नई दिल्ली: Virat Kohli Last Century: भारत के कप्तान विराट कोहली लंबे समय से टेस्ट शतक को तरस रहे हैं. उनका खराब फॉर्म भी टीम इंडिया को संकट में डालता रहा है. विराट कोहली पिछले 12 टेस्ट की दोनों पारियों में कुल मिलाकर 100 रन भी नहीं बना सके हैं. इंग्लैंड के गेंदबाजों के खिलाफ वे सबसे ज्यादा विकेट गंवाते हैं. अहम बात ये है कि कोहली का क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 50 से ज्यादा का औसत है. ऐसे में बड़े स्कोर न बना पाना बहुत निराशाजनक है.
53 पारियों से नहीं लगा पाए एक भी शतक
विराट कोहली पिछली 53 पारियों से एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं. उन्होंने पिछले 45 इंटरनेशनल मैचों की 53 पारियों में 40.87 की औसत से 1921 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका व्यक्तिगत उच्च स्कोर नाबाद 94 रन का रहा. बड़ी बात ये है कि कोहली इस दौरान 19 फिफ्टी भी लगा चुके हैं लेकिन एक भी शतक नहीं है. ऐसा पहली बार हुआ कि 19 बार 50 से ज्यादा पारी खेलने के बावजूद एक भी पारी कोहली 100 के पार नहीं ले जा सके. नवंबर 2019 में उन्होंने बांग्लदेश के खिलाफ आखिरी बार 136 रन बनाए थे.
इसके बाद खेले गये 12 टेस्ट में से विराट कोहली एक टेस्ट की दोनों पारियों को मिलाकर भी 100 रन तक नहीं पहुंच सके हैं. इसके बाद एक मैच में सबसे अधिक 94 रन विराट कोहली ने मौजूदा टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट में ही बनाए हैं.
पिछले 12 टेस्ट में विराट पूरी तरह रहे नाकाम
विराट कोहली के अंतिम 12 टेस्ट के रिकॉर्ड और भी शर्मनाक हैं. इनमें से 5 टेस्ट में कोहली 50 रन तक भी नहीं पहुंच सके थे. इस दौरान विराट कोहली का सबसे बड़ा स्कोर 74 रन का रहा है. उन्होंने दिसंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में यह स्कोर बनाया था. मौजूदा सीरीज की अंतिम तीन पारियों की बात की जाए तो कोहली ने वापसी के संकेत जरूर दिए हैं. उन्होंने 55, 50 और 44 रन की पारी खेली है.
यह भी पढ़िएः शार्दुल ठाकुर ने हमेशा के लिये बंद किये इन दो स्टार खिलाड़ियों की वापसी के दरवाजे
सबसे ज्यादा बार मोईन अली ने झटका कोहली का विकेट
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली को मोईन अली ने सबसे ज्यादा 10 बार आउट किया. मोईन अली इंग्लैंड के शानदार स्पिनर माने जाते हैं. अली आईपीएल में कोहली की टीम RCB से भी खेल चुके हैं. मोईन के हमवतन जेम्स एंडरसन के भी कोहली पंसदीदा शिकार है. हैरत की बात ये है कि सबसे ज्यादा बार कोहली का विकेट झटकने वाले शीर्ष 6 गेंदबाजों की लिस्ट में 5 इंग्लैंड के गेंदबाज हैं.
मोईन अली- 10 बार
जेम्स एंडरसन- 10 बार
टिम साउदी- 10 बार
आदिल राशिद-9 बार
बेन स्टोक्स- 8 बार
ग्रीम स्वान- 8 बार
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.