ICC Men's T20I: सूर्यकुमार यादव सर्वश्रेष्ठ पुरुष टी20 क्रिकेटर, महिलाओं में इस खिलाड़ी का नाम शामिल

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को आईसीसी ने साल 2022 का सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर चुना है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ताहिला मैक्ग्रा को 2022 की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर का पुरस्कार मिला है.

Last Updated : Jan 25, 2023, 05:07 PM IST
ICC Men's T20I: सूर्यकुमार यादव सर्वश्रेष्ठ पुरुष टी20 क्रिकेटर, महिलाओं में इस खिलाड़ी का नाम शामिल

नई दिल्लीः टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को आईसीसी ने साल 2022 का सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर चुना है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ताहिला मैक्ग्रा को 2022 की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर का पुरस्कार मिला है. वर्ल्डकप टी20 और उसके बाद खेले गए टी20 मुकाबलों में सूर्यकुमार यादव ने शानदार प्रदर्शन किया है.

ऐसा रहा है सूर्यकुमार का प्रदर्शन
साल 2022 में सूर्यकुमार ने 31 टी20 मैच में 46.56 के औसत और 187.43 के स्ट्राइक रेट से 1164 रन बनाए थे.
वह एक साल के अंदर टी20 में एक हजार से ज्यादा रन बनाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं. इस साल उनके बल्ले से 68 छक्के निकले. सूर्यकुमार एक साल के अंदर टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बने. उन्होंने पिछले साल दो शतक और नौ अर्धशतक लगाए.

ये भी पढ़ेंः IND vs NZ 3rd ODI: कब होगी मैदान पर बुमराह की वापसी, कप्तान रोहित शर्मा ने किया खुलासा

सूर्यकुमार ऑस्ट्रेलिया में पिछले साल हुए आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप के दौरान शानदार फॉर्म में दिखे थे. टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने छह पारियों में तीन अर्धशतक और लगभग 60 की औसत से रन बनाए थे. इतना ही नहीं, इस दौरान सूर्या का स्ट्राइक रेट 189.68 का रहा था.

सूर्यकुमार ने टी20 में पहला शतक भी पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लिश जमीन पर जड़ा था. इंग्लैंड ने 216 रन का लक्ष्य दिया था. जवाब में भारतीय टीम ने 31 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद सूर्यकुमार ने एक यादगार पारी खेली थी. उन्होंने 55 गेंदों पर 117 रन बनाए थे और भारत को जीत के करीब ला दिया था. हालांकि, उनके आउट होते ही टीम इंडिया मैच हार गई थी. 

वर्ल्ड कप के तुरंत बाद जड़ा था शतक
वहीं, टी20 वर्ल्ड कप के तुरंत बाद न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 में सूर्या ने इस फॉर्मेट में अपना दूसरा अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा. टी20 वर्ल्ड कप के दौरान ही सूर्यकुमार आईसीसी टी20 मेंस बैटर रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचे. उनकी इन्हीं उपलब्धियों की वजह से आईसीसी ने उन्हें आईसीसी टी20 मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार से नवाजा है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़