नई दिल्ली: भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है. इस सीरीज में सभी युवा खिलाड़ियों को मौके मिलेंगे क्योंकि ज्यादातर सीनियर खिलाड़ी टी20 सीरीज खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया रवाना हो जाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोहन गावस्कर ने की शुभमन गिल की तारीफ 


पूर्व भारतीय क्रिकेटर रोहन गावस्कर ने भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल की तारीफ करते हुए कहा है कि उन्हें अच्छे मौके मिलेंगे तो वह अपनी प्रतिभा का पूरा प्रदर्शन करेंगे.


शुभमन गिल ने अब तक 11 टेस्टों में 30.47 के औसत से 579 रन बनाये हैं. गिल ने इस ह़फ्ते काउंटी क्रिकेट में खेलते हुए ग्लेमॉर्गन के लिए पहली प्रथम-श्रेणी शतकीय पारी (119) खेली है. गावस्कर ने एक कार्यक्रम पर कहा कि उनके मित्र और पूर्व क्रिकेटर अमोल मुजुमदार जब राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में कोच थे, तब उन्होंने पहली बार शुभमन के बारे में उन्हें बताया था.


भारत के लिए हर फॉर्मेट खेलेंगे गिल- गावस्कर


गावस्कर ने कहा, "मैंने एक सुपरस्टार को देखा है. यह जरूर भारत के लिए खेलेगा. मुझे लगता है शुभमन भारत के लिए हर प्रारूप में खेलेंगे. उन्होंने सफेद गेंद क्रिकेट में अपनी प्रतिभा को दर्शाया है. लाल गेंद क्रिकेट में उनके आंकड़े काफी अच्छे हैं. उन्हें अच्छे मौके मिलेंगे तो वह इस प्रतिभा का पूरा प्रदर्शन करेंगे."


हाल ही में भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल ने काउंटी क्रिकेट में भी अपनी चमक बिखेरी है. उन्होंने मंगलवार को ग्लेमोर्गन की तरफ से खेलते हुए ससेक्स के खिलाफ 119 रन की लाजवाब शतकीय पारी खेली, जो काउंटी चैंपियनशिप डिविजन दो में उनका पहला शतक है. 


टीम इंडिया के उभरते हुए सितारे शुभमन गिल ने आज सुबह 91 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई और दूसरे दिन के आठवें ओवर में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सीन हंट पर दो रन लेकर अपने प्रथम श्रेणी करियर का 8वां शतक पूरा किया. इस 23 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज ने ऑफ स्पिनर जैक कार्सन की गेंद पर कैच आउट होने से पहले 139 गेंदें खेलीं, जिसमें 16 चौके और दो आसमानी छक्के लगाए.


ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी टीम पर भी बीमारियों का कहर, T20 WC से बाहर होने की कगार पर धाकड़ खिलाड़ी



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.