सितंबर में 50-50 ओवर के फॉर्मेट में एशिया कप हो सकता है. हालांकि अभी इसका आधिकारिक कार्यक्रम का ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन ये टूर्नामेंट भी कड़ा होगा. जहां भारत को पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान जैसी टीमों से चुनौती मिलेगी.

अक्टूबर में हो सकता है वनडे वर्ल्ड कप
वनडे वर्ल्ड कप इस साल भारत में होने है. ये अक्टूबर-नवंबर में हो सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच हो सकता है. हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. भारत ने आखिरी बार वर्ल्ड कप 2011 में एमएस धोनी की कप्तानी में जीता था. ऐसे में रोहित शर्मा के पास देश को तीसरा वनडे वर्ल्ड कप जिताने का मौका है. साथ ही ये सभी ट्रॉफी एक ही साल में जीतकर महान कप्तानों की सूची में अपना नाम दर्ज करवाने का भी सुनहरा अवसर है.

यह भी पढ़िएः IPL Playoff Schedule Venue 2023: प्लेऑफ में ये चार टीमें भिड़ेंगी, जानें किस दिन होगा किसका मैच

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़