SRH IPL 2023 Schedule: बिना विलियमसन राजस्थान से भिड़ेगी हैदराबाद, देखें कैसी है सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम और शेड्यूल

SRH IPL 2023 Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम बड़े बदलाव के साथ उतर रही है. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अपने कप्तान और न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी केन विलियमसन को नीलामी से पहले ही रिलीज कर दिया था और अभी तक टीम के नये कप्तान के नाम का ऐलान नहीं किया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 18, 2023, 12:37 PM IST
  • अभी तक तय नहीं है सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान
  • बेहद खराब रहा था SRH का पिछला सीजन
SRH IPL 2023 Schedule: बिना विलियमसन राजस्थान से भिड़ेगी हैदराबाद, देखें कैसी है सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम और शेड्यूल

SRH IPL 2023 Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम बड़े बदलाव के साथ उतर रही है. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अपने कप्तान और न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी केन विलियमसन को नीलामी से पहले ही रिलीज कर दिया था और अभी तक टीम के नये कप्तान के नाम का ऐलान नहीं किया है. हालांकि मयंक अग्रवाल को अपने खेमे में शामिल करने के बाद हैदराबाद यह जिम्मेदारी उन्हें सौंप सकती है.

अभी तक तय नहीं है सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान

भले ही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का कप्तान तय नहीं हुआ हो लेकिन आईपीएल 2023 में उसके मैचों का शेड्यूल जरूर तय हो गया है. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को अपना पहला मुकाबला 2 अप्रैल को घरेलू स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है जिसमें वो पिछले 2 सीजन से चली आ रही नाकामी की स्ट्रीक को तोड़ना चाहेगी.

बेहद खराब रहा था SRH का पिछला सीजन

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का पिछले साल का अभियान कुछ खास नहीं रहा था और वो लीग स्टेज में 8वें पायदान पर रहकर सफर खत्म करती हुई नजर आई थी. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स, चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी की टीम के साथ ग्रुप बी में रखा गया है. आइये एक नजर सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम और आईपीएल 2023 के उसके शेड्यूल पर डाल लेते हैं.

IPL 2023 के लिये सनराइजर्स हैदराबाद का पूरा शेड्यूल

⦿ मैच 1: 2 अप्रैल - सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स, हैदराबाद (भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे)

⦿ दूसरा मैच: 7 अप्रैल - लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, लखनऊ (शाम साढ़े 7 बजे)

⦿ तीसरा मैच: 9 अप्रैल - सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स, हैदराबाद (शाम साढ़े 7 बजे)

⦿ चौथा मैच: 14 अप्रैल - कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता (शाम साढ़े सात बजे)

⦿ पांचवां मैच: 18 अप्रैल - सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस, हैदराबाद (शाम साढ़े सात बजे)

⦿ छठा मैच: 21 अप्रैल - चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई (शाम साढ़े सात बजे)

⦿ 7वां मैच: 24 अप्रैल - सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स, हैदराबाद (शाम साढ़े 7 बजे)

⦿ मैच 8: 29 अप्रैल - दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली (शाम साढ़े 7 बजे)

⦿ मैच 9: 4 मई - सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, हैदराबाद (शाम साढ़े 7 बजे)

⦿ 10वां मैच: 7 मई - राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, जयपुर (शाम साढ़े सात बजे)

⦿ 11वां मैच: 13 मई - सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, हैदराबाद (भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे)

⦿ 12वां मैच: 15 मई - गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, अहमदाबाद (शाम साढ़े सात बजे)

⦿ मैच 13: 18 मई - सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, हैदराबाद (शाम 7:30 IST)

⦿ मैच 14: 21 मई - मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई (भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे)

आईपीएल 2023 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम:

अब्दुल समद, एडेन मार्कराम, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक, हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन, आदिल रशीद, मयंक मारकंडे, विवरांत शर्मा, समर्थ व्यास, सनवीर सिंह, उपेंद्र यादव, मयंक डागर , नितीश कुमार रेड्डी, अनमोलप्रीत सिंह, अकील होसेन, अभिषेक शर्मा, मार्को जानसन, वाशिंगटन सुंदर, फजलहक फारूकी, कार्तिक त्यागी.

इसे भी पढ़ें- Gujarat Titans IPL 2023 Schedule: पहले ही मैच में दिखेगी चैम्पियन्स की जंग, देखें कैसी है गुजरात टाइटंस की पूरी टीम और शेड्यूल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़