नई दिल्ली: आईपीएल के आखिरी लीग मैच में दिल्ली और बैंगलोर के बीच रोमांचक मैच हुआ. श्रीकर भरत ने नाबाद 52 गेंद में 78 रन बनाए और आखिरी गेंद पर छ्क्का जड़कर आरसीबी को जीत दिलाई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भरत की पारी की बदौलत बैंगलोर ने दिल्ली को 7 विकेट से हराया. 


IPL 2021 के 56वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को दिल्ली कैपिटल्स ने 165 रनों का लक्ष्य दिया था. दिल्ली कैपिटल्स ने तेज शुरुआत तो की लेकिन बैंगलोर के गेंदबाजों ने अच्छी वापसी करते हुए उसे बड़े स्कोर तक नहीं पहुंचने दिया.


दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे ज्यादा 48 रन पृथ्वी शॉ ने बनाए. शिखर धवन ने 43 रनों की पारी खेली. हेटमायर ने 29 रनों की पारी खेली. मोहम्मद सिराज ने बैंगलोर के लिए सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए. 


दिल्ली को पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने जबर्दस्त शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 61 गेंदों में 88 रन जोड़े. पावरप्ले में इन दोनों खिलाड़ियों ने दिल्ली का स्कोर 55 रनों तक पहुंचाया और उसके बाद बेहतरीन फॉर्म में चल रहे युजवेंद्र चहल की भी जमकर धुनाई की


दिल्ली और बैंगलोर की टीमें पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी हैं. दिल्ली अंक तालिका में पहले नंबर पर है और बैंगलोर तीसरे नंबर पर है. 


ये भी पढ़ें- IPL की वजह से पाकिस्तान ने अचानक बदली अपनी T20 World Cup टीम, ICC हैरान


दिल्ली की टीम इस मैच को हार भी जाती है तो भी वह टॉप पर रहेगी जबकि बैंगलोर टीम जीतने के बावजूद तीसरे नंबर पर बरकरार रहेगी. दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के 18 अंक हैं और उसका नेट रन रेट भी बैंगलोर से बेहतर है.


 Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.