भारत के खिलाफ शतक जड़कर तेम्बा बावुमा ने बनाया ये स्पेशल रिकॉर्ड

उन्होंने अपनी यादगार पारी की बदौलत अफ्रीकी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 19, 2022, 06:22 PM IST
  • तेम्बा बावुमा ने बनाया ये स्पेशल रिकॉर्ड
  • भारत के खिलाफ जड़ा पहला शतक
भारत के खिलाफ शतक जड़कर तेम्बा बावुमा ने बनाया ये स्पेशल रिकॉर्ड

नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले एकदिवसीय मुकाबले में तेम्बा बावुमा ने शानदार शतक जड़ा. उन्होंने अपनी यादगार पारी की बदौलत अफ्रीकी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

तेम्बा बावुमा दक्षिण अफ्रीका के वनडे और टी20 टीम के कप्तान हैं. 31 साल के बावुमा नम्बर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने मैदान के हर कोने पर शॉट जमाये. ये उनके करियर का दूसरा शतक है.

बावुमा और वान डर डसन के बीच 204 रनों की साझेदारी हुई जो पांचवे विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है. साथ ही डसन ने नाबाद 129 रनों की पारी खेली जो भारत के खिलाफ 5वें विकेट के लिए दूसरा सर्वाधिक स्कोर है.

पर्ल के मैदान पर डसन ने तीसरा सर्वाधिक निजी स्कोर बनाया. उनसे आगे एबी डिविलियर्स और सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन ने 2001 में 146 और डिविलियर्स ने 2017 में 176 रन बनाए थे.

 

उनकी बल्लेबाजी के आगे रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार भी बेदम नजर आए.

ये भी पढ़ें- 'मैं बूढ़ी हो रही हूं' कहकर इस स्टार खिलाड़ी ने अचानक लिया संन्यास

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़