T-20 Worldcup: पाकिस्तान ने घोषित की विश्वकप की टीम, स्टार खिलाड़ियों की छुट्टी और युवाओं को मौका
सीनियर खिलाड़ी शोएब मलिक, फवाद आलम और सरफराज अहमद को टीम में जगह नहीं मिली है.
नई दिल्ली: पाकिस्तान के चयनकर्ताओं ने अक्टूबर में होने जा रहे टी-20 विश्वकप के लिये 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. पाकिस्तान में कई सीनियर खिलाड़ियों की छुट्टी कर दी गई है.
सीनियर खिलाड़ी शोएब मलिक, फवाद आलम और सरफराज अहमद को टीम में जगह नहीं मिली है. फखर जमां को भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रिजर्व खिलाड़ियों में जगह दी है. शोएब मलिक और सराफराज अहमद पाकिस्तान के कप्तान भी रह चुके हैं.
पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम-
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आसिफ अली, शोएब मकसूद, आजम खान (विकेटकीपर), खुशदिल शाह, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी, हारिस राउफ, हसन अली, इमाद वसीम, मोहम्मद हसनैन.
रिजर्व खिलाड़ी- फखर जमां, शाहनवाज दहनी, उस्मान कादिर
भारत के खिलाफ पाक करेगा आगाज
पाकिस्तान की टीम 24 अक्टूबर को भारत के खिलाफ दुबई में मैच खेलेगी. पाकिस्तान ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है.
बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई पाकिस्तान टीम के यही खिलाड़ी न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ आगामी ट्वेंटी -20 सीरीज भी खेलेंगे. पाकिस्तान की न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज 25 सितंबर से लाहौर में शुरू होगी.
ये भी पढ़ें- शतक तो दूर 5 टेस्ट में 50 रन भी नहीं बना सके विराट कोहली, पिछली 53 पारियों का आंकड़ा कर देगा हैरान
इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ दो घरेलू मैच रावलपिंडी में होंगे और ये मैच 13 और 14 अक्टूबर को खेले जाएंगे. पाकिस्तान इसके बाद अपने टी20 वर्ल्ड कप के अभियान की शुरुआत करेगा.
ये भी पढ़ें- शार्दुल ठाकुर ने हमेशा के लिये बंद किये इन दो स्टार खिलाड़ियों की वापसी के दरवाजे
पाकिस्तान सुपर लीग में अच्छा प्रदर्शन करने वाले आजम खान को टी20 विश्वकप की टीम में जगह मिली है. इमाद वसीम भी टी20 में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं. इसके अलावा आसिफ अली और खुशदिल शाह को भी टी20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह मिली है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.