नई दिल्लीः विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के साथ पहलवानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल पूर्व महिला पहलवान साक्षी मलिक ने नई राह चुन ली है. उन्होंने विनेश और बजरंग पूनिया के कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद गीता फोगाट के साथ अपने अगले कदम की जानकारी दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल पूर्व महिला पहलवान साक्षी मलिक और गीता फोगाट ने सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए रेसलिंग चैंपियंस सुपर लीग की शुरुआत की घोषणा की है. रियो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी और 2010 राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता गीता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक संयुक्त बयान पोस्ट किया.


'तिरंगे से बड़ा कोई सम्मान नहीं'


उन्होंने पोस्ट में लिखा , 'हमारे गांवों और समुदायों ने हमें बड़ा किया, पूरा देश हमें चैंपियन बनाने के लिए एक साथ आया. तिरंगे के लिए लड़ने से बड़ा कोई सम्मान नहीं हो सकता है. आपके प्यार और प्रेरणा ने इसे संभव बनाया. हम अपने सार्वजनिक और निजी दोनों भागीदारों के योगदान के लिए उनके आभारी हैं, और हम विशेष रूप से सरकार की निरंतर प्रतिबद्धता और समर्थन के प्रति आभार जताते हैं.'


उन्होंने कहा, 'आपने हम पर जो भरोसा दिखाया उसके बदले यह जरूरी है कि हम अपनी खेल प्रतिभा, अनुभव, धैर्य और सफलता को खेल की सेवा में समर्पित कर दें. इसलिए हम दोनों मिलकर रेसलिंग चैंपियंस सुपर लीग शुरू करने का ऐलान करते हैं.'


अमन सहरावत ने भी किया समर्थन


पेरिस ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता अमन सहरावत भी इस नए प्रयास में शामिल हो गए हैं और उन्होंने अपना पूरा समर्थन दिया है. पिछले साल पहलवानों के विरोध प्रदर्शन में बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट के साथ प्रमुख चेहरा रहीं साक्षी ने पिछले साल दिसंबर में कुश्ती से संन्यास की घोषणा की थी.


यह भी पढ़िएः Namibia vs United States: यूएसए की अच्छी शुरुआत, क्या नामीबिया जीत पाएगी ये मैच, देखें लेटेस्ट प्रेडिक्शन


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.