जानिए तेंदुलकर ने किस युवा खिलाड़ी को दिए महान बनने के टिप्स, तारीफ भी की

भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने इस युवा खिलाड़ी की तकनीक और रनों की भूख को लेकर भी बात की.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 4, 2021, 02:12 PM IST
  • जानिए तेंदुलकर ने किस युवा खिलाड़ी की सराहना की
    सचिन ने श्रेयस अय्यर के टेस्ट डेब्यू को लेकर भी की बात
जानिए तेंदुलकर ने किस युवा खिलाड़ी को दिए महान बनने के टिप्स, तारीफ भी की

 

मुंबई: भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने युवा खिलाड़ी शुभमन गिल की सराहना की. उन्होंने कहा कि शुभमन गिल के पास भारतीय टेस्ट टीम में किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने की तकनीक और तेवर हैं, लेकिन उसे अच्छी शुरुआत को बड़ी पारियों में बदलना होगा.

न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में खेले गए पहले टेस्ट में 52 रन बनाने वाले गिल मुंबई टेस्ट में भी बड़ी पारी की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन बायें हाथ के स्पिनर एजाज पटेल ने उन्हें आउट कर दिया.

ब्रिसबेन में शुभमन की पारी आई थी काम
क्या गिल के पास दक्षिण अफ्रीका में मध्यक्रम में अच्छी बल्लेबाजी करने की तकनीक है, यह पूछने पर तेंदुलकर ने कहा ,‘ जहां तक तकनीक की बात है तो अलग-अलग पिच पर अलग-अलग तरह की चुनौतियां होती हैं. मेरा मानना है कि शुभमन को फायदा है कि उसने ब्रिसबेन में 91 रन की पारी खेली है, जहां हमने टेस्ट जीता था.’

'शतक को लेकर दबाव न ले गिल'
उन्होंने कहा, ‘उसके पास कठोर और उछाल भरी पिचों पर खेलने का अनुभव है. तकनीक को लेकर कोई मसला नहीं है. उसने अच्छी शुरुआत की है, लेकिन अब इसे बड़ी पारियों में बदलने का समय आ गया है .’ तेंदुलकर ने कहा कि गिल को शतक को लेकर बहुत दबाव लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि उसके भीतर रनों की भूख है.

अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने की जरूरत
उन्होंने कहा, ‘टीम में आने के बाद यह बड़े स्कोर बनाने की भूख की बात होती है जो उसके भीतर है. उसे बस अच्छी शुरुआत को बड़ी पारियों में बदलना है और इसके लिए एकाग्रता नहीं खोनी है. कानपुर और मुंबई दोनों टेस्ट में वह अच्छी गेंद पर आउट हुआ. वह सीखने की प्रक्रिया में है और सीख रहा है.’

श्रेयस अय्यर की भी तारीफ की
उन्होंने पदार्पण टेस्ट में शतक जमाने वाले श्रेयस अय्यर की तारीफ करते हुए कहा, ‘उसने मौके का पूरा फायदा उठाया. एक समय तक स्कोर अधिक नहीं था, जिसके बाद उसने यादगार पारी खेली और भारत को जीत के लगभग करीब पहुंचा दिया. दोनों पारियां अहम थी.’

उन्होंने कहा, ‘टेस्ट खेलने को लेकर बेचैनी होगी, लेकिन वह काफी समय से टी20 क्रिकेट खेल रहा है, जिससे दबाव कम हो गया होगा और वह अपना स्वाभाविक खेल दिखा सका.’ 

यह भी पढ़िए: Ajaj Patel ने 10 विकेट झटक Anil Kumble समेत इन दिग्गजों का तोड़ा रिकॉर्ड

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़